खूबसूरती भला किसे पसंद नहीं है। जवां और निखरी त्वचा की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लड़कियां तो लड़कियां लड़के भी अपनी त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हर तरह के जतन करते हैं। जहां तक मेकअप की बात है तो लड़कियां मेकअप ज्यादा करती हैं और उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है कि मेकअप के लिए कौन-कौन से टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं कि वो ज्यादा देर तक बिना खराब हुए टिके रहे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फेस पैक लेकर आए हैं, जिसे मेकअप करने से पहले लगाने से ज्यादा देर तक मेकअप टिका रहेगा।
तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक

ऑयली स्किन वालों के लिए काफी परेशानी की बात हो जाती है कि, देर तक चेहरे से मेकअप खराब ना हो। ऐसे में अगर आप मेकअप करने से पहले मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक या फिर बेसन और दही का फेस पैक लगाती हैं, तो ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ये दोनों फेस पैक और कैसे करें इस्तेमाल।
मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे अपने पूरे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं और इसे पूरी तरह से सूखने दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद अगर आप मेकअप करती हैं, तो आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
बेसन और दही का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेसन और एक बड़ा चम्मच दही को मिलाकर पैक तैयार कर लें और फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सादे पानी की मदद से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद अगर आप मेकअप करती हैं, तो ज्यादा देर तक मेकअप खराब नहीं होगा।
रूखी त्वचा के लिए फेस पैक

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो उसपर मेकअप करने से पहले उसे हेल्दी बनाएं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में स्ट्रॉबेरी और मलाई को मिलाकर पैक तैयार कर लें और फिर चेहरे के साथ गर्दन पर भी अच्छे से लगाएं। इस पैक को कम से कम आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी की सहायता से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। इससे आपकी रूखी त्वचा खिल उठेगी और फिर जब आप मेकअप करेंगी तो वो जल्द खराब नहीं होंगे।
सामान्य त्वचा के लिए फेस पैक
अगर आपकी त्वचा ना तो ऑयली है ना रूखी तो इसका मतलब है कि आप सामान्य त्वचा की मालकिन हैं। इस तरह की त्वचा पर मेकअप करने से पहले 1 चम्मच कैलेमाइन पाउडर, 1 चम्मच बादाम रोगन, 2 चम्मच दूध, 1/2 चम्मच शहद और थोड़ा सा पका हुआ केला लें और अब इन सबको अच्छे से मिलाकर पैक तैयार कर लें। अब इस पैक को पूरे चेहरे के साथ गर्दन पर भी अच्छे से लगाएं और करीब आधे घंटे के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी की मदद से साफ कर लें।
इन सबके अलावा मेकअप करते समय इस बात का भी खास ख्याल रखें कि मौसम को ध्यान में रखते हुए उसके हिसाब से और अपनी त्वचा के अनुसार ही मेकअप करें।
प्रातिक्रिया दे