वो जमाना कब का बीत चुका है, जब लोग ताज़ी सब्जियाँ रोज़ाना लेकर आते थे और इन्हीं ताज़ी सब्जियों से ही अपना खाना तैयार करते थे। पर वो आजकल तो मानो संभव ही नहीं है, क्योंकि अब हमारे पास फ्रिज है।
आज हर एक घर में फ्रिज मौजूद है। इसकी मदद से लोग अतिरिक्त भोजन को कुछ अधिक समय तक सहेजकर रख सकते हैं। क्योंकि फ्रिज आपके भोजन के खराब होकर सड़ने की प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए धीमा कर देता है, जिससे आपका खाना अधिक समय तक ताज़ा रहे।
फल सब्जियों से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों को लोग फ्रिज में रखते हैं। आमतौर पर भारतीय महिलाओं की ये आदत होती है, कि वे एक ही वक़्त में २ से ३ दिन के लिए आटा गूँथ लेती हैं।
एक समय के भोजन के लिए जितने भी आटे की ज़रूरत है, उसका इस्तेमाल कर लेती हैं और बचे हुए गूँथे हुए आटे को फ्रिज में रख लेती हैं। लेकिन कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे भी हैं, जिन्हें हमे फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।
ऐसी एक खाद्य सामाग्री है, गूँथा हुआ आटा। आइए जानते हैं, इस लेख के जरिये कि क्यों हमे फ्रिज में गूँथा हुआ आटा नहीं रखना चाहिए।
वैसे तो आटा गूँथने के बाद फ्रिज में रखने में कोई हर्ज नहीं है, पर समस्या इसलिए आती है कि लोग उसे सही से नहीं रखते। यह जरूरी है कि आप उसे एक सील बंद डब्बे या पाउच में रखें।
दूसरी बात, 48 घंटे से ऊपर फ्रिज में मत रखिए। नहीं तो वो खराब होने लगता है।
आयुर्वेद के अनुसार आटा उतना ही गूँथिए जितना आपको उस समय जरूरत है। यानि कि उसे स्टोर मत करिए, फ्रिज में या कहीं ओर।
बासी आटे से बनी रोटी का न तो स्वाद अच्छा होता है, न ही वो रोटियाँ पौष्टिक होती हैं।
लोगों में ऐसी मान्यता होती है, कि घर में गूँथे हुए आटे तो रख कर छोड़ देने पर वो भूत एवं प्रेत जैसी बुरी और नकारात्मक शक्तियों को आपके घर की और आकर्षित करती हैं।
तंत्र विद्या की माने तो ये गूँथा हुआ आटा एक पिंड का आकार ले लेता है और अतृप्त आत्माएँ अपना भरण पोषण करने के लिए इसकी और आकर्षित होने लगती हैं। इसकी वजह से घर और परिवार में अशांति, कलह और क्लेश की समस्या की स्थिति बनी रहती है।
लोगों का ऐसा भी मानना है, कि बासी खाद्य का भक्षण राक्षस इत्यादि ही करते हैं। अतः बासी खाने का भक्षण करने से मनुष्यों में भी तामसिक और आसुरी प्रवृत्तियाँ आने लग जाती हैं। इसीलिए, जब हम पर किसी भी तरह की कोई मजबूरी ना हो तो हमे बासी गूँथे हुए आटे के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
इस विषय पर अलग-अलग लोगों की राय एक दूसरे से मेल नहीं खाती। अगर आप धार्मिक कारणों में विश्वाश रखती हैं, तो आपको गूँथा हुआ आटा यकीनन फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।
हमारी सलाह तो यही है कि आप उतना ही आटा गूँथिए जितना आप उस समय इस्तेमाल करने वाले हैं। फिर भी अगर किसी कारण से आटा बच जाता है, तो उसे एक सील बंद डब्बे में रख फ्रिज में रखिए और अगले दिन तक उसका इस्तेमाल कर लीजिये।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
गूंथा हुआ आटा अधिक समय तक रखा रहने से उसकी पोषकता कम हो जाती है। इसलिए फ्रिज में भी अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए।
लेकिन सामान्य जनता को ये बात समझ नहीं आती हैं अतः इसे धार्मिकता से जोड़ कर बताया जाता है जिससे लोग ऐसा ना करे ।
Jitni jrurat ho utna hi atta guthna chahiye or kv ager Bach v jata hai to usme chini mila de esse dharmik or vegyanik dono trh k nuksan se bacha ja skta hai
लेकिन घर में मैडम को समझाये , महाभारत करना है ,तो समझाइये।