हर ब्लाउज़ नेकलाइन की अपनी विशेषता, अपनी सुंदरता होती है। क्योंकि गले में डाला हार और ब्लाउज़ के गले का डिजाइन एक दूसरे के इतने समीप होते हैं, यह स्वाभाविक बात है कि यह एक दूसरे के लूक और गेट अप पर असर डालेंगे। आज हम चर्चा करेंगे अलग-अलग तरह के ब्लाउज़ के गले के डिज़ाइनों की और उनके साथ जँचने वाले नेकलेस और अन्य जुलरी आइटम पर।
1. बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज काफी आकर्षक दिखाई देते हैं। ऐसे ब्लाउज पर आप अगर कोई नेकलेस ना पहनें और सिर्फ हैवी इयर रिंग्स, और बाकी अपनी पसंद के हिसाब से गहनों का प्रयोग करें, तो भी आप अच्छी दिखेंगी। जैसे कि इस ऊपर वाली तस्वीर में दिखाया गया है। अगर नेकलेस पहनना चाहती हैं तो गले में शार्ट लेंथ नेकलेस पहनिए जो आपकी नेकलाइन से थोड़ा ऊपर हो।
2. नार्मल राउंड नैक ब्लाउज
अगर आपके ब्लाउज का गला ज्यादा डीप ना हो मतलब नार्मल लेंथ का हो तो आपके ऊपर चोकर या मीडियम लेंथ का कोई भी नेकलेस अच्छा लगेगा। आप किसी भी लेंथ का पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं। कानों में आप टॉप्स, झुमके, बालियाँ कुछ भी पहन सकती हैं अगर वह आपके नेकलेस के साथ मैच करें। आप पेंडेंट के साथ या बिना पेंडेंट के, किसी भी तरह के नेकलेस का प्रयोग कर सकती हैं। आप हैवी गोल्ड ज्वेलरी पहनकर भी खूबसूरत दिखेंगी।
ये जरूरी नहीं है कि आपका नेकलेस हैवी डिजाईन वाला हो। आप हल्के-फुल्के, कम वजन वाले नेकलेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कानों में भी लाइट वेट या हैवी दोनों तरह के इयर रिंग्स पहन सकती हैं। इसी तरह चूड़ियों, कंगन, पायल, रिंग और बाकी गहने भी आप अपनी पसंद और अवसर के अनुसार पहन सकती हैं।
3. बड़े गले का ब्लाउज
जब आप डीप नेक मतलब बड़े गले के ब्लाउज का चयन करें, तब आपके लिए चौकोर आकार यानि स्क्वायर शेप के नेकलाइन वाला ब्लाउज ज्यादा अच्छा रहेगा। वैसे कुछ महिलायें वी शेप में भी बड़े गले का ब्लाउज बनवाती हैं, लेकिन यह तब अच्छा लगता है जब आपका फिगर एकदम सुडौल हो।
ज्यादातर बड़े गले के ब्लाउज में वेल्वेट और सिल्क फैब्रिक का चलन है। अक्सर पार्टी वियर के तौर पर महिलायें सॉलिड पैटर्न की साड़ी के साथ हैवी वर्क वाले बड़े गले के ब्लाउज को पहनती हैं। जब आप बड़े गले का ब्लाउज पहनती हैं, तब भारी नेकलेस ज्यादा अच्छा लगता है। अगर ब्लाउज पर बहुत हैवी वर्क है तो आप अगर नेकलेस ना भी पहनें तो भी आपका ब्लाउज आकर्षक लगेगा। अगर आपके ब्लाउज का गला बहुत ज्यादा बड़ा है तो आपको नेकलेस जरूर पहनना चाहिए। हैवी, आकर्षक नेकलेस पहनने से लोगों का ध्यान आपके क्लीवेज पर जाने की बजाय आपके नेकलेस की तरफ आकर्षित होगा। ऐसा करने से आप ज्यादा शालीन दिखेंगी।
4. स्ट्रैपलेस ब्लाउज
आपने अक्सर अभिनेत्रियों और मॉडल्स को स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहने हुए देखा होगा। अगर आप बहुत ज्यादा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। जब आप स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनती हैं तब गले से चिपका हुआ भारी नेकलेस ज्यादा अच्छा लगता है। इसके साथ मैचिंग ईयर रिंग्स पहन सकती हैं।
5. वी नैक ब्लाउज
आप वी नेक ब्लाउज के साथ ऐसे छोटे नेकलेस का प्रयोग करें जिसमें एक पेंडेंट भी लटका हो। अगर आप स्लिम फिगर की हैं तो ऐसा नेकलेस काफी खूबसूरत दिखेगा। इसके अलावा आप ऐसे लम्बे नेकलेस का भी प्रयोग कर सकती हैं जिसमें कोई पेंडेंट नहीं हो और जो एक तरह से आपके ब्लाउज का ही हिस्सा लगे।
6. स्क्वायर नैक ब्लाउज
अगर आप स्कवेर नेक वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो आपके लिए कोई आकर्षक चौकोर नेकलेस ही सबसे सही साबित होगा। इस नेकलेस के साथ आप अपनी समझ के हिसाब से मैचिंग इयर रिंग्स, हेयर एक्सेसरी, ब्रेसलेट और बाकी ज्वेलरी चुन सकती हैं।
7. बंद गले के ब्लाउज़ के लिए ज्वेलरी
बंद गले के ब्लाउज़ पर अगर हैवी कारीगरी न की गई हो तो आपको उसके संग एक नेकलेस पहनने की आवश्यकता है। अगर आप एक सिम्पल हाइ नेक ब्लाउज़ पहन रही हैं तो उसके संग एक डिज़ाइनर नेकलेस पहन लें।
8. ब्लाउज के हर तरह के नैकलाइन के साथ चलने वाली ज्वेलरी
वैसे आपके ब्लाउज का नेकलाइन चाहे जैसा भी हो, आप आसानी से किसी भी बढ़िया कारीगरी वाले आकर्षक लम्बे नेकलेस को पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। यह वी शेप, राउंड शेप, बोट शेप, या अन्य किसी भी तरह के नेकलाइन के साथ अच्छा ही दिखेगा। आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नेकलेस आपके ब्लाउज के नेकलाइन से आधे से एक इंच तक ऊपर हो या फिर कम-से-कम कुछ इंच नीचे तक लटका हुआ हो।
अगर बिना पेंडेंट का लॉन्ग नैकलेस पहनती हैं तो इसके हर तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज से मैच कर जाने की ज्यादा संभावना बनती है। नेकलेस का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें जिन बीड्स या स्टोन्स का प्रयोग हुआ हो, उनका रंग आपके साड़ी ब्लाउज के साथ ठीक लग रहा हो। इसके साथ-साथ नेकलेस में इस्तेमाल हुए मेटल का कलर भी मैचिंग या कंट्रास्ट में होना चाहिए।
Neetu
फोटो के साथ समझा या जाये तो अधिक अच्छा होगा