भारत देश की शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जो साड़ी पहनना पसंद ना करती हों। लेकिन साड़ी को पसंद करना और उसे पहनने में काफी फर्क होता है। क्योंकि बहुत सारी महिलाएं तो ऐसी होती हैं, जिन्हें साड़ी पहनना पसंद तो है, लेकिन उसको पहनने में जो परेशानी होती है उसकी वजह से वो साड़ी पहनने के कतराती हैं। वहीं जो महिलाएं कभी-कभार साड़ी पहनती हैं, उन्हें इसे पहनने में काफी वक्त लगता है और इसके बावजूद कई बार वो साड़ी को अच्छे तरीके से नहीं पहन पाती हैं।
खासकर महिलाओं को साड़ी के प्लीट्स बनाने में काफी दिक्कत आती हैं। इसलिए आज हम आपको साड़ी पहनने और उसके प्लीट्स को आसानी से बनाने का शानदार तरीका बताने जा रहा हैं, जिसे जानकर आप साड़ी को कम समय में आसानी से पहन पाएंगी और वो भी पूरे परफेक्शन के साथ। तो चलिये जानते हैं साड़ी के प्लीट्स बनाने के उस बेहतरीन तरीके को।
साड़ी पहनते वक्त सबसे पहले क्या करें?
किसी भी साड़ी को पहनते वक्त सबसे पहले अच्छे फिटिंग वाले पेटिकोट पहनें और साड़ी के आखिरी पोर्सन को दाहिने हाथ के नीचे से लेकर बाएं हाथ के नीचे तक पेटिकोट में अच्छे से टक करें। फिर पीछे से घुमाते हुए दाहिने साइड में थोड़ा आगे की ओर टक करके पीछे पूरा अच्छे से टक कर लें। इस तरह से साड़ी को एक राउंड अच्छे से पहन लें।
इस वक्त एक बात का ध्यान रखें कि नीचे आपकी साड़ी का लेंथ ना तो ज्यादा हो ना कम हो। अगर आप हील्स के साथ साड़ी पहनने वाली हैं, तो हील्स पहनकर ही साड़ी पहनें। नहीं तो बाद में साड़ी के बाहर अगर हील्स दिखेंगे तो वो काफी अजीब लगते हैं।
अब बनाएं साड़ी का पल्लू
साड़ी को एक राउंड टक करने के बाद पल्लू वाले भाग को पकड़ कर पीछे से घुमाते हुए आगे लें और फिर पल्लू के प्लीट्स को फोल्ड करके शोल्डर पर लें। अब आपको पल्लू का जितना लेंथ रखना है उतना रख लें और अब शोल्डर से अपने हाथों पर पूरे आंचल को फैलाएं और इसके बाद साड़ी के बाहर साइड वाले बॉर्डर को पकड़ कर सेम माप से प्लीट्स बनाएं। ऐसे में प्लीट्स बनाना काफी आसान हो जाता है।
अब उसे अच्छे से एक जगह करके अपने शोल्डर पर रखें और शोल्डर से थोड़ा सा पीछे ब्लाउज के साथ प्लीट्स में अच्छे से पिन लगा दें। अब फ्रंट में साड़ी के अंदर वाले बॉर्डर को अच्छे से एक बार फोल्ड करके प्लीट्स के नीचे में पिन मार दें। इससे साड़ी के प्लीट्स और बॉर्डर का लुक काफी निखर कर आएगा।
अब बनाएं नीचें के प्लीट्स
साड़ी के अंदर वाले वॉर्डर को पकड़ कर बांयी ओर से आगे ले आएं और फिर दाहिने तरफ हाथ के नीचे तक ले जाएं। इसके बाद जितनी दाहिने साइड तक गई हैं उसके आगे से प्लीट्स बनाना शुरु करें और जहां तक एक साइज में अच्छे से प्लीट्स बने उसे बनाएं और सेट करके पेटिकोट में अच्छे से टक करें।
अब जो बाएं साइड में साड़ी का बचा हुआ भाग है उसे दाहिने साइड में बचे हुए साड़ी के अंदर से हाथ डालकर बाएं साइड वाले साड़ी के बॉर्डर को पकड़ें और खींचकर दाहिने साइड में ले आएं। अब उसे अच्छे से मोड़कर दाहिने साइड में पेटिकोट में टक कर दें। इससे बाएं साइड की फिटिंग काफी खूबसूरत दिखेगी। अब दाहिने साइड में जो बचा हुआ साड़ी का भाग है, उसे भी पेटिकोट में अच्छे से टक कर दें।
अब आखिरी में सामने के प्लीट्स को एकसाथ लेकर उसमें साड़ी पिन लगा दें। अगर आप इस तरह से साड़ी पहनती हैं, तो काफी कम समय में परफेक्ट तरीके से साड़ी पहनकर आप तैयार हो जाएंगी। इस तरह से आक जो भी साड़ी पहनेंगी उसका लुक काफी आकर्षक लगेगा और आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
प्रातिक्रिया दे