चेहरे की सुन्दरता का ख़ास ख्याल न रखा जाये तो उसकी रंगत में फर्क आने लगता है। बाहरी गन्दगी, धूप , धूल मिट्टी की वजह से त्वचा एकदम बेजान हो जाती है, जो चेहरे के निखार को कम करती है। ऐसे में अगर कही बहार जाना हो तो यह बेरुखा चेहरा लेकर कोई कैसे जाये।
एक उपाय यह है कि खिब पैसे खर्चा करके ब्यूटी पार्लर जाकर इसका निवारण करे या फिर घर पर ही अपनी त्वचा की देखभाल करे जिससे आपकी बेजान त्वचा में चमक भी आयेगी, फिजूलखर्ची भी नहीं होगी और त्वचा को हानिकारक केमिकल्स भी नहीं पड़ेंगे।
डेड सेल निकलने का सबसे अच्छा तरीका है स्क्रब. कोई भी फेस पैक लगाने से पहले इसे लगाया जाता है। आज हम आपको बताएंगे घर पर बने हुए प्राकृतिक स्क्रब के बारे में जो आप कभी भी बना सकती है और अपनी स्किन के हिसाब से , अपना पसंदीदा स्क्रब इस्तेमाल कर सकती है।
ऑरेंज स्क्रब सर्दियों में बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको 2 चमच्च ओट्स को दो चम्मच संतरे के रस के साथ मिलाकर पीसना होगा। बस आपका स्क्रब तैयार है। इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब कीजिये फिर बाद में कोई भी चेहरे पर लगाने वाली क्रीम लगा लें।
इस बारिश के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त स्क्रब है पापाया स्क्रब। पापाया स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिये आधा कप पपीते का गुदा , 1 चम्मच ओट्स , और एक चम्मच शक्कर। इस सब को मिलाकर स्क्रब बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाकार गोल आकार में हाथो को घुमाते जाये। 2 या 3 मिनट रहने के बाद इसे धो लें।
यह स्क्रब सिर्फ डेड सेल ही नहीं निकलता बल्कि चेहरे के कालेपन को भी दूर करता है । बस निम्बू का रस 1 चम्मच शहद और एक चम्मच शक्कर को मिला ले । अब इसे आपके चेहरे पर लगाये। नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत निखार सकता है।
ओट्स सिर्फ हमारे शरीर की लिए ही नहीं, बल्कि चेहरे के लिए भी बहुत अच्छे होते है। एक चम्मच ओट्स में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच ओलिव आयल मिलाये ।
1 चम्मच शक्कर में दो चम्मच नारियल तेल मिलाकर उसे फेस पर 60 सेकण्ड्स तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।
स्क्रब को एक हफ्ते में दो से ज़्यादा बार इस्तेमाल नही किया जाना चाहिए। स्क्रब को लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से साफ़ कर लें । कभी भी स्क्रब को ज़्यादा देर तक चेहरे पर लगाकर नहीं रखना चाहिये। कोई भी स्क्रब लगाने के बाद चेहरे पर फेस पैक या कोई भी मौइशराइज़िंग क्रीम लगाएं, ताकि जो पोर्स खुल गए है वो बन्द हो जाये।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…