बॉलीवुड की बार्बी डॉल के नाम से जानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री कैटरिना कैफ बिना मेकअप के सुन्दर दिखने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर कैटरिना अपनी मनमोहक सुन्दरता के कारण सबके दिलों पर राज़ करती हैं।
कैटरीना कैफ, एक साक्षात्कार में दिए प्रश्नों के उत्तर में, कहती हैं कि महिलाओं को अपनी उम्र के अनुसार अपनी स्किन और शरीर की सुन्दरता का ख्याल रखना चाहिए। वो मेकअप के सहारे हीं सुन्दर लगने को सिरे से नकारती हुए कहती हैं कि सुन्दर लगने के लिए सकारात्मक विचार होना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त नियमित व्यायाम और आहार में उबली सब्जियाँ, फल का ताज़ा जूस और खूब सारा पानी पीना चाहिए। कैटरिना अपनी डाइट में वीटग्रास पाउडर और अकाई बैरी जरुर लेती हैं। इसके अतिरिक्त वो अपनी स्किन की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए क्या करती हैं, आइये जाने इस लेख के माध्यम से :
• कैटरिना कैफ रोज़ सुबह ग्रीन टी का सेवन करती हैं। इससे उनकी त्वचा हानिकारक मुक्त कणों के दुष्प्रभाव से बची रहती है। ग्रीन टी सूर्य की पैराबैंगनी किरणों के प्रभाव को भी कम करने में सहायक होती है।
➡ क्यों मैं रोज़ सुबह एक कप ग्रीन टी पीती हूँ? – ग्रीन टी के फायदे
• बार्बी डॉल अपने चेहरे को फेसवाश L’Oreal Paris Hydrafresh Anti-Shine Purifying Refining Creamy Foam की सहायता से ठन्डे पानी से धोती हैं। जिससे उनकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और चेहरा खिलखिलाता हुआ नज़र आता है।
• चेहरा धोने के बाद माइश्च्राइजर का प्रयोग अवश्य करती हैं। जिससे उनकी स्किन ड्राई होने से बची रहती है। कटरीना की पसंदीदा L’Oreal Paris Hydra Fresh Anti-Ox Aqua Balm आप भी अपनी स्किन को कटरीना की तरह खुबसूरत बनाने के लिए उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करके माइश्च्राइजर को अपना सकती हैं।
• शूटिंग पर जाने से पहले बार्बी डॉल सनस्क्रीन अवश्य लगाती हैं। कैटरीना कैफ L’Oreal Paris UV Perfect Aqua Essence SPF 50 आप भी बार्बी डॉल की तरह अपनी स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करके सनस्क्रीन का प्रयोग कर सकतीं हैं।
• कैटरिना कैफ फिल्म की शूटिंग के लिए अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले मलमल के कपड़े में बर्फ के क्यूब्स को लपेट कर चेहरे को रब करती हैं। ऐसा करने से स्किन की नमी बरकरार रहती है। इसके बाद मेकअप के दौरान चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से परहेज करती हैं। उन्हें मेकअप के नाम पर माइश्च्राइजर, सनस्क्रीन लोशन, आई लाइनर और लिप बाम लगाना पसंद है।
• कैटरिना अपनी आँखों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए L’Oreal Paris Superliner Black Lacquer का प्रयोग करती हैं। आप भी इस लिंक का प्रयोग करके कैटरीना की तरह अपनी आँखों की सुन्दरता बढ़ा सकती हैं।
➡ समय कम है और मेकअप करना है? तो आई मेकअप करिए – फटाफट सुंदर दिखने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं। सीखिये सिम्पल आई मेकअप ट्रिक्स बॉलीवुड की अदाकाराओं से।
• बॉलीवुड की बार्बी डॉल अपनी होंठों को नर्म गुलाबी बनाए रखने के लिए L’Oreal Paris Tint Caresse – B07 Lily Blossom लिप बाम लगाना नहीं भूलती हैं
आप भी कैटरिना की तरह साधारण और मनमोहक मेकअप करने के लिए इस लेख में दिए सौन्दर्य प्रसाधनों के लिंक पर क्लिक करके उसे प्राप्त कर सकतीं हैं और अपने चेहरे की ताजगी को ताउम्र बरकरार रख सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…