Health

बेबी और छोटे बच्चों के लिए पाँच स्वस्थ फूड रेसिपी

आप छह महीने तक अपने बेबी को ब्रेस्टफीड करती हैं या फिर वह फॉर्मूला मिल्क पर निर्भर रहता है। छह महीने बाद जो सबसे बड़ी चुनौती होती है वह बच्चे को हैल्दी और टेस्टी फूड देने की है। ऐसा खाना जो हैल्दी हो, छह महीने से बड़े बच्चा ठीक से खा सके, उसे आराम से पच जाए और बच्चे को टेस्टी भी लगे। आइए ऐसे ही कुछ ऑपशन्स हम आपको बताते हैं –

1. दलिया

अगर आप दलिया को दाल और सब्जियों के साथ मिक्स कर के बनाते हैं तो ये कम्प्लीट मील है। बच्चा अच्छे से खा पाए इसलिए ध्यान रखें की ये बहुत गाढ़ा न हो बल्कि सूप जैसा हो।

दलिया और दाल के प्रपोर्शन में दाल ज्यादा रखें। दलिया को घी में रोस्ट करें और हींग नमक हल्दी डालकर तैयार करें। अगर आप सब्जियां डाल रहे हैं तो आलू, टमाटर, मटर, बींस, पालक जैसी चीजें काफी अच्छा ऑपशन होंगी।
टेस्ट बदलना चाहती हैं तो मीठा दलिया भी बना सकती हैं। गुड़ और घी के साथ बना मीठा दलिया आयरन का बेस्ट सोर्स है। इसे दूध के साथ थोड़ा लिक्विड कर बच्चे को खिला सकती हैं।

2. मखाना लापसी

आप घर में मखाने को ड्राय रोस्ट कर लें। चाहें तो बहुत थोड़े से घी के साथ भी इसे रोस्ट कर सकती हैं। फिर उसे पीस लें और एक एयर टाइट कंटेनर में रख दें।

आप जब चाहें इसे दूध और गुड़ के साथ मिक्स कर लपसी बनाकर बच्चे को दे सकती हैं। बाजार के किसी पैक्ड फूड से कहीं ज्यादा हैल्दी होगी ये रेसिपी। ठंड के दिनों में दूध में दो पत्ती केसर भी डाल सकती हैं जो फ्लेवर भी देगा और ठंड से बचाएगा भी।

➡ पहले छह महीनों में इन बातों का ध्यान रखेंगी ध्यान तो बेबी बनेगा सुपर स्ट्रांग

 

3. सब्जी पराठा

बच्चे अकसर सब्जियां खाने में नखरे करते हैं। आप उन्हें सब्जियां आटे में मिलाकर पराठा बनाकर खिला सकती हैं। लौकी, गिल्की, पालक, मैथी जैसी सब्जियों के पराठे हैल्दी भी होते हैं और टेस्टी भी। बच्चे को चबाने में आसानी हो इसलिए आप इस पराठे को ग्राइंडर में क्रश कर लें और उसमें एक्स्ट्रा घी या फिर दही डालकर खिला सकती हैं।

➡ हरी सब्जियां खाइये: विटामिन A का स्त्रोत, ढेर सारे फायदे

 

4. उबली सब्जियाँ (बॉइल्ड सब्जी

सब्जी को टमाटर, हल्दी और हल्के नमक के साथ बॉइल कर लें। फिर उसे मैश कर लें। बाइल करने में जितना कम हो उतना पानी डालें। फिर उस पानी को फेंके नहीं और सब्जी के साथ ही मैश करें। ऊपर से तड़का पैन में घी, जीरे और हींग का तड़का दें।

 

5. कॉर्नफ्लैक्स (Cornflakes)

बच्चे के लिए मक्का एक सुपरफूड का काम करता है। आप कॉर्नफ्लैक्स को बादाम के साथ ग्राइंडर में क्रश कर लें। इसे सूखे एयर टाइट कंटेनर में हफ्ते भर से ज्यादा स्टोर कर सकती हैं। गर्म दूध में क्रश्ड कॉर्नफ्लैक्स और गुड़ मिलाकर बच्चों को दे सकते हैं।

➡  बच्चों के लिए 25 बिलकुल नए नाम  

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago