लंबे व काले बाल महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। यही वजह है कि बालों के रख रखाव पर महिलाओं का खास ध्यान रहता है। इससे उनकी सुंदरता और उभरती है। वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण तथा अन्य कई समस्याओं के कारण महिलाओं को रूसी (डैंड्रफ) व बालों के झड़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बालों का काला रखना भी एक कठिन चुनौती का काम होता है।
चलिए आज जानते हैं बालों को फिर से काला करने के कई सारे तरीके – वो भी सभी प्राकृतिक घटकों से।
ब्लैक टी:
ब्लैक टी के पत्तों को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा कर लें। फिर अपने स्कैल्प पर इसे लगाएं। ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज हेयर फॉलिकल को बूस्ट करतें हैं। इस विधि को हफ्ते में २ बार ज़रूर दोहराएं।
हीना पैक:
गुनगुने पानी में कॉफी डाल लें। अब उसमें जरूरत के अनुसार हीना, दही, आंवला, निंबू का रस मिला लें। इसका पैक लगाएं। यह बालों की क्वालिटी को भी अच्छा कर देगा। इसके साथ ही आपके बालों को काला भी करेगा।
काला तिल:
काले तिल को पीस लें। फिर इसका पैक लगाएं। यह आपके बाल को काला करने में मदद करेगा। इस पैक को हर हफ़्ते लगाएं, आपको ज़रूर लाभ मिलेगा।
आंवला पाउडर:
आधा लीटर पानी में २ चमच्च आंवला पाउडर डाल दें। इसे अच्छी तरह उबाल लें और फिर ठंडा होने तक रहने दें। इसमें निंबू का रस निचोड़ लें और बालों को इस पानी से हर दिन धोएं। ऐसा लगातार करने से आपके बाल काले हो जायेंगे।
घी + हेयर ऑयल:
1 किलो घी में २५० ग्राम मुलेठी डाल लें। अब इसमें एक लीटर आंवला जूस का मिला लें। अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर चढ़ा दें। इस मिश्रण से पानी का वाष्पीकरण होने दें। अब बचे हुए मिश्रण को ठंडा कर कांच के डब्बे में रखे लें और रोज़ाना शैम्पू करने से पहले लगाएं।
शैम्पू करने से कितनी देर पहले तेल लगाना चाहिए?
निंबू और नारियल के तेल का मिश्रण:
एक कटोरी में अपने बालों के अनुसार नारियल का तेल ले लें। इसमें आधा निंबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प पर लगा के मालिश करें।
तिल और अरंडी के तेल (Castor Oil) का मिश्रण:
दोनों तेल को बराबर मात्रा में ले लें। इसे अपने स्कैल्प पर लगा कर मालिश करें। यह आपके बालों को तुरंत कला करने में सहायक रहेगा।
प्याज़ और निम्बू का पेस्ट:
१ बड़े प्याज़ को पीस लें। इसमें निम्बू के रस को निचोड़ लें और अपने स्कैल्प पर हफ्ते में २-३ बार लगाएं। ४० मिनट तक रहने दें।
कड़ी पत्ते और नारियल का तेल:
कड़ी पत्ते को नारियल के तेल में डाल लें और इसे हल्का गुनगुना कर लें। अपने स्कैल्प पर लगाने के बाद फिर शैम्पू करें।
निंबू और आलमंड ऑयल का मिश्रण:
बादाम के तेल (Almond Oil) में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में रहता है। यह हेयर के नैचुरल कलर को भी रिस्टोर करता है। इसे अपने बालों पर लगाएं। यह बालों को हेल्थी और स्ट्रांग रखने में कारगर है।
Muskan shaikh
Meri age 39 hai or mere grey hair h konsa . Upaay karnaa chahiye
निष्कर्ष
बहुत अच्छी जानकारी । धन्यवाद
।
सतेंद्र ठाकुर
मेरी उम्र 36 वर्ष है और सिर के बाल दाड़ी भी सफेद हो गए हैं उन्हें प्राकृतिक कौन से तरीके से काला करे
Poonam
Thanks for sharing valuable information. I am 47 years old n my hair are grey which remedy should I apply
Ranjeeta
Very usefull remedy for hair. Thanks for sharing.
Ayisha
Hello. Meri age 32 hai grey hair ho rahe hai aur haor fall bhi bahot hai. Baal lambe nhi hote. Aur bahot patle baal hain. Regrowth hone lage aur baal kaale ho jayein aur lambe bhi hair fall na ho. Bahot kuch try kiya pr koi farak nhi hai