इससे पहले कि हम आपको जांघ की चर्बी कम करने के कुछ तरीके बताएं, उससे पहले एक जरूरी बात। हमारे शरीर में फेट (चर्बी) की कुछ मात्रा होना सामान्य बात है। औसतन एक पुरुष के शरीर में 18 से 24 प्रतिशत चर्बी होती है। जबकि महिलाओं में यह और भी अधिक: 25 से 30 प्रतिशत। वैसे तो यह चर्बी हमारे शरीर में फैली हुई होती है। पर कई बार यह चर्बी शरीर के एक हिस्से में अधिक जमा हो जाती है। आज हम केवल जांघ के हिस्सों में जमा हुई चर्बी को कम करने के विषय पर चर्चा करेंगे।
नारियल तेल के फ़ायदों के बारे में आप अवश्य अवगत होंगे। फिर भी शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नारियल का तेल फैट कम करने में सहायक होता है। नारियल का तेल लेकर अपनी जांघो पर 10 मिनट तक दिन में दो बार मालिश करें। इस तरीके में आपको धीरज रहना पड़ेगा क्योंकि नतीजा दिखने में आपको कई हफ्ते लगेंगे।
स्किपिंग या रस्सी कूद एक बहुत ही फायदेमंद ओर आसान एक्सरसाइज है। इसे करने से थाई फैट कम करने में बहुत ही लाभ होता है ।
भले ही आपको यह बहुत साधारण सा उपाय लगे, लेकिन यह एक बहुत कारगर उपाय है। हमेशा लिफ्ट के बजाए सीढियों का प्रयोग करें। ईससे आपकी जांघो पर जमी हुई चर्बी कम होगी।
कार्डियो एक्सरसाइज: थाई फैट कम करने के लिए कार्डियो व्यायाम बहुत ही अहम है। अगर आप यह किसी जिम में जाकर कर रहे हैं, तो यह ध्यान अवश्य दें कि जो भी मशीन आप इस्तेमाल करें वो अडवांस्ड न होकर सिंपल हो – जैसे ट्रेड मील, स्टेशनरी बाइक, एलिप्टिकल ट्रेनर आदि । इससे आपकी जांघो की मांशपेशियों पर कम दबाव पड़ता है और फैट भी निकल जाता है ।
योग में हर रोग का इलाज है। आपकी इस समस्या का भी हल है योग के पास। कुछ खास ऐसे आसान हैं, जिसे अगर आप नियमित रूप से करें, तो थाई फैट अवश्य ही कम होगा :
अपने खाने में शक्कर की मात्रा को कम करिए और दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए। डाइट में हमेशा लो-कार्ब डाइट लें और जिनमे ज्यादा फैट हो, ऐसे खाने से परहेज करें । पैक्ड ओर प्रोसेस्ड खाने या पेय की बजाए घर पर बना ताजा खाना और जूस पीजिए।
हमारी सलाह: सबसे बेहतरीन नतीजों के लिए आप केवल जांघ की चर्बी कम करने पर ध्यान देने की बजाय अपने पूरे शरीर के स्वास्थ पर ध्यान दें। ऊपर दिये हुए पॉइंट्स में से इन दो पर अमल कर ही आप को कमाल के नतीजे दिखेंगे: 1) दिन में सूर्य नमस्कार के 2-3 सेट करिए और 2) आहार में चीनी की मात्रा कम करिए
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…
View Comments
pat ki charbi kum karne ke upay bataiye plz