जितना हमारे चेहरे और बालों का रख रखाव ज़रूरी है, उतना ही हमारे हाथ का भी ध्यान रखना ज़रूरी है। किसी भी ब्यूटी सैलून में ना जाने हम कितने ही रुपये ख़र्चा कर देते हैं। तो आइये जानते हैं घर बैठे मैनीक्योर करने की विधि जो देगा आपको परफेक्ट सैलून फिनिश मैनीक्योर वो भी बिना किसी ख़र्चा के।
स्टेप बई स्टेप इसे फॉलो करते जाएं
स्टेप १: मैनीक्योर करने के लिए जरूरी सामान
सबसे पहले ज़रूरत के सारे सामान अपने सामने रख लें
– नेल बफर
– नेल ट्रिम्मर
– किउटिक्ल ट्रिम्मर
– कॉटन बॉल्स
– नेल पेंट रिमुवर
– नेल फाइल
– नेल पेंट
– हैंड क्रीम
– बेस कोट
– टॉप कोट
– ईयर बड्स
अगर आपके पास मैनीक्योर किट नहीं है, तो किसी भी नज़दीकी स्टोर से खरीद लें या फिर यहां क्लिक कर अमेज़न से मंगवा लें
स्टेप २: नेल पेंट रिमूव
मैनीक्योर शुरू करने से पहले अपने नेल पेंट रिमूवर की सहायता से पहले से लगा हुआ नेल पेंट हटा लें। अपने हाँथ के रिंग्स बैंगल्स या किसी भी तरह की ज्वेल्लेरी निकाल के सावधानी से रख लें।
स्टेप ३: नेल ट्रिम
नेल पेंट हटाा लेने के बाद नेल क्लिपर की सहायता से नेल्स को अपनी पसंदीदा शेप में ट्रिम कर लें। नेल्स पे ज़यादा ज़ोर लगा के ट्रिम न करें।
स्टेप ४: नेल बफ्फ़रिंग
नेल बफर की मदद से नेल को बुफ्फ कर लें इससे सरे डेड सेल्स हट जाते हैं नेल्स को ज़यादा बुफ्फ ना करें इससे नेल्स कमज़ोर हो जाते हैं
स्टेप ५: नेल सोकिंग
एक चौड़े मुहं के कटोरे में गुनगुना पानी लें। समें कुछ बूँद शैम्पू या अपने मनपसंददीदा शॉवर जेल की डाल लें।और इसमें ५-१० मिनट तक हाँथ को डुबाए रखें। ऐसा करने से हमारे नाखूनों में जमा सारा मेल निकल बाहर आता है। इससे आपकी उँगलियों की छल्लियाँ (cuticles) नरम हो जाती है – तत्पश्चात, आप नेल ब्रश की सहायता से अपने नाखूनों को साफ़ कर लें।
स्टेप ६: किउटिक्ल शेपिंग
पहले किउटिक्ल क्रीम लगाएं और किउटिक्ल पुशर की मदद से अपने नेल्स को हौले-हौले पुश करें।
स्टेप ७: क्रीम लगाए
अब किसी भी प्रकार के मॉइस्चराइजर की मदद से अपने हाथों को मॉइस्चरीज़ करें – मालिश अच्छे से करें
स्टेप ८: नेल पॉलिश लगाने की विधि
सबसे पहले बेस कोट लगाएं; इससे नेल पॉलिश का रंग उभर के आएगा और नेल पेंट ज़यादा दिनों तक टिकेगा। बेस सूखने के बाद नेल पेंट तीन स्ट्रोक्स में लगाएं।नेल पेंट सूख जाने के बाद इस पर टॉप कोट लगाएं अब नेल के किनारों को कॉटन बड्स की सहायता से साफ़ कर लें।
स्टेप ९: दोबारा मॉइस्चराइजर लगाएं
नेल पेंट सूख जाने के बाद दोबारा हाथों को अपने मनपसंद मॉइस्चराइजर से मॉइस्चरिज करें।
और हो गया आपका हैंड मैनीक्योर कुछ ही मिनटों में कम्पलीट।
टिप्स
नेल पेंट रिमूव करते वक्त अगर आपके नेल पेंट तुरंत नहीं हट रहे हैं। तो कॉटन में नेल पेंट लगा के कुछ देर नाख़ून पर रहने दें और फ़िर नेल पेंट हटाइए।
– एसीटोन वाले नेल पेंट रिमूवर को कहें ना।
– अगर आप चाहें तो गुनगुनें पानी में कुछ बूँद निम्बू का निचोड़ लें। आपको टैन हटाने में सहायता मिलेगी।
– मॉइस्चराइजर के जगह आप ऑलिव या कोकोनट आयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– धुप में निकलने से पहले सनस्क्रीन हाथों पर भी अवश्य लगाएं
प्रातिक्रिया दे