आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोग खुद के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते, ऐसे में घर की साफ सफाई के लिए वक्त कैसे निकाल पाएंगे ये समझना मुश्किल नहीं। तो आज हम आपको साफ सफाई के लिए हाइड्रोजन परोक्साइड के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बातें बता रहें हैं जो आपके मुश्किल से भी मुश्किल काम को आसान बना देगा।
चमक जाएंगे फर्श और टाइल्स
हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल से आप अपने घर के फर्श को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको एक या दो मग पानी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा का घोल तैयार करना होगा। फिर फर्श पर इस घोल का छिड़काव कर दीजिए। कुछ देर तक इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद फिर फर्श को साफ कर लीजिए। अक्सर बाथरूम में लगे टाइल्स पर बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती है। टाइल्स या मार्बल धीरे धीरे काले पड़ जाते हैं। इस गंदगी को भी आप इस घोल की मदद से बिल्कुल नया बना सकते हैं। टाइल्स और फर्श की सफाई के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड और सिरके के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
किचन से नहीं आएगी बदबू
किचन का सिंक बहुत ज्यादा गंदा होता है। अक्सर उसमें दाग पड़ जाते हैं और बदबू भी आती है। ऐसे में आप सिंक को हाइड्रोजन पेरोक्साइड से घिस दें। ऐसा करने से ना सिर्फ उसमें मौजूद सारे दाग मिट जाएंगे बल्कि बदबू भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। आप किचन में मौजूद दूसरे सामानों को भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल से स्वच्छ बना सकते हैं। दरअसल लकड़ी के कटिंग बोर्ड या स्पॉन्ज स्क्रब पर कीटाणु भी जम जाते हैं। अगर इन्हें हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ किया गया तो ना सिर्फ ये चमक उठेंगे बल्कि कीटाणु मुक्त भी हो जाएंगे।
फ्रिज को चमकाएं
घर में मौजूद फ्रिज से बदबू आना तो कमोबेश हर घर की कहानी है लेकिन ऐसा चाहता कोई नहीं है। फ्रिज हमेशा चमकता रहे और उसमें से कभी बदबू ना आए, इसके लिए उसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें।
टॉयलेट की सफाई
टॉयलेट सीट पर या फिर कमोड में पीले दाग बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इसलिए हमारी सलाह है कि टॉयलेट सीट और कमोड की सफाई हाइड्रोजन पेरोक्साइड से करें। ऐसा करने से दाग तो मिटेंगे ही, साथ ही उससे बदबू भी नहीं आएगी और पेरोक्साइड वहां मौजूद सारे कीटाणुओं का भी नाश कर देगा।
जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाएंगे
कपड़ों की सफाई में भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कपड़ों से दाग निकालने के लिए बेस्ट उपाय साबित होता है। इसके इस्तेमाल से तेल, हल्दी, रंग, रेड वाइन या खून के दब्बे भी आसानी से निकल जाते हैं। खासबात है कि इससे कपड़े रंग भी नहीं छोड़ते। इसके लिए आपको गुनगुने पानी में दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाना है। फिर उस घोल को दाग वाली जगह पर लगा दें। कुछ देर छोड़ने के बाद कपड़े को डिटर्जेंट से धो लें। आप देखेंगे कि दाग बिल्कुल गायब हो चुके हैं।
बगीचों से भगाएं कीड़े-मकोड़े
बगीचों में लगे पेड़ पौधे कीड़े मकोड़ों को कुछ ज्यादा ही भाते हैं। हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल से इन कीड़े मकोड़ों से भी निजात पाई जा सकती है। इसके लिए आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड और सिरके का घोल तैयार करना होगा। फिर इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भर लीजिए और फिर पौधों के पत्तों से लेकर जड़ों तक इसका स्प्रे कीजिए। इससे पौधों में मौजूद कीड़े मर जाएंगे साथ ही फिर से उसपर कभी कीड़ें नहीं लगेंगे। इस घोल का इस्तेमाल आप बाथरूम या किचन से भी कीड़े भगाने के लिए कर सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे