Lacto Calamine Skin Balance Daily Nourishing Lotion – Oil Control
कीमत: 120 ml:₹ 198/-, 60 ml: ₹128/-, 30 ml: ₹ 75/-
घटक (Ingredients):
केओलिन क्ले (Kaolin): त्वचा की ऊपरी सतह से, आयल की अधिक मात्रा को सोख लेता है।
ज़िंक ऑक्साइड: त्वचा के रोम छिद्रों को कीटाणु तथा जीवाणु से मुख्त रखता है, और त्वचा को अंदर से साफ़ रखता है।
ग्लिसरीन : त्वचा को अंदर से पर्याप्त मात्रा में नमी देता है, साथ ही उसे सुष्क होने से भी बचाता है।
एलोवेरा: त्वचा को मुहासों से दूर रखता है, और चेहरे पर आए दाग धब्बों को हल्का करता है, साथ ही एलो वेरा में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा को अधिक समय के लिए नमी देता है।
लैक्टो केलामाइन आयल कण्ट्रोल लोशन को उपयोग करने का तरीका:
क्रीम को अपने हाथों पर ले लें, और साफ़ त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं। इसके बाद इसे ३० सेकंड तक सूखने के लिए रहने दें।
पैकेजिंग: यह एक सफ़ेद प्लास्टिक बोतल में ३ साइज में उपलब्ध है। क्रीम को बोतल से निकालते वक़्त, मात्रा का ख़ास ध्यान रखें, क्योंकि अक्सर महिलाओं को इसमें दिक्कत महसूस होती है।
खुशबू: इसकी खुशबू क्ले पैक जैसी है। अगर आप किसी भी तरह की खुशबू से एलर्जिक हैं, तो भी आप इसे इस्तेमाल करते वक़्त असहज महसूस नहीं करेंगी, क्योंकि इसकी खुशबू बेहद हल्की है।
एहसास (Feel): यह क्रीम हल्की गाढ़ी होती है, और आसानी से चेहरे पर फैल जाती है। चेहरे पर लगाने के बाद यह आपको चिपचिपी नहीं लगेगी, और चेहरे को बिल्कुल तेल रिक्त रखेगी। साथ ही यह चेहरे के टी और यू ज़ोन को पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदान करती है।
मेरा अनुभव
लैक्टो केलामाइन का यह लोशन आपको अमूमन किसी भी नज़दीकी दुकान में मिल जाएगी। मैं शुरूआती दिनों में इसे केवल व्हाइटहेड्स (whiteheads) पर लगाया करती थी। यह लोशन रात भर में उसे छोटा कर देता था। साथ ही यह चेहरे को सूखा भी नहीं होने देता है।
फिर मैं इसे सुबह के वक़्त, फेस वाश करने के बाद पूरे चेहरे पर लगाना पसंद करती हूँ, जो खुले रोम छिद्रों को बंद करने में सहायक होता है। साथ ही, हफ्ते में एक दिन, मैं इसके मोटे तह का पैक लगाती हूँ, जो चहरे को कसाव देता है। उमस के दिनों में भी यह क्रीम चेहरे को तैलिय नहीं होने देता है, और पसीना आने से रोकता है।
इस क्रीम को लगाने के पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाना न भूलें, अथवा यह सही तरह से नहीं मिल पाएगी।
मुझे क्या अच्छा लगा?
• क्योंकि इसकी शीशी छोटी है, इसे ले कर आप आसानी से यात्रा कर सकती हैं।
• इसका छोटा पैक भी काफ़ी दिनों तक चलता है।
• यह त्वचा पर मुहांसे आने से रोकता है।
• यह त्वचा की नमी बनाए रखता है।
• यह खुले रोम छिद्र को बंद करता है।
• किसी भी तरह की गंदगी की वृद्धि नहीं होने देता है।
• यह ३ साइज और २ अन्य प्रकारों में मौजूद है।
मुझे क्या अच्छा नहीं लगा?
• कुछ भी नहीं।
क्या मैं इस क्रीम को खरीदने की सलाह देती हूँ?
यह क्रीम कॉम्बिनेशन टू नार्मल स्किन वाली महिलाओं के लिए बेहद कारगर है। अगर आपकी त्वचा किसी और प्रकार की है, तो आप इसके दूसरे रूपांतर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कहाँ से खरीदूँ?
यह आपके नजदीकी किसी केमिस्ट की दुकान पर मिल जाएगी। यह फिर नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर एमेज़ोन से भी खरीद सकती हैं।
[amazon_link asins=’B00XC9J1GU,B008KH4IQM,B01D4V97LE,B0721QB9KW,B00EH9A0RI,B072N5HG1F’ template=’ProductCarousel’ store=’quizoy-21′ marketplace=’IN’ link_id=’abeda3c4-11a3-11e9-9639-3d323de10374′]
अस्वीकरण: इस समीक्षा में पेश की गयी जानकारी लेखिका के निजी अनुभव पर आधारित है। इसमें दी गयी सलाह के कारण हुए नतीजों के लिए दसबस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। अपने डॉक्टर से विचार-विमर्श कर कोई भी उत्पाद का इस्तेमाल करना श्रेष्ठ है।
प्रातिक्रिया दे