क्या आप भी उन दिनों को याद करते है जब आपके बाल घने ओर लंबे थे ? पर अब बाल झड़ने की वजह से वह दिन सिर्फ एक मीठी याद बनके रह गए है?
क्या अब भी बाजार में उपलब्ध बाल बढ़ाने का दावा करने वाले तेल और औषधियों को इस्तेमाल करके थक गये है ? तो हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा रामबाण इलाज जो आपके सिर की बंजर जमीन पर लहलहाती फसल वापस लेकर आएगा । कलौंजी का तेल एक ऐसा अचूक उपाय है जो आपको निश्चित रूप से ही फायदा पहुचायेगा।
हम बात कर रहे है कलौंजी के तेल की – कलौंजी एक काले रंग का बीज है जो अनेक गुणों से भरपूर है। कलौंजी के बीज छोटे, गोल ओर काले रंग के होते है जिनमे कैल्शियम, अनेक मिनरल्स और विटामिन्स की मात्रा भरपूर होती है । इसी वजह से कलौंजी का उपयोग बहुत सारे रोगों को दूर भगाने के लिए किया जाता है। ऐसे तो कलौंजी मुख्यत एक खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल की जाती है लेकिन इसके अनेक लाभ भी है।
कलौंजी का तेल कैसे बनाया जाए ?
यूँ तो कलौंजी का तेल बाजार में भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन जो लोग घर मे कलौंजी का तेल बनाना चाहते है तो इस विधि का पालन करें:
कलोंजी को अगर पीस कर पानी के साथ गरम किया जाता है तो उसका तेल अपने आप ही ऊपर आने लगता है।
- कलौंजी – 50 ग्राम पिसी हुई
- पानी – २ ½ लीटर
कलौंजी को पानी मे मिला दे और अब इसे गैस पर रख कर गरम करे। इसे अच्छी तरह उबलने के लिए छोड़ दे। यह मिश्रण तब तक गर्म करें जब तक कि पानी 1 लीटर न रह जाये।
जैसे ही यह ठंडा होगा, आपको ऊपर तेल नजर आने लगेगा। अब चम्मच की मदद से इसे निकाल ले। इसे निकालने के बाद भी तेल में पानी दिखाई दे तो वापस चम्मच से अलग करे और फिर छानकर एक बोटल में भरकर रख ले।
आपको इतना झंझट करने की इच्छा नहीं है, तो आप आसानी से अमेज़न.कॉम से यह तेल खरीद सकते हैं।
उपयोग विधि
कलौंजी का तेल तो तैयार हो चुका है अब बारी है इसे लगाने की । सबसे पहले तो अपने सिर पर 20 मिनट तक निम्बू की मसाज करें और इसके पश्चात अपना सिर धो ले। बाल धोकर सुखाने के बाद इसपर कलौंजी के तेल की मालिश करे । आपको एक सप्ताह के अंदर ही इसका परिणाम दिखने लगे जाएगा ।
अगर मास्क के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है तो ओलिव आयल को कलौंजी के तेल में मिलाये ओर उसमे थोड़ा मेहंदी पाउडर मिलाकर हल्का सा गरम कर ले। अब इसे अपने बालों पर थोड़ी देर रहने देने के बाद धो ले आपको इससे गंजेपन से राहत मिलेगी।
Kaloji Ka oil
Din me kitni baar lagaye