Most-Popular

घर पर प्राकृतिक शेम्पू कैसे बनाएं?

बाज़ार में मिलने वाले अधिकांश शेम्पू में  हानिकारक रसायन होते हैं। इन केमिकल्स का सीधा प्रभाव हमारे बालों और  सर की त्वचा पर पड़ता है I इसके कारण हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें मुख्यतः बालों का झड़ना, बालों में रूखापन, दोमुहें बाल होना, बालों का गिरना आदि परेशानियां सम्मिलित हैं।

घर पर बनाए हुए केमिकल- फ्री शेम्पू का इस्तेमाल कर आप इन परेशानियों से काफी हद तक बच सकते हैं। आइए, आज हम आपको घर पर प्राकृतिक शेम्पू बनाने की कुछ आसान विधियां बताते  हैं। यह शेम्पू आपके बालों और आपकी त्वचा की सुरक्षा तो करेगा ही साथ ही यह बाज़ार में मिलने वाले केमिकलयुक्त शेम्पू से काफी सस्ता  भी  होगा।

घर पर प्राकृतिक शेम्पू बनाने की विधि 

1. बैकिंग सोडा से शेम्पू बनाने की विधि

एक पैन में 1 बड़ा चम्मच बैकिंग सोडा लें। अब इसमें दो कप पानी मिलाये और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब आम शैम्पू की भांति इसे इस्तेमाल करे। बेकिंग सोड बालों से अधिक तेल व रूसी को कम कर उन्हें कोमल और चमकदार बनाता है।

क्यों करें ब्युटि पार्लर में इतना खर्च जब आप घर पर ही कर सकती हैं मैनिक्युर – सीखिये मैनिक्युर करने का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका 

2. निम्बू और खीरे से शेम्पू बनाने की विधि 

आप नींबू और खीरे की सहायता से भी घर पर प्राकृतिक शेम्पू बना सकते हैं। सर्वप्रथम शेम्पू बनाने के लिए 2 नींबू और 1 खीरा ले। खीरे को काटकर मिक्सी में बारीक़ पीस ले। अब पिसे हुए खीरे में नीम्बू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले। इस मिश्रण को आप शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ बाल ठीक से साफ होते हैं बल्कि सर को ताज़गी और ठंडक प्रदान करने में भी यह काफी मददगार है।

3. नारियल की सहायता से शेम्पू बनाने की विधि 

नारियल से शेम्पू बनाने के लिए 1/4 कप नारियल का दूध, 1/3 कप सामान्य शेम्पू, 1 बड़े चम्मच बादाम का तेल तथा 10 से 15 बूंद पसंदीदा एसेंशियल ऑइल लेकर इन्हें अच्छे से मिला लें। अब आप इस पेस्ट को शेम्पू की तरह इस्तेमाल करे। काले, घने और मुलायम बालों के लिए यह शेम्पू अत्यधिक लाभकारी है।

इस प्रकार आप विभिन्न विधियों से घर पर प्राकृतिक शेम्पू बना सकते हैं। यह प्राकृतिक शेम्पू आपके बालों को हानिकारक  केमिकल्स से बचाए रखकर आपके बालों की सुरक्षा और देखभाल करेंगे।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago