हमारे देश में गरमी अत्यधिक पड़ती है। ऐसे में हमारी त्वचा की तरह, हमारे बाल भी इस गरमी से परेशान हो जाते हैं। जैसे फूल-पौधे गर्मियों में मुरझा जाते हैं, वैसा ही कुछ हाल हमारे बालों का भी हो जाता है। इसी समस्या का एक हल सुझा रहे हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब।
गरमी में बालों में पसीना भी आता है, जिससे होती है चिपचिपाहट। और उस वजह से होती है सर में खुजली भी। इन सभी समस्याओं से आपको बचाएगा यह छोटा सा घरेलू नुस्खा। बस विडियो प्ले करिए और देखिये।
है न बिलकुल ही सिम्पल तरीका? जेठ का महिना आने ही वाला है और तापमान ऑलरेडी बढ़ने लगा है। जावेद हबीब साहब के बताए इस नुस्खे को अपनाइए और इन गर्मियों में रखिए अपने बालों को स्वस्थ और तरोताजा।
Manta
Nice sir