Most-Popular

डाबर च्यवनप्राश vs पतंजलि च्यवनप्राश vs बैद्यनाथ च्यवनप्राश

च्यवनप्राश एक ऐसी औषधि हैं जिसका प्रयोग प्राचीन समय से किया जाता रहा हैं क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं और शरीर को पोषक तत्व प्रदान करता हैं। आजकल बाजार में कई कंपनियों के च्यवनप्राश उपलब्ध हैं, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यही हैं कि कौन सी कंपनी का च्यवनप्राश बेहतर हैं।

डाबर,पतंजलि और बैद्यनाथ च्यवनप्राश की तुलना

हम ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध कंपनियों के च्यवनप्राश की तुलना विस्तार से कर रहे हैं, ताकि आपको बेहतर च्यवनप्राश चुनने में आसानी हो।

  1. स्वाद: च्यवनप्राश का स्वाद तीखा और मसालेदार होता हैं और स्वाद में पतंजलि च्यवनप्राश का स्वाद डाबर और बैद्यनाथ के च्यवनप्राश से स्वाद ज्यादा अच्छा हैं।

  1. कीमत:- तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश के 1 किलोग्राम की कीमत इस प्रकार हैं।
  • डाबर : 295INR
  • पतंजलि :245INR
  • वैद्यनाथ :295INR

इन तीनो में से पतंजलि च्यवनप्राश की कीमत सबसे कम हैं।

 

  1. पैकेजिंग:- तीनो कंपनियों की पैकेजिंग बढ़िया हैं पर पतंजलि के च्वनप्राश की पैकेजिंग बहुत ही आकर्षक और सुबिधाजनक हैं, वहीँ डाबर और वैद्यनाथ च्यवनप्राश की पैकेजिंग पतंजलि च्यवनप्राश की तुलना में साधारण और ज्यादा आकर्षक नही हैं।

  1. घटक:- पतंजलि का च्यवनप्राश में लगभग 40 घटक हैं जो पूरी तरह से हर्बल और प्राकृतिक हैं जबकि डाबर 41 और बैद्यनाथ च्यवनप्राश लगभग 52 घटको के मेल से बना हैं। डाबर और वैद्यनाथ में कुछ परिरक्षक (preservatives) भी मौजूद हैं।
  1. बच्चो के लिए उपयुक्त:- पतंजलि और बैद्यनाथ के च्यवनप्राश 5 -6 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चो के लिए उपयुक्त हैं पर डाबर च्वनप्राश को किसी भी उम्र के लोग खा सकते हैं क्योंकि डाबर का बच्चो के लिए खास आम,चॉकलेट और मिश्रित फलो के स्वाद वाला च्यवनप्राश बाजार में उपलब्ध हैं।
डाबर च्यवनप्राश विभिन्न प्रकार के स्वादों में उपलब्ध है
  1. घनापन (consistency):- पतंजलि च्यवनप्राश स्वाद में दरदरा हैं और उसको खाने से इसके घटको का स्वाद का साफ़ पता चलता हैं। इसे मुँह में डाल कर चबाना पड़ता हैं, जबकि डाबर और बैद्यनाथ कंपनियों के च्वनप्राश बिलकुल ही मुलायम और नरम हैं और मुँह में डालते ही घुल जाता हैं।

 

  1. चीनी की मात्रा:- तीनो कंपनियों के 10 ग्राम च्यवनप्राश में चीनी की मात्रा इस प्रकार हैं।
  • बैद्यनाथ -2.83 ग्राम
  • डाबर -2.82 ग्राम
  • पतंजलि -5.8 ग्राम

इन आकड़ो से साफ़ पता चलता हैं की बैद्यनाथ और डाबर के मुकाबले पतंजलि के च्यवनप्राश में अधिक चीनी हैं और बैद्यनाथ और डाबर दोनों के ही बिना चीनी (शुगर फ्री) के च्यवनप्राश बाजार में उपलब्ध हैं।

  1. वसा की मात्रा:- तीनो कंपनियों के 10 ग्राम च्यवनप्राश में वसा (फैट्स ) की मात्रा इस प्रकार हैं।
  • बैद्यनाथ – 3 .7 ग्राम
  • डाबर – 3 .15 ग्राम
  • पतंजलि – 3 ग्राम

इन आंकड़ो से पता चलता हैं की तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश में लगभग समान मात्रा में वसा हैं।

  निष्कर्ष:

तीनो कंपनियों के च्यवनप्राश की तुलना से यह पता चलता हैं की तीनो की अपनी अपनी विशेषताएं हैं। पतंजलि का च्यवनप्राश जहाँ पैकेजिंग, स्वाद और कंसिस्टेंसी में अच्छा हैं। इसकी कीमत भी कम हैं और पूरी तरह से प्राकृतिक घटको से बनाया गया हैं। वहीँ डाबर और वैद्यनाथ च्वनप्राश में चीनी की मात्रा कम हैं और दोनों के चीनी रहित च्यवनप्राश भी बाजार में उपलब्ध हैं और खाने में भी यह नरम हैं। इन तुलनाओं से आप अपनी पसंद से अपने लिए उपयुक्त च्यवनप्राश का चुनाव आप आसानी से कर सकते हैं।

 

Amit Bajaj

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago