अक्सर लोग बालों का टूटना-झड़ना, धीमी ग्रोथ होना, असमय सफ़ेद होना, रूखा और बेजान होना, चमक खो जाना, डैंड्रफ, और बालों से संबंधित अन्य समस्याओं के विषय में हेयर एक्स्पर्ट्स से सवाल पूछते रहते हैं। अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो हमारे पास आपकी समस्याओं का बेहद आसान और सस्ता हल मौजूद है। आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी से घर पर आसानी से बनने वाले हेयर पैक्स के बारे में बताएँगे जिन्हें इस्तेमाल करने की सलाह शहनाज़ हुसैन जैसी जानी मानी ब्यूटी एक्स्पर्ट्स भी देती हैं।
बालों को लंबा, घना, चमकीला बनाने के लिए

बालों को जड़ों से मज़बूत बनाकर इन्हें लंबा, घना, चमकीला करना हर महिला की ख़्वाहिश है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ बराबर मात्रा में रीठा पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस पैक को बालों की जड़ों में लगाकर आधे से एक घंटे बाद हेयर वाश कर लें। इस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगाने से आपके बाल जल्दी ही घने, लंबे, चमकीले हो जाएँगे। बेहतर परिणाम के लिए आप पैक लगाने से पहले सिर में ज़ैतून के तेल से मालिश भी कर सकती हैं। अगर रीठा पाउडर के अलावा बराबर मात्रा में ही आँवला और शिकाकाई पाउडर भी मिलाकर पैक बनाया जाए तो यह बालों को जल्दी लंबा, घना, काला करने के लिए ज़्यादा असरदार होगा। इसके अलावा हेयर ग्रोथ पैक में करी पत्तों का पाउडर या रस मिलाने से भी बालों का तेज़ी से विकास होता है।
टूटते-झड़ते बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी एक असरदार हेयर क्लेंज़र है। यह बिना किसी दुष्प्रभाव के बालों से गंदगी हटाने में सक्षम है। मुल्तानी मिट्टी में सिलिका, एल्यूमिना, ऑक्सायड जैसी कई गुणकारी तत्व मौज़ूद होते हैं जो बालों की सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद हैं।
- झड़ते बालों का पैक बनाने के लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1-2 बड़े चम्मच दही और 1 बड़े चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिलाएँ। इस पैक को बालों में अच्छी तरह लगा के आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इस पैक को सप्ताह में 1 से 2 बार लगा सकती हैं। इससे बाल जड़ से मज़बूत होते हैं और बालों का झड़ना कम होता है। बालों के असमय सफ़ेद होने, डैंड्रफ, और गंजेपन की समस्या के लिए भी यह पैक बेहद असरदार है।
- ऑयली बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में ताज़ा एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर बनाया गया पैक भी अच्छा असर दिखाता है।
रूखे, बेजान बालों के लिए
अगर आपके बाल काले, घने तो हैं लेकिन रूखे, बेजान हैं तो आपकी ख़ूबसूरती में कसर रह जाती है। चाँद सा चमकता चेहरा हो तो बाल भी रेशमी ही अच्छे लगेंगे। इसलिए प्राकृतिक तरीके से बालों में जान डालने और शाइन बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के यह हेयर पैक ज़रूर लगाएँ।
- पैक बनाने के लिए एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में एक टेबलस्पून दही और एक टेबलस्पून तिल का तेल मिलाएँ। इसे बालों में आधे से एक घंटे तक लगाकर छोड़ने के बाद अच्छी तरह हेयर वाश कर लें। इस पैक को नियमित रूप से सप्ताह में 1-2 बार लगाने से बाल काले, कोमल, और चमकीले हो जाएँगे।
- दूसरे तरीके का पैक बनाने के लिए दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में दो टेबलस्पून दही मिलाएँ। इस पेस्ट में आधा चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगा लें। आधे घंटे बाद हेयरवाश कर लें। इस पैक से बाल बेहद नर्म और चमकीले हो जाते हैं। इसे सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं। ज़्यादा पोषण के लिए इस पैक में 2 चम्मच नारियल तेल भी मिलाया जा सकता है या नारियल तेल से सिर की मालिश करने के बाद पैक लगाया जा सकता है।
- फ़्रिज़ी बालों के लिए यह तीसरे तरीके का पैक भी आज़माएँ। 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 1-2 टेबलस्पून दही, और एक अंडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें 1-2 टेबलस्पून नारियल तेल भी मिलाया जा सकता है। इस पैक को बालों में ½-1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें और इसके बाद सादे पानी से धो लें। इस पैक से आपके बाल बेहद नर्म हो जाएँगे।
प्राकृतिक तरीके से बालों को स्ट्रेट करने के लिए
मुल्तानी मिट्टी के पैक के ज़रिए बालों को कम ख़र्च में, सुरक्षित, प्राकृतिक तरीके से स्ट्रेट करना भी संभव है। इसके लिए सिर्फ़ 3 सामग्रियों की ज़रूरत है – मुल्तानी मिट्टी, अंडा, चावल का आटा। इसके लिए एक कप मुल्तानी मिट्टी में 4-5 टेबलस्पून चावल का आटा, और 1 अंडा मिलाकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो इसमें 1-2 टेबलस्पून दही भी मिला सकते हैं। इस पैक को बालों में अच्छी तरह लगाएँ और साथ-साथ कंघी की सहायता से बालों को स्ट्रेट भी करती जाएँ। 20-25 मिनट बालों में लगा रहने दें और फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। (इन केमिकल मुक्त शैम्पू में से कोई इस्तेमाल करें)।
ऑयली स्कैल्प व बालों के लिए
अगर स्कैल्प ऑयली है तो बाल भी चिपचिपे हो जाते हैं और यह काफ़ी असुविधाजनक अनुभव होता है। अतिरिक्त ऑयल को हटाने के लिए 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक नींबू का रस मिलाकर पैक बनाएँ। इसे आधे घंटे के लिए सिर में लगाकर रखें और सादे पानी से अच्छी तरह धो लें।
दोमूँहे बालों के लिए

इसके लिए बालों को पोषण देने वाले किसी भी तेल से रात को अच्छी तरह सिर की मालिश कर लें। सुबह उठकर बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और दही मिलाकर पेस्ट बनाएँ और इस पैक को बालों में ½-1 घंटे के लिए लगा लें। इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें।
डैंड्रफ के लिए हेयर पैक
डैंड्रफ से छुटकारे के लिए 6 टेबलस्पून मेथी के बीज ले लें। इसे रातभर या कम-से-कम 12 घंटों के लिए पानी में भिंगो कर रख दें। इसके बाद पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में 4 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर और 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर हेयर पैक बनाएँ। इस पैक के इस्तेमाल से डैंड्रफ से जल्दी ही छुटकारा मिल जाता है।
प्रातिक्रिया दे