बहुत साल पहले आई एक फिल्म में शम्मी कपूर ने लाल रंग की ड्रेस को लेकर एक बहुत मशहूर गाना गाया था। उसके बाद से तो मानो लाल रंग की ड्रेस और खास तौर से साड़ी का मानों एक ट्रेंड ही चल पड़ा है। अब साड़ी तो ठीक है लेकिन परेशानी तब आती है जब उसके साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाने का समय आता है।
क्योंकि लाल रंग को बहुत ब्राइट रंगों की कैटिगरी में रखा जाता है इसलिए अधिकतर युवतियाँ इसके साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाने का निश्चय नहीं कर पाती हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि लाल रंग की साड़ी के संग खूब जचेंगे लिपस्टिक के ये शेड:
न्यूड शेड
लिपस्टिक का वह रंग जो बिना किसी शक और झिझक के हर ड्रेस के साथ मैच का जाता है वह है न्यूड शेड। आप जब भी रेड कलर की साड़ी पहन कर कैन्डल लाइट डिनर में जाना चाहें तो बस आपको अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए न्यूड लिपस्टिक का शेड पसंद करना होगा। इसके साथ ही आँखों पर स्मोकी मेकअप और ब्राउन कलर का आइशैडो बड़ी खूबसूरती के साथ आपको सबसे अलग दिखाने में कामयाब हो सकता है।
मैचिंग रैड
लाल साड़ी के साथ अगर आप मैचिंग रैड लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं हैं। लेकिन आपका लुक बहुत अधिक बोल्ड और लाउड न हो इसलिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा। आपकी रैड लिपस्टिक के कलर का शेड, साड़ी के शेड से एक या दो नंबर लाइट होना चाहिए। दूसरी बात लिपस्टिक ग्लॉसी न हो बल्कि मैट फिनिश वाली होनी चाहिए। इस मेकअप के साथ आप भीड़ में सबसे अलग ही चमक सकती हैं।
कॉफी ब्राउन शेड
ऑफिस पार्टी में जाने के लिए आपने रैड साड़ी तो पसंद कर ली, अब इसके साथ मैट फिनिश या हल्की ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक भी लगा लें।इस लाइट मेकअप के साथ सभी आपकी ड्रेस और फैशन सेंस के कायल हो जाएँगे।
पर्पल शेड
कहते हैं जब दो एक जैसी शख्सियत मिल जाएँ तो कमाल हो जाता है। बिलकुल यही होगा जब आप अपनी रेड साड़ी के साथ पर्पल शेड की लिपस्टिक को लगाएँगी। बस इतना ध्यान रखिएगा कि इस लिपस्टिक के साथ आपको मेकअप मिनिमल लुक वाला करना है।
पिंक ऐंड पीच शेड
गहरे लाल रंग की साड़ी के साथ जादू जगाने के लिए आपको हल्के पीच या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएंगी तब आपके व्यक्तित्व के सब कायल हो जाएँगे। आपको टेस्ट ऐंड ट्राइल करके एक्यूरेट पीच या गुलाबी रंग की लिपस्टिक जो आपके पहने हुए रैड को कोम्प्लीमेंट करे, उसको ही अपने लिए चुनना होगा।
ब्लैक शेड
शायद आपको यह देखकर अटपटा लगे कि ब्लैक कलर की लिपस्टिक भी रैड कलर के आउटफिट को कोम्प्लीमेंट कर सकती है। हालांकि भारत में अभी यह कोंबिनेशन कम देखा गया है, लेकिन अगर आप इसे लगाएँगी तो एक नए ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है। रेड साड़ी के साथ अगर अपने लुक को और बोल्ड बनाना चाहती हैं तो ब्लैक कलर की लिपस्टिक के साथ ग्लोस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लाइट ऐंड ब्राइट मेकअप के साथ आप किसी को भी मूड कर देखने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
ओंब्रे शेड
जब आप अपने एडवेंचरियस पर्सनेलिटी को बिना कहे सबको बताना चाहती हैं तब आपको रेड साड़ी के साथ लिपस्टिक लगाने के लिए ओंब्रे शेड का इस्तेमाल करना होगा। ओंब्रे शेड तब बनता है जब आप कोई भी दो शेड की लिपस्टिक एकसाथ लगाती हैं। इन दोनों लिपस्टिक्स को लगाकर आपस में अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर लें और मेकअप का काम पूरा हो जाता है। बस इसके लिए इतना ध्यान रखें कि लिपस्टिक के दोनों शेड एक दूसरे को कोम्प्लीमेंट करते हुए एक साथ ब्लेन्ड हो जाएँ।
इस लेख में बताए लिपस्टिक के शेड अपने लिए इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने स्किन और बालों के शेड का भी ध्यान रखना होगा।
प्रातिक्रिया दे