आजकल के प्रदूषित वातावरण के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां सामने आ रही हैं और साथ ही साथ बालों का झड़ना भी काफी आम हो गया है। प्रदूषण के अलावा और भी कई तरह के कारण हैं जिससे बालों के झड़ने की समस्या होती है। कई तरह के प्राकृतिक चीज़ें मौजूद हैं जिनसे हम बालों के झड़ने की समस्या से निजात पा सकते हैं। चलिए, आपको बताते हैं इनके बारे में।
1. कोकोनट मिल्क को हेयर ब्रश की सहायता से स्कैल्प में लगाएं। फिर बालों को तौलिये से कवर कर लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें।
2. एलोवरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।
3. 10-15 नीम की पत्तियां लें और उसे पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा करें और बालों को धो लें।
4. एक प्याज़ लें और उसका रस निकाल लें। इसमें दो चम्मच शहद और गुलाबजल मिला लें। इस मिक्सचर को स्कैल्प पर अप्लाई कर लें और तीस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
5.करी पत्ता लें और उसे हेयर आयल में डालकर उबाल लें। इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को धो लें।
6. शहद, ऑलिव ऑइल और दालचीनी को मिलाकर एक हेयर पैक बना लें। इसे हफ्ते में एक बार स्कैल्प पर अप्लाई करें।
7. धनिया पत्तों को पीस लें और उनका रस निकाल लें। रस को पानी के साथ मिक्स कर लें। हेयर ब्रश की मदद से इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैम्पू से धो लें।
8. दो- तीन नीम्बू लें और उनका रस निकाल लें। रस को छान लें और इसे गर्म पानी के साथ मिलाएं। बालों को धोने के बाद इस मिक्सचर से स्कैल्प की मसाज करें और पाँच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।
इन उपायों को अपनाइए, और देखिये कैसे 1 महीने के अंदर ही आपके झड़ते बाल कैसे झड़ना कम हो जाते हैं!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…