हाथों की सुंदरता बढ़ाने में नाखूनों का बहुत बड़ा योगदान है। हर महिला चाहती है कि चेहरे की तरह उसके हाथ भी बहुत खूबसूरत दिखे। इसके लिए महिलाएं अक्सर नेल्स में नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं। जिसके जरिए हाथ बहुत सुंदर भी दिखते हैं। लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो नेल पॉलिश नाखूनों पर बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं लगी रहनी चाहिए। इससे नाखूनों के कुपोषित होने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए नेल पॉलिश को 2 से 3 दिनों में रिमूव कर देना चाहिए।
परंतु समस्या तब आती है जब नेल पॉलिश रिमूवर ना हो या खत्म हो गया हो, तब नेल पॉलिश को कैसे छुड़ाया जाए? तो आज मैं आपको घर पर इस्तेमाल की जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रही हूं, जिसके जरिए आसानी से आप नेल पॉलिश को रिमूव कर सकतीं हैं।
हैंड सैनिटाइजर

कोरोना पीरियड से ही घर-घर में हैंड सैनिटाइजर जरूर मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल आप नेल पॉलिश को रिमूव करने में भी कर सकतीं हैं। इसके लिए कॉटन बॉल पर हैंड सैनिटाइजर को स्प्रे करें। फिर उस कॉटन बॉल को नाखूनों पर तब तक मले जब तक नेलपेंट ना निकल जाए।
टूथपेस्ट
वैसे तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतो को साफ करने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आपका नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो गया है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल नाखूनों से नेल पॉलिश को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। क्योंकि टूथपेस्ट में एथिल एसीटेट मौजूद होता है। जिससे नेल पॉलिश को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए टूथपेस्ट को नाखून पर लगाकर किसी पुराने टूथ ब्रश की सहायता से कुछ देर रगड़े। नेल पॉलिश छूट जाएगी।
डिओडरेंट
नेल पॉलिश को मिटाने के लिए सबसे पहले डिओडरेंट को नाखूनों पर स्प्रे करें। फिर कॉटन बॉल से रगड़ते हुए पोंछ दें। बस थोड़े से प्रयास के बाद नेल पॉलिश रिमूव हो जाएगी।
हेयर स्प्रे
नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए हेयर स्प्रे भी बहुत अच्छा विकल्प है। हेयर स्प्रे में मौजूद रबिंग एल्कोहल के जरिए नेल पेंट को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए नाखूनों पर थोड़ा सा स्प्रे करने के बाद, इसे तुरंत ही पोंछ देना है। ध्यान रहे आपको स्प्रे करने के बाद, तुरंत कॉटन पैड् से साफ करना होगा। अन्यथा कॉटन पैड् आपके नाखूनों पर चिपक सकता है।
टॉप कोट

नेल पॉलिश को छुड़ाने के लिए भी नेल पॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको नेल पॉलिश का टॉप कोट अपने नेल पर लगाना होगा और सूखने से पहले ही तुरंत किसी कॉटन पैड से पोछ देना होगा। इससे आपका पुराना लगा नेलपेंट भी छूट जाएगा।
परफ्यूम
खुद को सुगंधित करने में इस्तेमाल होने वाला परफ्यूम भी एक बहुत अच्छा नेल पॉलिश रिमूवर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक टिशु पेपर लेकर उस पर परफ्यूम को स्प्रे करना है और फिर उस टिशु पेपर को नाखून पर धीरे-धीरे रगड़ना है। कुछ देर में ही नेल पॉलिश नाखूनों से छूट जाएगी।
इस प्रकार दिए गए कुछ विकल्पों की सहायता से नेल पॉलिश रिमूवर ना होते हुए भी आप आसानी से नाखूनों से नेल पॉलिश को साफ कर सकतीं हैं।
प्रातिक्रिया दे