दोस्तों, अगर ब्लाउज़ अच्छा न हो तो सुंदर से सुंदर दिखने वाली साड़ी भी सबके सामने फीकी लगने लगती है। इसलिए हर महिला चाहती है सबसे अलग और खास ब्लाउज़ डिज़ाइन। आजकल कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज़ का चलन है और इसमें भी आपको कई विकल्प मिल जाएँगे। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज़ के 15 बेहतरीन डिज़ाइन जिन्हें देखकर आपको भी अपने कलेक्शन में में इन्हें जोड़ने का मन करने लगेगा।
1. Black Cold Soulder Blouse
पहला ही ब्लाउज़ हमारी लिस्ट में ऐसा है जिसे पहनकर आपको सेलेब्रिटी वाला फील आएगा। काले रंग की इस हाल्टर नैक वाली ब्लाउज़ को पहनकर आप कोई भी शाम यादगार बना सकती हैं। यह बिल्कुल प्लेन है इसलिए इसके साथ में हेवी साड़ी को चुना जा सकता है। ब्लाउज़ की स्लीव्स आधी हैं लेकिन कंधे के पास दो स्ट्रिप्स दी गई हैं जो इसे अनोखा बना रहे हैं।

2. V Neck Yellow Cold Shoulder Blouse
कॉटन की इस पीले ब्लाउज़ को आप पूजा या शादी के अवसरों पर पहन सकती हैं। इसमें आगे की तरफ हुक लगे हैं और गले को वी शेप दी गई है। ब्लाउज़ के बॉर्डर पर और इसके कंधों पर जो कटआउट बना है उसमें लाल रंग की चौड़ी पाइपिंग भी लगाई है जो सबकी नज़रें अपनी ओर खीचेंगी।

3. Brocade Cold Shoulder Blouse
अब आप पीच कलर की इस ब्रोकेड ब्लाउज़ को भी देख सकती हैं जो आपको बहुत सोबर लुक देने वाला है। इसका गला बंद है और पूरी ब्लाउज़ पर गोल्डन कलर का पत्ती-प्रिंट बना है जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। इस ब्लाउज़ को आप साड़ी, लहंगा या धोती पैंट के साथ पहनकर जलवे बिखेर सकती हैं। आस्तीनों के दोनों कोनों पर इलास्टिक भी लगाई गई है।

4. Embroidered Cold Shoulder Blouse
यह नीले रंग का कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ काफी ट्रेंडी लुक देने वाला है। इसे पहले ऑफ-शोल्डर बनाया गया और फिर इसके ऊपर नेट का पार्ट लगाया गया है। इसके आगे और पीछे लटकने वाले भाग पर भारी कारीगरी की गई है। ब्लाउज़ के पूरे बॉर्डर पर गोटा पट्टी लगाई गई है। इसके साथ आप ब्राइट ज्वेलरी भी कम्बाइन कर सकती हैं।

5. Red Cold Shoulder Blouse
रेड कलर के इस ब्लाउज़ को आप पारंपरिक परिधानों के साथ पहनेंगी तो सबसे अलग और हटकर लगेंगी। रेड कलर पर गोल्डन कलर की बिंदी कढ़ाई तो फ़ैशन के बाज़ार में सदाबहार है। जो महिलाएँ ज़्यादा तामझाम पसंद नही करती वो इस ब्लाउज़ पर एक नज़र ज़रूर डाल सकती हैं।

6. ¾ Sleeves Cold Shoulder Blouse
अब हम दिखाते हैं एक बिल्कुल अलग ही ब्लाउज़ जिसमें सामने और पीछे का गुलाबी हिस्सा तो प्लेन है लेकिन साइड में और आस्तीनों में सफ़ेद रंग का इस्तेमाल किया गया है। इस सफ़ेद रंग के हिस्से में ही सारा काम किया गया है। इसमें बेल-बूटे हैं जो इसे काफी आकर्षक बना रहे हैं।

7. Brown Cold Shoulder Blouse
ब्राउन कलर की इस ब्लाउज़ को पहनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे बस आप अब सातवें आसमान पर हैं। ब्लाउज़ की आस्तीन में कोहनी के पास लाल रंग का वेल्वेट बॉर्डर भी लगा है और उसके नीचे की तरफ फ्रिल जैसी शेप बनाई गई है। इसका रंग ऐसा है जो किसी भी स्किन टोन के साथ जँचता है।

8. Lace And Frill Border Blouse
अब पेश है इस कलेक्शन का सबसे स्टाइलिश ब्लाउज़ जो आपको डिज़ाइनर लुक देगा। ब्लाउज़ के ही कलर के रेशमी धागे से इसमें पूरे में कढ़ाई की गई है और आस्तीनों पर रफल शेप की फ्रिल्स लगाई गईं हैं। आस्तीनों पर भी कढ़ाई है लेकिन आस्तीन के लिए नेट का फ़ैब्रिक इस्तेमाल हुआ है। ब्लाउज़ काफी डिज़ाइनर है इसलिए इसे बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी के साथ ही पहनें तभी निखरेगी।

9. White Lace Work Cold Shoulder Blouse
रॉ सिल्क का ये सफ़ेद ब्लाउज़ एक अनोखा ही पीस है। इसके गोल गले की नेकलाइन और आस्तीनों के बॉर्डर पर छोटे-छोटे मोतियों की पट्टी लगी है। इसका सबसे आकर्षक भाग है इसका पीछे वाला भाग क्योंकि वो नेट से बना है और उसमें कपड़े के ही सुंदर-सुंदर पोटली बटन भी बने हैं। इसकी आस्तीनों को नीचे की तरफ फ्रील का लुक दिया गया है।

10. Pink Cold Shoulder Blouse
अब आप इस खूबसूरत ब्लाउज़ को देखिए जिसका खिलता हुआ गुलाबी रंग आपको बहुत लुभाएगा। सिल्क फ़ैब्रिक की इस ब्लाउज़ में आस्तीन जो हैं वो नेट की दी गई हैं। आस्तीनों पर मोती लगे हैं तो वही ब्लाउज़ के आगे-पीछे के भाग में बिंदी प्रिंट बना है। पूरे हाथ की आस्तीन होने की वजह से यह बहुत ही स्मार्ट लुक देती है।

11. Short Sleeves Cold Shoulder Blouse
गुलाबी रंग का यह प्यारा ब्लाउज़ देखिए जो कि हेवी कारीगरी की वजह से डिज़ाइनर लुक दे रहा है। इसमें स्वीटहार्ट नेकडिज़ाइन बनाया गया है जो यंग एज गर्ल्स को बहुत पसंद आता है। ऊपर की तरफ इसमें पतली स्ट्रिप्स दी गईं हैं और उसके साथ एक कट देते हुए नेट की शॉर्ट स्लीव्स दी गई हैं।

12. Bell Sleeves Cold Shoulder Blouse
पर्पल कलर की इस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ को देखें यह लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसकी खासियत है इसकी बैल शेप स्लीव्स जो इसे मॉडर्न टच दे रही हैं। इस ब्लाउज़ को बहुत ही प्यार से तैयार किया गया है। सामने की तरफ डिज़ाइनर बटन लगाए गए हैं। इसके हाई नेक पर दो गोटा पट्टी लगाई गई हैं और यही गोटा पट्टी ब्लाउज़ के बॉर्डर और स्लीव्स के बीच में भी लगाई गई है।

13. Green Cold Shoulder Blouse
वैसे तो यह कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ सिम्पल ही है लेकिन क्योंकि इस पर रेशमी धागे से पूरे में कढ़ाई की गई है इसलिए यह डिज़ाइनर लुक दे रहा है। ग्रे कलर पर हरे, नीले और सफ़ेद रंग से फ्लोरल डिज़ाइन बनाई गई है। अगर आप सादगी के साथ कुछ फ़ैशनेबल चाहती है तो यह ब्लाउज़ एक अच्छा विकल्प है।

14. Designer Cold Shoulder Blouse
आप ज़रा लहंगा साड़ी पर पहने हुए इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को देखें, आपका मन तुरंत इसे खरीदने को करने लगेगा। गले के नीचे लगी हुई यह शिमर की पट्टी आपके कंधो से होते हुए पीछे तक जाती है और यही इसे सबसे स्टाइलिश बनाती है। इसके गले पर जो टैसल्स लटक रहे हैं वो इसे ब्लाउज़ को दुल्हनों के लिए भी परफेक्ट बना रहे हैं।

15. Golden And Blue Cold Shoulder Blouse
सिल्क के फ़ैब्रिक से बनी यह गहरे नीले रंग का ब्लाउज़ आपके हर पारंपरिक परिधान के साथ जँचेगा। ब्लाउज़ के दोनों तरफ गोल्डन कलर का कपड़ा लगाया गया है। पूरे ब्लाउज़ पर गोल्डन कलर की डिज़ाइन भी बनी है। कोल्ड शोल्डर बनाने के लिए जहाँ पर कटआउट दिया गया है, वहाँ गोटा पट्टी लगाकर उसे अच्छी फिनिशिंग दी गई है।

प्रातिक्रिया दे