30 के बाद त्वचा मे पोषण की कमी होने लगती है, इसलिए त्वचा को उचित पोषण देने के लिए फेशियल की आवश्यकता होती है, जिससे त्वचा हाइड्रेट हो सके और उसे पर्याप्त मात्रा में नमी मिल सके। इसके साथ ही त्वचा का नेचुरल ग्लो भी बरकरार रहे। लेकिन अगर आपकी स्किन पहले से ही ग्लोइंग और सॉफ्ट हैं और आप चाहते है कि स्किन पर सर्दियों का प्रभाव बिल्कुल भी ना पड़े। तो इसके लिए आर्टिकल में बताए गए होममेड विंटर स्पेशल फेशियल टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें।
दरअसल फेशियल डेड स्किन निकालने के साथ स्किन में कसावट भी लाता है, जिसके कारण एजिंग प्रोसेस थम से जाते हैं। बस इसके लिए फेशियल स्टेप को ध्यान में रखकर बताई गई कुछ घरेलू चीजों से बने 5 प्रकार के फेशियल का इस्तेमाल इन सर्दियों में आजमा कर देखें। बेहतर परिणाम मिलेंगे।
1. टमाटर फेशियल
यदि आप अपनी स्किन का नेचुरल ग्लो मेंटेन रखना चाहती है तो आपको टोमॅटो फेशियल जरूर आजमाना चाहिए। टमाटर फेशियल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि टमाटर विटामिन ए और सी का अच्छा सोर्स होता है जिससे त्वचा का पीएच बैलेंस रहता है और त्वचा बेदाग होने के साथ ही निखरी भी नजर आती है। इसके लिए टमाटर को पीसकर प्यूरी बना लें। लगभग एक चम्मच टमैटो प्यूरी में दो चम्मच दूध मिलाकर 15 मिनट तक गर्दन से लेकर चेहरे तक का मसाज करें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। इसके बाद त्वचा को मॉस्चराइज़ जरूर कर लें।
2. एलोवेरा फेशियल
एलोवेरा की पत्तियों से एलोवेरा जेल किसी बर्तन में निकाल ले। फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दें। अब इस पेस्ट से लगभग 10 मिनट तक चेहरे की स्टेप बाय स्टेप मसाज करें। एलोवेरा जेल आपकी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए बेहद ही कारगर फेशियल है। इससे चेहरे के दाग धब्बों से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही यह त्वचा में नमी की कमी को पूरा करता है।
3. मलाई-शहद फेशियल
सर्दियों में त्वचा की चमक खो सी जाती है क्योंकि त्वचा में नमी की कमी जो हो जाती है। जिससे त्वचा की ड्राइनेस भी बढ़ जाती है। इसलिए खासकर सर्दियों के मौसम में इस फेशियल की बेहद आवश्यकता होती है। इसके लिए दो चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर फेशियल क्रीम तैयार करें और इससे चेहरे, गर्दन पर तकरीबन 10 मिनट तक मसाज करें। त्वचा की खोई हुई नमी लौटने के साथ ही त्वचा बेहद सॉफ्ट नजर आएगी।
4. शहद बादाम फेशियल
बादाम का तेल त्वचा की डेड स्किन को निकलता है और त्वचा की डेड स्किन निकल जाने से त्वचा की नीचे की नई स्किन बेहद सॉफ्ट होती है। इसलिए बादाम के तेल में थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे गर्दन से लेकर चेहरे पर फेशियल की तरह स्टेप बाय स्टेप मसाज करें। डेड स्किन निकलने के साथ ही त्वचा मुलायम हो जाएगी।
5. ग्लिसरीन गुलाब जल फेशियल
यह फेशियल बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए बस आपको ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर हथेली पर लेना है और इसके बाद इसे गालों से लेकर ठोड़ी तक सर्कुलर मोशन में फिंगर से धीरे-धीरे कुछ देर तक मसाज करना है। माथे पर सेंटर पॉइंट से लेकर मसाज करते हुए नीचे से ऊपर की तरफ लाएं। इसी प्रकार गर्दन पर भी आपको नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करना है। सर्दियों के मौसम में इस तरह से फेशियल स्टेप में ग्लिसरीन गुलाब जल को लेकर मसाज करना बेहद फायदेमंद है। ड्राइनेस बिल्कुल गायब हो जाएगी जिससे त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी।
ध्यान रखें फेशियल में इस्तेमाल किसी भी चीज से यदि आपको एलर्जी है तो उस फेशियल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
प्रातिक्रिया दे