चिकन बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, है ना?! आज हम आपको बताते हैं घर पर साधारण एवं आसान तरीके से चिकन बिरयानी बनाने की विधि जिससे आप स्वादिष्ट एवं लजीज चिकन बिरयानी का लुत्फ पूरे परिवार के साथ उठा पाएँगी।
➡ आलू चाट रेसिपी – एक ट्विस्ट के साथ
सबसे पहले एक बर्तन में चावल को भलीभांति धो कर भीगो दें। अब एक अलग बर्तन में प्याज, टमाटर, धनिया, पुदीना आदि को बारीक़ काट लें।
एक कड़ाई लें और उसमें घी डाल कर गैस पर गर्म कर लें। घी गर्म होने पर उसमें कटा हुआ प्याज़ डाल दें और प्याज का रंग सुनहरा भूरा होने तक उसे तलते रहें।
➡ लच्छा पराठा रेसिपी: विडियो सहित
अब कड़ाही में चिकन डालें और उसे अच्छे से पकने तक हिलाते रहें। इसमें साबुत गरम मसाला पाउडर, इलायची पाउडर, अदरक, टमाटर, लौंग, टमाटर, तेज पत्ता, दही, अदरक और लहसुन का पेस्ट, जीरा पाउडर, बिरयानी मसाला और स्वादानुसार नमक डालें।
गैस की आंच धीमी कर दें, और सामग्री को अच्छे से पकने दें।
एक बर्तन में चावल पका लें। थोड़े समय बाद जब चावल पक जाएं तब उसका पानी निकाल दें। एक हांडी में तैयार चिकन और चावल को परतानुसार लगा दें। इस पर हरा धनिया, खाने वाला रंग, पुदीना और निम्बू का रस आदि डाल दें और लगभग 15 मिनट तक उसे पका लें। उसके बाद गैस बंद कर दें। आपकी चिकन बिरयानी तैयार है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…