“टशन” फिल्म देखने वालों को बर्थडे गर्ल करीना कपूर की ज़ीरो साइज़ खूबसूरती तो याद ही होगी। इसके साथ ही “जब वी मेट” में करीना का बेलौस* अभिनय और बिना मेकअप वाला लुक भी सबने पसंद किया था।
कुल मिलाकर, हमारे जहन में करीना कपूर की जो छवि उभर कर आती है, उसमें न केवल उनके नो-मेकअप लुक का हाथ है, बल्कि उनके रेशमी और चमकदार बाल भी एक अहम रोल प्ले करते हैं।
*बेलौस शब्द का अर्थ : खरा या सच्चा, बेपरवाह
पर क्या आप यह जानते हैं कि करीना कपूर की रेशमी ज़ुल्फों का कारण है इस तेल की चंपी?
ऐसा कौनसा तेल लगाती हैं करीना अपने बालों में?
अब करीना कपूर के चमकदार और रेशमी बालों का राज सस्पेंस नहीं रह गया है। दरअसल करीना अपने बालों की देखभाल और विशेषकर मालिश के लिए, एक नहीं बल्कि कई सारे तेलों का एक मिश्रण बनाकर नियमित रूप से अपने बालों की चंपी करती हैं।
करीना इन तेलों का एक मिश्रण बनाती हैं:
- जैतून का तेल (Olive Oil)
- अरंडी का तेल (Castor Oil)
- नारियल का तेल
- बादाम का तेल
यह सभी तेल आपके बालों के लिए अत्यधिक गुणकारी हैं। क्योंकि हरेक तेल अलग-अलग फायदे देता है, इसलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार तेलों को चुन उनका मिश्रण बनाकर लगाईए। आप चाहें तो ऊपर दिये लिंक्स पर क्लिक कर हरेक तेल के फ़ायदों के विषय में अधिक जानकारी ले सकती हैं।
करीना इस मिश्रण को ले महीने में कम से कम एक बार अपने बालों की हल्की-हल्की मालिश करती हैं।
कुछ घंटों बाद, करीना Kerastase Shampoo (केरास्टेस शेम्पू) से अपने बालों को धो लेती हैं।
➡ हफ्ते में कितनी बार बालों में तेल लगाना चाहिए?
:arrow: हफ्ते में हमें कितनी बार शैम्पू करना चाहिए ?
बालों के लिए मालिश कितनी ज़रूरी?
केवल करीना ही नहीं, कई सेलेब्रिटीएस ने अपने बालों की तेल मालिश करने के कारण बताते हुए कहा है:
1. “नियमित रूप से ऑलिव ऑयल की मालिश करने से बालों की जड़ों में रक्त का संचार सही रहता है”, जिससे बालों में रूखापन नहीं आता है।
2. दीपिका पादुकोण बालों में नारियल तेल लगाने की हिमायती हैं। प्रदूषण से बालों पर जो बुरा असर पड़ता है, उसके लिए दीपिका नारियल तेल से बालों की मालिश करने की सलाह देती हैं।
3. अरंडी के तेल में विटामिन ई, ओमेगा-9 और प्रोटीन समेत कई गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं। यह बालों को नमी प्रदान करता है, और इस तेल के नियमित इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
4. तेल की मालिश करने से सिर की थकी हुई नसों को आराम मिलता है जिससे तनाव में कमी आती है।
5. प्रदूषण और धूल-मिट्टी से होने वाले नुकसान के प्रभाव को ऑलिव ऑयल की मालिश से कम किया जा सकता है।
6. इस तेल की मालिश से बालों में मजबूती आती है और उनका टूटना कम होता है।
7. बालों में स्टाइलिंग करने के लिए कैमिकल और इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल होता है, इनके दुष्प्रभाव को भी इस मालिश से कम किया जाता है।
जैतून के तेल (ऑलिव ऑयल) के फायदे:
करीना को अपने सिर कि मालिश के लिए ऑलिव ऑयल अच्छा लगता है क्यूंकि:
1. ऑलिव आयल में एंटीबायोटिक्स के गुण होते हैं जिनके कारण सिर की मालिश से बाल मजबूत और मुलायम हो जाते हैं।
2. अच्छे ऑलिव ऑयल में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण यह बालों की आम समस्याओं को भी हल कर सकता है। इनमें रूसी, खुजली, बालों का झड़ना जैसी परेशानियाँ शामिल हैं।
3. इसी के साथ खुजली और फंगस जैसे इन्फेक्शन जूं, स्क्ल्प की स्किन उतरना आदि परेशानियों को जन्म देते हैं, जिन्हें ऑलिव ऑयल की मालिश से दूर किया जा सकता है।
4. बालों को लंबा होने के लिए मजबूत क्यूटिकल्स की ज़रूरत होती है और यह ऑलिव ऑयल की मालिश से संभव है।
5. नियमित ऑलिव ऑयल की मालिश से सिर की शिराओं में ब्लड सर्क्युलेशन ठीक बना रहता है जिससे उसका पी एच लेवेल का स्तर भी सही बना रहता है।
➡कलौंजी का तेल देगा आपको सर पर फिर से लहलहाती फसल
➡सरसों के तेल में छिपे हैं यह ब्यूटी सीक्रेट्स
आपको क्या करना चाहिए?
सेलेब्रिटीस से हम काफी-कुछ सीख सकते हैं। करीना कपूर हम सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। एक की बजाय कई तेलों को मिक्स करके बालों में लगाने की उनकी सलाह बहुत ही सूझ-बूझ वाली है।
लेकिन मेरी राय यह है कि आप अपने बालों में लगाने के लिए जिन तेलों का मिश्रण बनाएँ, वो हूबहू करीना से कॉपी न करें। बल्कि यह पता लगाईए कि आपके बालों में क्या कमियाँ और क्या खूबियाँ हैं।
बालों के लिए उपयोगी कई सारे तेलों के विषय में थोड़ा ज्ञान अर्जन करिए और अपने बालों की जरूरत के अनुसार अपना स्वयं का एक पर्फेक्ट हैयर ऑइल मिक्स तैयार करिए। फिर देखिये, आपके बाल कैसे नहीं दिखते स्वस्थ और सुंदर!
प्रातिक्रिया दे