कान का दर्द कभी कभी अत्यधिक तकलीफदेह होता है और तब यह और भी बड़ी समस्या बन जाता है जब कि हम डॉक्टर के पास न जा सकें । धूल ,मिट्टी आदि के कान में जाने से, कान में फंगस लगने से या सर्दी जुकाम आदि कारणों से कान में दर्द होता है।
आइये जानते हैं कान दर्द के कुछ घरेलू और रामबाण इलाज:
1. तुलसी के पत्तों को पीसकर उसका रस कान में डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
2. तेल में मेथी के दानों को डाले और तेल को कुछ देर के लिए गर्म होने रख दें। इसके बाद कान में इस तेल को डालें। इससे भी कान के दर्द में आराम मिलता है।
3. सरसों के तेल में लहसुन डालकर उसे अच्छी तरह से गर्म करें और तेल के ठंडा होने के बाद इस तेल को कानों में डालने से दर्द से राहत मिलती है। यह तेल सर्दी के कारण कान दर्द में जल्दी आराम देता है। लहसुन के एंटीसेप्टिक गुण अन्य कारण होने पर भी कान दर्द को दूर करते हैं।
4. अगर नीम के पत्तों का रस कान में डाला जाए तो यह रस कान के दर्द में आराम देता है और नीम के एंटीसेप्टिक गुण किसी भी प्रकार के कान के इंफेक्शन को खत्म करता है और आराम देता है।
5. जैतून का तेल कान के दर्द के लिए एक महत्वपूर्ण औषधि है और यह कान के दर्द में अतिशीघ्र राहत देता है। इसे हल्का गर्म करके इसकी 2-3 बूंदें कान में डालने से यह कान दर्द में आराम देता है और कान के शुन्यपन को भी खत्म करता है।
6. आम के पत्तों का रस भी कान के दर्द में फायदा पहुंचाता है इसका रस गुनगुना करके कान में डालने से आराम मिलता है।
7. कान के दर्द में प्याज के रस का प्रयोग भी लाभ देता है। आप प्याज के रस को थोड़ा गुनगुना करके कान में डालते हैं, तो यह बहुत जल्दी दर्द से निजात दिलाता है।
प्रातिक्रिया दे