Most-Popular

ऑयली बालों के लिए ये पाँच हैं बेहतरीन शैम्पू

ऑयली त्वचा की ही भांति ऑयली बाल भी कई समस्याओं के कारण बन जातें हैं, ऐसे बालों के लिए कौनसे शैम्पू बेहतर हैं,जानिये इस लेख में.

 

ऑयली बालों के लिए ये पाँच हैं बेहतरीन शैम्पू

ऑयली बालों से निपटना मुश्किल काम है,लेकिन ‘जहाँ चाह वहाँ राह’ की तर्ज़ पर मैंने इस समस्या का समाधान निकालते हुए पांच ऐसे शैम्पू की सूची तैयार की है, जो आपको इस समस्या से निज़ात दिलवा सकते हैं. भारत में, जलवायु और मौसमी परिस्थितियों के कारण ऑयली बालों की समस्या अधिक है. प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है, जिसके कारण शैम्पू करने के बावज़ूद बाल ऑयली ही रह सकते हैं तो इस तरह के मौसम के लिए,हमें ऑयली बालों के लिए वास्तव में अच्छे शैम्पू की आवश्यकता होगी तो आईये देखते है कौनसे हैं ये शैम्पू-

 

1. हिमालय प्रोटीन शैम्पू

 

यह शैम्पू सामान्य और ऑयली बालों के लिए उपयोगी है.  यह आपके बालों को बहुत अधिक रूखा नहीं करता है, इसके बजाय, यह आपके बालों को नर्म, सीधा और हर रोज़ के नुकसान से बचाता है. यह निम्नलिखित सामग्रियों का संलयन है:

चने, जो प्राकृतिक प्रोटीन में समृद्ध है, आपके बालों को पोषण देते हैं.

आमला और ब्लैक मिरबोलायन अर्,क जो आपके बालों को मजबूत करते हैं और उन्हें हर रोज़ नुकसान से बचाते हैं.

लिकोरिस के अर्क जो आपको मोटे और चमकदार बाल देते हैं .

मूल्य: 200 रुपये (400 मिलीग्राम)

 

2. बायोटिक बायो ग्रीन एपल फ्रेश डेली प्यूरिफाइंग शैम्पू और कंडीशनर

 

ऑयली बालों के लिए बने इस शैम्पू में ग्रीन एपल एक्स्ट्रैक्ट, सागर शैवाल, सेंटेला, चिनाई घास, बादाम तेल  और हिमालयी जल शामिल हैं. यह तैलीय बालों के साथ-साथ स्कैल्प के मुद्दों से छुटकारा पाने और बालों के पीएच संतुलन को बनाये रखने के लिए काम करता है. आर्थिक रूप से भी है यह ग्रीन एपल शैम्पू आपके बालों में आवश्यक नमी की मात्रा को बनाते हुए, आपके बालों को चमकीला और कोमल बनाता है.

मूल्य: रु 159 (210 मिलीग्राम)

 

3.  न्यूट्रिज़ेना क्लीन रिप्लेनिशिंग शैम्पू

बालों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए यह शैम्पू बहुत कारगर है. यह आपके बालों को अच्छे से साफ़ करने के साथ ही उन्हें कोमल भी बनाता है. इसमें मौजूद सॉफ्ट क्लीनिंग फार्मूला के कारण आप इसे हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं.

मूल्य: रु 1,300

 

 4. बॉडी शॉप बनाना शैम्पू फॉर ऑयली हेयर

हम सब यह तो जानते है कि खटाई और ग्रीन टी, ऑयली बालों के लिए अद्भुत काम करते हैं और अब एक नया कारगर उपाय बालों में केला लगाना भी है.  जी हां, केला भी ऑयली बालों के लिए बहुत अच्छी तरह से काम करता है और इस शैम्पू में केले के अर्क आसानी से चिकने  और नॉन- बाउंसी, फ्लैट बालों की समस्या को दूर करते हैं.  इसमें कंडीशनिंग पॉवर भी है, इसलिए आपको इस के साथ एक अलग कंडीशनर की जरूरत नहीं है.

मूल्य: रु। 780 / –

 

5. पैन्टीन लाइवली क्लीन शैम्पू

यह ऑयली बालों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ शैंपू है, जो बालों के प्राकृतिक तेल के संतुलन को बना कर रखता है. यह बालों को चमकदार बनाने के लिए बालों के प्राकृतिक तेल को पुनर्जीवित करने का काम बखूबी करता है. इस शैम्पू में पैन्टीन प्रो-वी है जो बालों में गहरे जाकर उनका पोषण करता है.

यह शैम्पू बालों को अच्छी तरह से साफ करता है और दैनिक आधार पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें कठोर रसायन शामिल नहीं हैं. रूखा होने के साथ ही उन्हें टूटने से भी बचाता है इसलिए यह शैम्पू ऑयली बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

 मूल्य: 90 मिलीग्राम के लिए 59/- रुपये

 

तो ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों के टेक्सचर के मुताबिक़ अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें और तैलीय बालों की वजह से होने वाली समस्याओं को अलविदा कहें.

 

वैशाली गर्ग

View Comments

  • अच्छा लेख ! मैं महान परिणाम के साथ अमृता फार्मा के मस्तानी हेयर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर रही हूं और मेरे बालों को एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, आप इसे इस्तेमाल करे और आप अपनी प्रतिक्रिया दे |

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago