हॉल्टर नेक एक ऐसा गले का स्टाइल है जिसमें गर्दन के ऊपरी हिस्से पर आपको पट्टी दिखाई देती है या उसी पट्टी से ब्लाउज़ को सहारा दिया जाता है। आमतौर पर आपको इस नेक लाइन के स्लीव लेस या बैक लेस ब्लाउज़ ज्यादा देखने को मिलेंगे लेकिन आप इन्हें लंबी आस्तीन में भी आराम से बनवा सकती हैं। और इसके लिए आज हम आपको हॉल्टर नेक ब्लाउज के कुछ स्पेशल डिजाइन दिखाने वाले हैं। जिसमें आपकी जरूरत के अनुसार आपको अपने लिए एक बेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन मिल जाएगा।
1. Sheer Net Full Sleeves Blouse Design
लंबी आस्तीन में ब्लाउज़ बनवाने के लिए यह डिज़ाइन बेहतरीन है। इस में आप अपने अनुसार गले की गहराई को नियंत्रित कर सकती हैं।
2. Collar Style Halter Neck Blouse Design
आपकी प्लेन सूती साड़ियों को स्टायलिश लूक देने के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ बनवा लीजिये।
3. Red Designer Halter Neck Blouse
इस तरह के पारंपरिक ब्लाउज़ आपकी कारीगरी वाली साड़ियों पर और प्लेन जोर्जेट साड़ियों पर बेहतरीन दिखाई देंगे। अगर आप चाहें तो इस ब्लाउज़ को नीचे की तरफ से सामान्य ब्लाउज़ का आकार दे सकती हैं।
4. Golden Halter Neck Blouse Design
लाल, काला, नारंगी और ऐसे ही चमकीले रंगो पर गोल्डन रंग का ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। और जब गोल्डन ब्लाउज़ को इस अंदाज में बनवाया जाए तब यह और भी खास हो जाता है।
5. Red And Golden Halter Neck Blouse
अगर आप नियमित रूप से या फिर खास मौकों पर साड़ी पहनती हैं तो आपके पास एक लाल और सुनहरे रंग का ब्लाउज़ जरूर होना चाहिए। इस ब्लाउज़ में आपको चारों तरफ गोटा पट्टी लगी हुई दिखाई देगी जो इसके लूक को स्पेशल बना रही है।
6. Pink Halter Neck Blouse Design
बनारसी कपड़े में यह प्रिंट शैली बहुत ही साधारण है लेकिन अगर आप उसे इस तरह का डिज़ाइन देंगी तो आप उस ब्लाउज़ को असाधारण बना सकती हैं।
7. Red Sleeveless Halter Neck Blouse Design
लाल रंग का एक और खूबसूरत हॉल्टर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के अनुसार आस्तीन भी बनवा सकती हैं।
8. Halter And Round Neck Blouse Design
इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको हॉल्टर और राउंड नेक लाइन दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
9. Keyhole Halter Neck Blouse Design
कुछ हॉल्टर ब्लाउज़ बिना आस्तीन के होते है तो कुछ लंबी आस्तीन में। लेकिन यह कोल्ड शोल्डर आस्तीन वाला ब्लाउज़ उन सब से बेहद अलग है और इसी कारण से बहुत खूबसूरत भी।
10. Embroidered Halter Neck Blouse
इस डिज़ाइन की मदद से आप अपनी किसी भी प्लेन ब्लाउज़ फ़ैब्रिक से यह डिज़ाइनर ब्लाउज़ तैयार करवा सकती हैं।
11. Brocade Golden Blouse Design
इस हॉल्टर ब्लाउज़ को बहुत ही सिम्पल तरीके से डिज़ाइन किया गया है। नॉर्मल लूक होने के कारण आप इसे पूजा-पाठ के दौरान या मंदिर जाते वक़्त भी पहन सकती हैं।
12. Polka Dot Halter Neck Blouse Design
प्रिंटेड फ़ैब्रिक से ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो आपको इस डिज़ाइन को एक बार जरूर देखना चाहिए।
13. Princess Cut Halter Neck Blouse Design
इस हॉल्टर नेक ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी, लहंगा और स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं। काले रंग के इस खूबसूरत ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपका अंदाज बेहद ही स्टायलिश होने वाला है।
14. Checks Printed Halter Neck Blouse Design
चेक्स प्रिंट में ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह आइडिया कमाल है। इसके आगे जितना अच्छा प्रिंट है उतना ही खूबसूरत पीछे का डिज़ाइन भी है।
15. Halter Neck Ruffle Sleeves Blouse Design
हॉल्टर नेक में रफल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही मनमोहक दिखाई देते हैं। खास कढ़ाई वाले ब्लाउज़ में तो आप इस डिज़ाइन को और भी बेहतरीन तरीके से बनवा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे