साड़ी लूक तब कंप्लीट माना जाता है जब आपने अपनी साड़ी के अनुसार जुलरी, बैग और सैंडल पहने हो। हमारी साड़ी तो आसानी से सिलैक्ट हो जाती है लेकिन उसके पहनने के लिए बैग जुलरी और सैंडल का चुनाव करना थोड़ा कठिन होता है। तो आपको आपकी इस समस्या का सामाधान इस लेख में मिल जाएगा। यहाँ हमने ऐसा 5 कंप्लीट साड़ी लूक को दर्शाया है जिसे देखने के बाद आपके मन की सारी दुविधा खत्म हो जाएगी।
ये साड़ी लूक फैशन एक्स्पर्ट द्वारा चुने गए है, जिससे आप इन्हें किसी भी पार्टी में या खास फंक्शन में बिना किसी संकोच के अपना सकती हैं।
1. Pink saree look
सबसे पहला लूक के लिए प्रस्तुत है यह खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी। इस साड़ी को टाई एंड डाइ (जो कि एक बेहद ही सुप्रसिद्ध कला है) का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसमें लगे हुए सितारे आपके लूक को भी रोशन कर देंगे। इस साड़ी के संग आप भी इस तरह का ओपन नेक वाला ब्लाउज़ बनवा लीजिए।

साड़ी के ब्लाउज़ पर किए हुए मिरर वर्क को देखते हुए कानों में सिल्वर रंग के हूप ईयररिंगस पहने गए हैं। इस ईयररिंग के अलावा आपको इस साड़ी के संग कोई भी अन्य जुलरी पहनने की जरूरत ही नहीं है। साड़ी के संग लिया हुआ गुलाबी रंग का पोटली बैग ही काफी है।

गुलाबी रंग की साड़ी के इस सुपर स्टाइलिश लूक को कंप्लीट करने के लिए आपको इस गुलाबी रंग की सैंडल की मदद लेनी पड़ेगी। इसकी हील के कारण आप थोड़ी अधिक लंबी भी दिखाई देंगी। कोल्हापुरी स्टाइल में बनी हुई ये सैंडल इस स्टाइलिश लूक के लिए एकदम पर्फेक्ट है।

2. Multicolor organza saree
इस डिज़ाइनर ओर्गेंजा साड़ी को देखकर आपको ऐसा नहीं लगता है कि इस किसी खास राजघराने की महारानी के लिए तैयार किया गया है। और वह महारानी लूक अब आप भी अपना सकती हैं। आप जब इस साड़ी को पहनने का मन बनाएँ तो एक रात पहले गोल्ड फेशियल जरूर कर लें। इससे आपको साड़ी के संग चेहरे पर भी सुनहरी चमक दिखाई देगी।
साड़ी के पल्लू को मल्टी कलर में रखकर सम्पूर्ण साड़ी को क्रीम रंग में बनाया गया है। ब्लाउज़ का नेकलाइन स्वीट हार्ट होने के कारण आपको इसके संग कुन्दन और पर्ल लगी हुई जुलरी पहननी चाहिए। कानों में स्ट्ड ईयररिंग अधिक सुंदर दिखाई देंगे।

अब जब साड़ी को मोतियों और क्रीम रंग में रखा गया है तो साड़ी के संग बैग भी आपको कुछ इस तरह का ही लेना चाहिए। चौकोर आकार में बना हुआ ये हैंडबैग इस साड़ी की शोभा को दुगना कर देगा।

हाथ कारीगरों द्वारा तैयार की हुई यह सैंडल इस साड़ी के लूक को कंप्लीट करने का काम करेगी। इसकी हील एक समान होने के कारण इसे आप लंबे समय तक आसानी से पहन पाएँगी।

3. Chanderi silk saree
स्टाइलिश लेकिन सिम्पल लूक अपनाना चाहती हैं तो आपको इस लूक को आजमाना चाहिए। चँदेरी फ़ैब्रिक में बनी हुई ये हरे रंग की साड़ी आपको रिच लूक देने में मदद करेगी। इस साड़ी के संग आपको जुलरी में सिर्फ लंबे कर्णफूल पहनने है।
ओपनपल्लू में पहनने से इस साड़ी का गेटअप और अधिक शानदार हो गया है। हाथ में सुनहरे रंग के बैग ने इस साड़ी को क्लासी बना दिया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज़ का संग इसे मॉडर्न टच दे रहा है। इस साड़ी के संग न्यूड मेकअप लूक अच्छा दिखाई देगा।

मीडियम लेंथ की ये हील वाली सैंडल इस चँदेरी साड़ी के संग खूब जँचेगी। बिना किसी बेल्ट के बनी हुई इस सैंडल को पहनना बेहद ही आसान है।

4. Light Blue Saree Look
आसमानी रंग की इस साड़ी को जो भी एक बार देखेगा बस देखता ही रह जाएगा। सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि इसके संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है। इसके हेवी वर्क डिज़ाइनर ब्लाउज़ को संतुलित करने के लिए आपको गले में कोई भी जुलरी नहीं पहननी है। बस अपने कानों में अपने लिए सुंदर ईयररिंग का चुनाव कीजिए। बालों को स्ट्रेट हेयर लूक में रखने से आपका रूप और भी गज़ब दिखाई देगा।

इस साड़ी के संग विपरीत रंग के पोटली बैग को स्टाइल करना होगा। साड़ी भले ही डिज़ाइनर है लेकिन थोड़े हल्के रंग में है इसलिए इस साड़ी के संग गहरे रंग का कारीगरी किया हुआ पोटली बैग एक सर्वोत्तम विकल्प साबित होगा।

चमचमाती हुई साड़ी के संग ये चमकती हुई सैंडल आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देंगे। इस सैंडल को आप न सिर्फ अपनी इस साड़ी के संग बल्कि कई अलग -अलग साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।

5. Mint Green Saree
मिंट ग्रीन इस साल का सबसे ट्रेंडिंग कलर रहा है। पोलका डॉट प्रिंट और रफल वर्क होने के कारण इसका लूक और भी अधिक सुंदर हो गया है। साड़ी से एकदम विपरीत रंग में बना हुआ इसका डिज़ाइनर ब्लाउज़ बहुत ही मनमोहक है।
साड़ी के ब्लाउज़ का नेक डीप है जिससे आप अपने मनचाहे नेकलेस को पहन सकती हैं। नेकलेस और लंबे ईयररिंग के उपयोग से इस साड़ी लूक की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। गहरे रंग की लिपस्टिक इस साड़ी के संग सूट करेगी। हाथों में चूड़ियाँ पहनने के बजाएँ बड़ी सी अंगूठी पहनने से आपको स्टाइलिश लूक मिलेगा।

साड़ी के संग नारंगी रंग का ये मोतीयों से जड़ा हुआ पोटली बैग कमाल का लूक देने वाला है। इस पोटली बैग में इतनी जगह है कि आपके मेकअप को टच अप देने का सारा सामान इसके भीतर आ जाएगा।

सफ़ेद रंग की इस सुंदर सी सैंडल को पहनकर आप अपने इस मिंट साड़ी लूक को कंप्लीट कर पाएँगी। इसके फ्रंट में मोती वर्क किया है जो इसकी सुंदरता को दुगना कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे