स्वास्थ्य

हरी सब्जियां खाइये: विटामिन A का स्त्रोत, कई फायदे

हरी सब्जियां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हरी सब्जियां न केवल खाने में स्वाद लाती हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है। हरी सब्जियां जैसे पालक, बथुआ, सरसों का साग, हरा प्याज़ आदि विटामिन- A ,मिनरल्स और खनिज तत्वों से भरपूर होती हैं। हरी सब्जियों के अमूल्य फायदे इस तरह हैं।

1) वजन कम करती है हरी सब्जियां  

हरी सब्जियां जैसे बींस, पालक , हरी मटर या ब्रोकोली आदि पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है। हरी सब्जियां में विटामिन ए की पर्याप्त मात्रा में होती है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स होने के साथ साथ इन सब्जियों में फायबर भी पाया जाता है जिससे मोटापा और वजन कम करने में सहायता मिलती है।

2) कैंसर से बचने का रामबाण उपाय  

हरी पत्तेदार सब्जियां में बहुत से मिनरल्स पाए जाते हैं।  इसके अलावा इनमे पाए जाने वाले फाइबर, कैल्शियम और आयरन की मात्रा शरीर के पाचन तंत्र को सुचारु बनाये रखती है, जिससे पेट साफ़ रहता है और पेट के कैंसर से बचाव होता है।

3)अनीमिया से छुटकारा  

अनीमिया यानी खून की कमी से छुटकारा पाने के लिए भी हरी सब्जियां बहुत उपयोगी है जैसे पालक, मैथी, मूली और प्याज के पत्ते। यह सब्जियां आयरन का अच्छा स्त्रोत हैं।

➡ शरीर में आयरन की कमी से क्या बीमारियां हो सकती हैं?

4) बढ़ती उम्र की समस्याओं से बचाव

बढ़ती उम्र में शरीर कमजोर हो जाता हैं और कई तरह के रोग व समस्याएं शरीर को घेर लेती हैं। हरी सब्जियों से हड्डियां मजबूत होती हैं, हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी रोगों से भी राहत मिलती हैं। इसके अलावा हरी सब्जियों के सेवन से इस उम्र में खून के थक्के जमने की समस्या से भी मुक्ति मिलती हैं।

5) आँखों की रोशनी बढ़ती है

लगभग हर हरी सब्जी कैरोटिनोइड, जेएक्सेंथिन और लुटेइन से भरपूर होती हैं जिससे आँखों की रोशनी बढ़ती है। हरी सब्जियां आँखों की सूजन, आँखों का लाल होना, खारिश व रतौंधी जैसी समस्या से मुक्ति दिलाने में भी सहायक हैं।

6)सुंदरता बढ़ती है 

हरी पत्तियां अच्छी एंटी-ऑक्सिडेंट्स होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारते हैं जिससे चमकती और ग्लोइंग स्किन मिलती है। हरी सब्जियों के सेवन से शरीर का सही से विकास होता है, साथ ही शरीर को आवश्यक ऊर्जा मिलती है।

7) संतुलित मधुमेह

मधुमेह आजकल की सबसे बड़े रोगों में से एक है। उचित खानपान, तनाव व कसरत आदि के अलावा हरी सब्जियों में मौजूद पोटैशियम खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायक है। इसलिए इस रोग में हरी सब्जियों का सेवन अच्छे परिणाम दे सकता है।

➡ क्यों है भारत मधुमेह (डायबिटीज) / शुगर बिमारी की राजधानी?

8) रोग प्रतिरोधक क्षमता  

हरी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर का कई रोगों से बचाव होता है। इसके अलावा हरी सब्जियों को खाने से कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है और यह दिमाग को तेज़ करने में भी सहायक है।

हरी सब्जियों को गुणों का खजाना भी कहा जा सकता है। हरी सब्जियों में मौजूद विटामिन A और इनके अन्य गुण शरीर को निरोगी रखने के लिए बेहद मददगार है इसलिए इन्हें अपने आहार में अवश्य शामिल करें।

Anu Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago