सूखे और दो मुंह वाले बाल आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं और अगर इनका सही समय पर उपाय न किया जाये तो ये रूखे बाल उलझना चालू हो जाते हैं। इन बालों के गुच्छे बनने लगते हैं जो कि परेशानी का सबब बनते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं
रूखे और बेजान बालों को काले, घने और खूबसूरत बनाने के उपाय:
अंडे और दही का प्रयोग
कच्चे देशी अंडे को लेकर उसके अंदर की ज़र्दी ( अंडे का पीला हिस्सा, egg yolk) को निकाल लें और इसमें दही डालकर अच्छी तरह से दोनों को मिला लें। मिलाने के बाद इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और कम से कम 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद अच्छे से शेम्पू से बालों को धो लें। इससे बालों में से अंडे और दही की बदबू चली जाएगी।
सप्ताह में एक बार यह उपाय करने से आपके सूखे बालों में भी जान आ जाएगी और वे घने और काले हो जाएंगे।
➡ सेटनिक स्केल्प टॉनिक: आपके बालों की सच्ची सहेली
नारियल तेल और कपूर का मिश्रण
नारियल का तेल बालों के लिए अमृत के समान होता है। यह तेल बालों को काला और घना करने में मदद करता है।
नारियल के तेल में कपूर मिलाने के बाद इसे हल्का गर्म करें और इस गुनगुने तेल से बालों की मालिश करें। यह मालिश बालों की जड़ों तक होनी चाहिए। कम से कम आधे घंटे तक मालिश जरूर करें, फिर उसके बाद बालों को शेम्पू कर लें। बालों को गर्म पानी से ही धोएं और बिना हेयर ड्रायर का उपयोग किये बालों को सूखने दें।
सप्ताह में एक दिन ऐसे प्रयोग से आपके रूखे बालों की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।
जैतून और नीलगिरी का तेल :
जैतून का तेल यानी कि ओलिव ऑयल के अनेक गुण इसे सबसे अलग बनाते हैं और नीलगिरी का तेल तो बालों के लिए अमृत है ही। इन दोनों तेलों का मिश्रण हल्का गर्म करके बालों में लगाया जाए और आधे घंटे तक लगा रहने दिया जाए तो यह बालों के रूखेपन को खत्म करता है और बालों को बेहद सिल्की और सॉफ्ट बनाता है। जहां जैतून का तेल बालों में नमी बनाने का काम करता है वहीं नीलगिरी का तेल बालों के रोम छिद्रों को खोलता है जिससे नए बालों को आने में सहायता मिलती है।
आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
प्रातिक्रिया दे