बॉलीवुड चाहें हीरो हो या हीरोइन, अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा से ही मशहूर रहा है। जब बात अदाकारों की होती है तो वेस्टर्न आउटफिट के संग ट्रेडीशनल आउटफिट में भी शानदार दिखाई देती हैं। फैशन डिज़ाइनर अपने दिन-रात की मेहनत के बाद इनके आउटफिट को डिज़ाइन किया जाता है। इसलिए इनके हर लूक की बात खास होती है। तो चलिए आज उन्हीं के साड़ी लूक से साड़ी और ब्लाउज़ के बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन की प्रेरणा लेते हैं।
1. Shilpa Shetty in Blue Saree
दो गहरे रंग के कॉम्बिनेशन बेहद ही कम अच्छे लगते हैं, लेकिन कुछ रंग ऐसे है जो गहरे होने के बावजूद भी शानदार दिखाई देते हैं। और उन्हीं में से एक कॉम्बिनेशन है ब्लू और गुलाबी। शिल्पा शेट्टी ने भी अपने लूक के लिए इन्हीं दो कलर कॉम्बिनेशन को चुना है।

2. Deepika Padukone
नई नवेली दुल्हन के रूप में अगर आपको कोई बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन में साड़ी और ब्लाउज़ चाहिए तो आपको दीपिका का यह लूक फॉलो करनी चाहिए। क्रीम कलर की साड़ी के संग गहरे गुलाबी रंग का डिज़ाइनर पहना हुआ है।

3. Alia Bhatt
पीच कलर की साड़ी के संग सिक्वीन रंग का यह ब्लाउज़ बेहद ही शानदार है। गोल्डन कलर का ये ब्लाउज़ आपकी विभिन्न रंगों की साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। चौकोर नेक होने के कारण इस ब्लाउज़ के संग किसी भी स्टाइल की जुलरी पहनी जा सकती हैं।

4. Jhanvi Kapoor In Silk Saree
सिल्क की सुनहरी साड़ी के संग आकाशी ब्लाउज़ को डिज़ाइन किया गया है। वैसे आमतौर पर गोल्डन साड़ी के संग आपने लाल या सिल्वर रंग का ब्लाउज़ पहना जाता है लेकिन यह नवीन कॉम्बिनेशन आपको बेहद ही पसंद आएगा।

5. Kangana Ranaut
कॉफी रंग की साड़ी के संग फ्लोराल प्रिंटेड ब्लाउज़ में कंगना कमाल की दिखाई दे रही है। कॉफी रंग के संग लाल रंग का ये ब्लाउज़ आपको डिज़ाइनर लूक देगा। इस ब्लाउज़ के संग आपको गले में नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

6. Kriti Sanon
सिक्वीन वर्क व्हाइट बेस साड़ी के संग लाल रंग के ब्लाउज़ में कृति का लूक गज़ब का आ रहा है। सिम्पल प्लेन रंग के इस ब्लाउज़ ने इस शाइनी साड़ी को बेहद ही सुंदर बना दिया है।

7. Madhuri Dixit
सिम्पल प्लेन साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने के लिए माधुरी ने बहुरंगी ब्लाउज़ का उपयोग किया गया है। इस ब्लाउज़ में आपको इंद्रधनुष के सारे रंग उपलब्ध हो जाएंगे। जिसके कारण यह ब्लाउज़ अलग-अलग साड़ियों के संग भी पहना जा सकता है।

8. Kangana In Cream Saree
हल्के रंग की साड़ी को भी शाही लूक कैसे देना है ये कंगना को बखूबी पता है। सिल्क की साड़ी के संग ब्राउन रंग का यह हाइ नेक ब्लाउज़ कमाल का लग रहा है। कानों में मोती वाले कर्णफूल भी बेहद आकर्षक है।

9. Kriti Sanon In Red And Black
लाल और काले रंग की जोड़ी तो आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन इस कॉम्बिनेशन की बात ही कुछ और है। लाल में सफ़ेद रंग और काले रंग में गोल्डन कलर मिल जाने से ये कॉम्बो और अधिक स्पेशल हो गया है।

10. Priyanka Chopra In Polka Dot Saree
अगर आप गर्मी के दिनों में हल्के क्रीम या व्हाइट रंग की साड़ी को स्टाइल करने की सोच रही हैं तो आप उस साड़ी के संग लाल रंग का फूल आस्तीन वाला ब्लाउज़ पहन लें। ये आपके लूक को और अधिक स्टाइलिश बना देगा।

11. Karishma Kapoor In Organza Saree
हल्के रंग की ओर्गेंजा साड़ी के संग गहरे रंग का ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ शानदार दिखाई देता है। गोटा पट्टी द्वारा सजाएँ हुए इस ब्लाउज़ को आप लगभग हर तरह की ओर्गेंजा साड़ी से संग पेयर किया जा सकता है।

12. Kajal
काजल का हर लूक स्टाइलिश दिखाई देता है। गुलाबी रंग की इस साड़ी के संग हरे रंग का यह ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज़ कमाल का है। अगर आपकी साड़ी सिम्पल है तब भी आप इस हरे रंग के ब्लाउज़ के संग इसे पहन सकती हैं।

13. Madhuri in Silk Saree
माधुरी दीक्षित का ये पारंपरिक लूक किसी भी शादी-ब्याह के लिए एकदम पर्फेक्ट है। आकाशी साड़ी और हरे ब्लाउज़ की जोड़ी हर उम्र की महिला द्वारा पहनी जा सकती हैं। ये लूक सिम्पल है और स्टाइलिश भी।

14. Jhanvi Kapoor In Green Saree
हरे रंग की साड़ी के संग अब तक आपने लाल, गुलाबी और ऐसे ही अन्य रंग को पहना होगा लेकिन मॉडर्न लूक के लिए आपको ब्लैक रंग के ब्लाउज़ के संग अपनी हरी साड़ी को पहन सकती हैं। हरे रंग की सिल्क या बांधनी साड़ी के संग भी आप काले रंग का ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

15. Shilpa In Pink Saree
गुलाबी लहरिया साड़ी के संग आप फ्लोराल व्हाइट ब्लाउज़ को स्टाइल कीजिए ये बेहद ही सुंदर दिखाई देगा। व्हाइट ब्लाउज़ को गुलाबी साड़ी के संग पेयर करने के लिए उस पर ढेर सारे गुलाबी फूल बनाएँ गए हैं।

प्रातिक्रिया दे