इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हमारे ओवर ऑल लुक के लिए ड्रेस और ज्वेलरी के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी काफी ज्यादा मायने रखता है। ऐसे में बालों को अलग-अलग स्टाइल करने के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइलिंग टूल्स की आवश्यकता पड़ती है। चाहे बालों को कर्ली बनाना हो, स्ट्रेट करना हो या वेव्स लुक देना हो, सबके लिए हेयर स्टाइलिंग टूल्स की जरूरत पड़ती है। लेकिन हममें से बहुत लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इस बारे में कम ही जानकारी होती है।
इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर ज्यादा होता है और इन सबका इस्तेमाल आप घर पर बिना किसी की मदद के कर सकती हैं।
हेयर स्ट्रेटनर
![Hair Straightener](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Hair-Straightener.jpg)
हेयर स्टाइलिंग टूल्स में हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। इसकी मदद से आप अपने बालों को स्ट्रेट लुक तो दे ही सकती हैं, साथ ही थोड़ा बीची व वेव्स लुक के लिए भी हेयर स्ट्रेटनर काफी मददगार साबित होता है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखिये कि कभी भी गीले बालों में इसका इस्तेमाल ना करें। पहले बाल को अच्छे से सूखने दें, उसके बाद ही उसमें हेयर स्ट्रेटनर चलाएं। क्योंकि अगर आप थोड़े से भी गीले बाल में इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे, साथ ही रूखे और बेजान भी दिखेंगे।
ब्लो-ड्रायर
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं आमतौर पर इसका इस्तेमाल बाल सुखाने के लिए ही करती हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल बालों को कई तरीके से स्टाइल करने के लिए कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल हमेशा बालों की जड़ से शुरू करते हुए सिरों तक जाना चाहिए। इसकी मदद से आप अपने बालों को खूबसूरत शेप और स्ट्रक्चर दे सकती हैं।
कर्लिंग आयरन
कर्लिंग आयरन हेयर स्टाइलिंग टूल की मदद से आप अपने बालों को लूज कर्ल या फिर टाइट कर्ल से लेकर कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग साइज के टॉन्ग भी मिलेंगे, जिसकी मदद से आप बालों में कई तरह के कर्ल लुक को अपना सकती हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है। इसके लिए आप अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें और फिर इसके रॉड में लपेटकर थोड़ी देर रुकें और फिर छोड़ दें।
ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल बालों की जड़ में ना करें। इसकी मदद से आपके बाल काफी बाउंसी कर्ल वाले लगेंगे। हां एक बात का ध्यान जरूर रखें कि इसका इस्तेमाल बालों में करने से पहले अच्छे से इसका टेंप्रेचर चेक कर लें। क्योंकि अगर टेम्प्रेचर कम रहेगा तो आपके कर्ल जल्दी जल्दी खुल जाएंगे, वहीं अगर तापमान ज्यादा हो जाएगा तो बाल जलने का डर भी रहता है।
करलर्स और रोलर्स
![Hair Curler](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Hair-Curler.jpg)
बालों को कर्ली बनाने के लिए रोलर्स या करलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सारी लड़कियां या महिलाएं ऐसी होती हैं, जो हमेशा अपने बालों में नए-नए स्टाइल को अपनाती रहती हैं। ऐसे में हेयर स्टाइलिंग टूल्स में ब्लो ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन के अलावा करलर्स और रोलर्स भी अपना काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसकी मदद से आप अपने बालों को बड़ी आसानी से कर्ली लुक दे सकती हैं। इसका इस्तेमाल भी आप बिना किसी की मदद के कर सकती हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और समय भी।
हेयर ब्रश
आज के समय में बाजार में आपको अलग-अलग तरह के हेयर ब्रश मिल जाएंगे, जिसकी मदद से भी आप अपने बालों को नया स्टाइल दे सकती हैं। बालों के साइज के अनुसार आपको ब्रश मिल जाएंगे। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है। हेयर ब्रश की मदद के हर रोज नया हेयरस्टाइल अपना कर आप सबकी नजरों में छा सकती हैं।
हेयर स्प्रे
अगर आप चाहती हैं कि आपने जो हेयर बनाया है वो लंबे टाइम तक खराब ना हो तो आपको हेयर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि बिना इसके इस्तेमाल के कोई भी हेयर स्टाइल जल्दी ही खराब हो जाता है और फिर ऐसे में हमारा मूड भी खराब हो जाता है। लेकिन अगर आप बालों को स्टाइल करते समय हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बाल काफी देर तक खराब नहीं होंगे।
प्रोफेशनल ब्रैड्स टूल्स
![प्रोफेशनल ब्रैड्स टूल्स](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/hair-styling-kit.jpg)
इन सबके अलावा बालों को अलग-अलग डिजाइन में बनाने के लिए Braids Tools का भी काफी बड़ा रोल होता है। किसी भी सैलून या पार्लर में अगर आप जाएंगी तो आपको हेयर स्टाइलिंग एक्सेसरीज किट देखने को जरूर मिलेगा। इस किट में आपको 8 अलग-अलग हेयर स्टाइलिंग टूल मिलेंगे, जो आपके बालों को अलग-अलग डिजाइन बनाने में काफी ज्यादा मददगार साबित होंगे। इस टूल की मदद से आप मुश्किल से मुश्किल हेयर स्टाइल को चुटकियों में बना सकती हैं।
इसमें आपको ओवल हेयर पफ अप मेकर, डोनट मैजिक बन, सेट टॉप्सी टेल पोनीटेल होल्डर इत्यादि मिल जाएंगे। तो अगर आप हर फंक्शन में अलग हेयर स्टाइल करना चाहती हैं और वो भी बिना किसी खर्चे के और आसानी से तो ये Professional Braids Tools तो आपके पास होना ही चाहिए।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
आइए उन बातों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्हें लेकर हम अकसर दुविधा में रहते हैं।
क्या इन सभी हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बालों को किसी तरह का नुकसान भी पहुंचता है?
![Hair Damage](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Hair-Damage.jpg)
वैसे तो ये सारे हेयर स्टाइलिंग टूल्स सेफ ही रहते हैं, लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल कम ही करना चाहिए। जैस् कि जब कभी भी आपको पार्टी फंक्शन इत्यादि में जाना हो तभी इसका इस्तेमाल करें। अगर आप इसका इस्तेमाल हमेशा नहीं करती हैं तो आपके बालों को ये कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स ऑनलाइन खरीदना सही है या नहीं?
किसी भी हेयरस्टाइनलिंग टूल को ऑनलाइन खरीदने में कोई परेशानी नहीं है। ये बिल्कुल सेफ होता है। उल्टा यहां आपको ज्यादा ऑप्शन और डिस्काउंट भी मिल जाएंगे, जिससे आपको अपने पसंद के अनुसार टूल्स को खरीदना आसान होगा। हां अगर इसमें कुछ खराबी दिखता है, तो उसे आप आसानी से वापस भी कर सकती हैं।
क्या इन हेयरस्टाइलिंग टूल्स को घर पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है?
बिल्कुल किया जा सकता है। ऊपर हमने आपको जितने भी टूल्स के बारे में जानकारी दी है, उन सभी का इस्तेमाल आप बिना किसी परेशानी के घर में कर सकती हैं। इन सबकी खासियत ये है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
प्रातिक्रिया दे