खटमल एक ऐसा जीव है, जिसका भोजन इंसानी खून है। इसके अतिरिक्त ये पशु एवं पक्षी के खून पर भी जिन्दा रह सकता है। यह उन सभी जगह पर पाया जा सकता है, जहाँ खून चूसने की संभावना हो। खटमल को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए खटमल मारने वाली दवाओं का उपयोग दो से तीन चक्र में करना आवश्यक है। क्योंकि एक मादा खटमल अपने जीवन काल में लगभग 500 अंडे देती है।
एक बार खून पीने के बाद ये छुप जाते हैं। इनके अंडे मटमैले सफ़ेद रंग के चावल के दाने के अकार के होते हैं। इसके अतिरिक्त खटमल महीनों तक बिना खून पीये छुपे रह सकते हैं। जिसके कारण इन्हें देख और ख़त्म कर पाना मुश्किल होता है। आइये जाने खटमल के काटने से खुद को कैसे बचाया जाये।
● खटमल से संक्रमित जगहों – जैसे फर्नीचर, बेड, गद्दे बिस्तर के आसपास की दीवारें आदि के सभी छिद्रों को टेप से बंद कर देना चाहिए। इसके बाद ही खटमल नाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए। जिससे खटमल के छिपने की कोई जगह न बचे।
● गद्दे और कपड़ों पर गर्म भाँप का स्प्रे करने से भी खटमल मर जाते हैं।
● घर से पशु -पक्षी को हटा देना चाहिए। वर्ना खटमल नष्ट होने की बजाय इनके खून पर जिन्दा रहेंगे और आप अपने घर से कभी खटमल को पूरी तरह से ख़त्म नहीं कर पायेंगे।
● पुदीने की पत्तियों की गंध से भी खटमल मर जाते हैं। पुदीने की पत्तियों को रोज़ बदल-बदल कर खटमल वाले स्थान पर रखने से भी खटमल मर जाते हैं।
● टी ट्री आयल के स्प्रे के प्रयोग से भी खटमल मर जाते हैं।
● डायटोमेशस पाउडर का छिड़काव खटमल प्रभावित स्थानों पर करने से ये सुखकर मर जाते हैं।
● लैवेंडर की फूल-पत्तियाँ को मसल कर या लैवेंडर परफ्यूम के स्प्रे का छिड़काव संक्रमित स्थानों पर करने से खटमल मर जाते हैं। क्योंकि लैवेंडर की सुगंध खटमल सहन नहीं कर पाते हैं।
● कलमस नामक एक कीटनाशक दवा है जिसका प्रयोग फूल-पत्तियों को नुक्सान पहुंचाने वाले कीटों को मारने के लिए किया जाता है। इसके स्प्रे का प्रयोग, फर्नीचर, दिवार के छिद्रों आदि खटमल छुपने के स्थान पर, करने से खटमल मर जाते हैं। इस दवा का छिड़काव बिस्तर पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह एक जहर होता है।
खटमल को मारने के किसी उपाय का प्रयोग हफ्ते में कम से कम तीन बार दुहराने पर ही आप खटमल के काटने से बच पायेंगे।
यह तो थे खटमल को मारने के अलग-अलग तरीके। अगर खटमल हैं, तो आप नीचे दिये नुस्खे को अपना खुद को खटमल को काटने से रोक सकते हैं।
एक भाग नीम तेल में चौथाई मात्रा पानी की मिलाकर खटमल युक्त स्थानों पर स्प्रे करने से खटमल मर जाते हैं। इसके अतिरिक्त नीम की पत्तियों को उबाल कर बचे पानी को नहाने के पानी में मिलाकर रात को सोने से पूर्व नहाने से खटमल पास नहीं आयेंगे। आप चाहें तो नीम की पत्तियों का लेप शरीर में लगाकर सो सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…