मानो या न मानो, होंठ आपके चेहरे का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। होंठ सुन्दर होने से न सिर्फ आपकी स्माइल अच्छी दिखती है, बल्कि आपकी लिपस्टिक भी जंचती है। आज हम जानेंगे कुछ अनोखे टिप्स जिनसे आप इस बदलते मौसम में अपने होठों को रसीला और नरम रख सकती हो।
शहद आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। यह त्वचा में नमी को बनाए रखता है। घर पर यह स्क्रब बनाने के लिए थोड़ा शहद लीजिए और उसमें शक्कर मिलाइए जिससे आप एक्सफोलिएट कर पाओगे। अब इस मिश्रण में एक चम्मच बादाम का तेल मिलाइए और उसे धीरे-धीरे अपने होठों पर रगड़ीये।
इससे होठों की मृत त्वचा दूर हो जाएगी और आपके होंठ नरम भी रहेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्क्रब केमिकल रहित है जिससे यदि मुहँ के भीतर भी चला जाए तो कोई हानि नहीं पहुँचाता।
अगर घर पर बनाया शहद और शक्कर का स्क्रब आपको इतना पसंद नहीं आया तो आप एक और नुस्खा अपना सकती हो। एक काफी सॉफ्ट ब्रिसल्सवाला टूथब्रश लेकर उसे अपने होठों पर गोल आकार में धीरे-धीरे रगड़ीये। इससे मृत त्वचा निकल जाएगी और ब्लड सर्कुलेशन बढेगा जिससे आपके होंठ तुरंत गुलाबी दिखने लगेंगे। टूथ ब्रश से होठों की मृत त्वचा हटाने के बाद इस पर लिप बाम लगाना ना भूलें।
पानी के सेवन से हम अपने शरीर की नमी बनाए रख सकते हैं। रूखे-सूखे होठों का एक मात्र कारण है नमी की कमी। संतुलित मात्रा में पानी पीने से आपके होंठ मुलायम और रसीले हो जाएंगे। दिन में कम से कम 6 गिलास पानी पीना अच्छा माना जाता है।
यदि आप अपने होठों के लिए लिप बाम या मॉइश्चराइजर ढूंढ रहे हो तो नारियल का तेल, शिया बटर, कोको बटर या बीसवैक्स वाला मॉश्चराइजर या लिपबाम ढूंढिए। यह सारे घटक प्राकृतिक रूप से पर्यावरण में मौजूद होते हैं। इसीलिए आपके होठों के लिए हानिकारक नहीं रहेंगे। इसके विरुद्ध ऐसे लिप प्रोडक्ट्स जिनमें मेंथॉल या कपूरहो वो कभी भी न खरीदें।
नरम होठों को और भी रसीले बनाने के लिए बीट जूस में गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण से आइस क्यूब बना लीजिए। इन आइस क्यूबस से होठों की धीरे-धीरे से मालिश कीजिए. इसे आप दिन में एक से दो बार कर सकते हो। ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे। बर्फ से मालिश करने से नमी भी बरकरार रहेगी।
होठों का प्राकृतिक रंग गुलाबी होता है। लेकिन कई बार किसी वजह से अगर आपके होंठ काले हो गए हैं, तो आप उन्हें वापस गुलाबी बना सकती हो। ऐसा करने के लिए आपको चाहिए कुछ अनारदानों का जूस। थोड़ी सी कपास लेकर अनारदानों का जूस अपने होठों पर लगाइये और हल्के से मसाज कीजिये। अनार में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे आपके होंठों का रंग हल्का और गुलाबी होगा।
आमतौर पर महिलाओं को लिपस्टिक लगाना काफी पसंद होता है। लेकिन मैट लिपस्टिक का उपयोग करने से होठों की नमी खो जाती है। अगर आप मैट लिपस्टिक का उपयोग करनेवाली हो तो उससे पहले होठों पर अच्छी तरह से मॉश्चराइजर लगा लीजिए।
होंठों को रसीला दिखाने के लिए लिपस्टिक के बाद थोड़ा-सा लिपग्लॉस लगाना ना भूलें । इससे होठों की नमी बरक़रार रहेगी और उनपर एक चमक की परत बनेगी जिससे वह ज़्यादा रसीले दिखेंगे।
उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएँगी और अगली बार सेल्फी निकालते समय आपकी ‘पाउट’ ज़्यादा अच्छी दिखेगी। यह टिप्स अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कीजिए. अगर आपके पास ऐसे कोई और नुस्खे हैं तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…