त्वचा की अच्छे से देखभाल करने के लिए आवश्यक होता है कि उसका सही तरीके से ध्यान रखा जाए। इसके लिए क्लींजिंग, स्क्रबिंग और मॉइश्चराइजिंग के अलावा प्रतिदिन स्किन टोनर का इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। ये हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मुख्य किरदार निभाता है। इसलिए आज हम आपको स्किन टोनर से जुड़े सारे सवालों का जवाब देंगे, जिससे आपको ये समझ में आ जाएगा कि आपके त्वचा की संपूर्ण देखभाल के लिए टोनर क्यों जरूरी है।
स्किन टोनर क्या है?

हममे से बहुत सारी महिलाओं को स्किन टोनर के बारे में पता भी नहीं होता है, तो इस्तेमाल करना तो दूर की बात है। दरअसल ये एक पानी की तरह दिखाई देने वाला प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल चेहरे को फेस वॉश से धोने के बाद या क्लींजिंग मिल्क से साफ करने के बाद और किसी भी तरह के क्रीम को लगाने से पहले किया जाता है। ये हमारी त्वचा को चमकदार और टाइट बनाने का काम करता है।
स्किन टोनर के फायदे
नियमित रूप से अगर आप स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो ये आपकी त्वचा को कई तरह की परेशानियों से बचाकर रखेगा। इसके अनेकों फायदे हैं।
- टोनर हमारी त्वचा से गंदगी को साफ कर हाइड्रेट करने का काम करता है।
- अगर आपके चेहरे पर पोर्स ज्यादा नजर आते हैं, तो प्रतिदिन दो बार टोनर के इस्तेमाल से स्किनपोर्स को टाइट करके कम किया जा सकता है।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है, फिर तो आपको टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि हमारी त्वचा से एक्सेस ऑयल को सोखने का काम करता है। ऐसे में आपको पिंपल्स की समस्या से निजात मिल जाएगी और आपकी त्वचा जवां नजर आएगी।
- रोजाना क्लींजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहता है।
- टोनर के बाद मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा में मॉइश्चराइजर की नमी ज्यादा समय तक बनी रहती है, जिससे त्वचा बेजान नहीं लगती।
स्किन टोनर का इस्तेमाल कैसे करें?
चेहरे को या तो फेसवॉश से या फिर क्लींजिंग मिल्क से अच्छे से साफ कर लें और जब चेहरा अच्छे से सूख जाए, तो एक कॉटन के टुकड़े या कॉटन बॉल पर कुछ बूंद टोनर का लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और टोनर के सूखने के बाद मॉइश्चराइजर या फिर सीरम का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि टोनर का इस्तेमाल करने के बाद त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
त्वचा के अनुसार स्किनटोनर का चुनाव कैसे करें?

- बाजारों में हर तरह के स्किन टाइप के हिसाब से अलग-अलग कंपनी के टोनर आपको मिल जाएंगे। अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो आपको ऐसे टोनर को चुनना होगा, जो मॉइश्चराइजर को सोखने में मददगार हो और त्वचा को हाइड्रेटकरे।
- अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आपको अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको केमिकल फ्री वाले स्किनटोनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी त्वचा पर सौम्य रहे। गलती से भी कठोर केमिकल वाले स्किन टोनर का इस्तेमाल ना करें।
टोनर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?
हर किसी की स्किन एक-दूसरे से अलग होती है। इसलिए हर तरह के मेकअप प्रोडक्ट या फिर स्किन केयर प्रोडक्ट को अलग-अलग टाइप के स्किन के हिसाब से बनाया जाता है। वैसे जब स्किन टोनर खरीदने की बात है तो कोशिश करें कि प्राकृतिक चीजों से तैयार किए गए टोनर ही खरीदें। ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं।
- रोज वॉटर सबसे बढ़िया स्किन टोनर के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि इससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
- वहीं त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए विटामिन ई युक्त वाला टोनर भी बढ़िया रहता है।
- त्वचा के एक्सेस ऑयल और बैक्टीरिया को हटाने के लिए टीट्री ऑयल वाला टोनर बेहतर रहता है।
- त्वचा की लालिमा और सूजन की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा युक्त टोनर अच्छा रहता है।
- एंटीएजिंग और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण के लिए प्लांट स्टेम वाले टोनर बेस्ट होते हैं।
घर पर टोनर कैसे बनाएं?
हम में से बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो ज्यादा करके होममेड चीजों पर ही ज्यादा भरोसा करना चाहते हैं, तो अगर आप भी घर पर ही टोनर बनाकर इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो उसके लिए कई चीजें हमारे घर में ही मौजूद होते हैं, जिसे आप स्किनटोनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

- गुलाबजल और विनेगर को समान मात्रा में मिलाकर स्किनटोनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लगाकर सूखने दें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।
- तुलसी के पत्ते को पानी में 5 मिनट तक उबाल लें और उस पानी को छानकर किसी बोतल में रख लें और टोनर की तरह इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको अपनी त्वचा में गजब का फर्क नजर आएगा।
- दही और खीरे के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें और 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिलाकर भी टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद सूखने पर चेहरे को पानी से साफ कर लें। ये मॉइश्चराइजर का भी काम करता है।
प्रातिक्रिया दे