सोश्ल मीडिया के इस जमाने में फोटो खिंचवाने का शौक भला किसे नहीं होता है। हम सभी चाहते हैं कि जिस तरीके से हम अपने लिए अलग-अलग परिधान का चुनाव करते हैं उसी प्रकार हम उस परिधान को पहने हुए अपनी एक सुंदर सी तस्वीर खिंचवा लें। जिससे कि इस सुंदर तस्वीर को देखने के बाद हमारी झोली में ढेरों तारीफ़ें आए। और आपके इसी काम को अंजाम देने के लिए आज हम आपको दिखाएंगे कुर्ती में फोटो खिंचवाने के कुछ बेहतरीन आइडिया।
1. Photo Pose On Staircase
अगर आपके आस-पास सीढ़ियाँ हैं तो आपका काम बन गया समझो। क्योंकि सीधी पर बैठे हुए बस आपको कहीं दूर देखना है। कैमरे से अपनी निगाहों को हटा दीजिए और दूर कहीं देखिए। एक हाथ को गोद में रखकर दूसरे हाथ को अपने मुखड़े के पास रखिए।
2. Lost in Thinking
सादगी पूर्ण तरीके से फोटो खिंचवाना हो तो यह मुद्रा आपके लिए एकदम पर्फेक्ट होगी। अपने बालों को थोड़ा सा आगे कीजिए और चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट रख कर किसी अच्छे लम्हे को याद कीजिए।
3. Hide and Seek With Tree
आस पास सुंदर फूल और पौधे हो तो आपकी तस्वीर में भी सुंदरता नजर आती है। इसलिए पेड़ के संग किसी डाली को पकड़ कर आप तस्वीर खिंचवा सकती हैं। खड़े रखकर फोटो खिंचवाने का यह एक शानदार तरीका साबित हो सकता है।
4. Side Wall Pose
अगर आपको अपने आस-पास कोई सुंदर जगह नहीं मिल रही हो तो उदास मत होइए। आप एक दीवार का सहारा लेकर भी अच्छी तस्वीर खिंचवा सकती हैं। दीवार से बिलकुल सत्कार खड़े हो जाइए लेकिन ध्यान रहे यह फोटो आपको सामने से नहीं बल्कि आपके साइड से लेनी है। सूर्यास्त के समय अगर ये फोटो ली जाएगी तो और भी सुंदर दिखाई देगी।
5. Cross Leg Sitting Pose
बैठ कर फोटो लेने की इच्छा हो तो आप यह क्रॉस लेग मुद्रा को आजमा सकती हैं। इसमें आपको अपने एक पैर पर दूसरे पैर को रख कर हल्का सा अपने दाएँ कंधे को पीछे लेकर जाना है। सीधे हाथ को आगे रखते हुए चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लेकर आइए और कीजिए क्लिक!
6. Frock Style Kurti Pose
अगर अपने फ्रॉक स्टाइल कुर्ती पहनी है तो आपको इस फोटो पोज को जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें आपको सिम्पल नहीं बल्कि थोड़ा सा टेढ़ा खड़ा होना है और अपना एक हाथ अपनी कमर पर रखना है। गर्दन को थोड़ा एक और झुका लीजिए और चेहरे पर आत्मविश्वास झलकने दीजिए।
7. Fake Candid Moment
कैंडीड फोटो अकसर ही सभी को पसंद आती है। लेकिन आप इस कैंडीड मोमेंट को बना भी सकती हैं। पहले कैमरे के सामने थोड़ा टेढ़ा खड़े हो जाइए और अपने एक हाथ को दूसरे हाथ का सहारा दीजिए। अपनी नजरों को कैमरा से दूर लेकर जाइए और कुछ सोचने का प्रयास कीजिए।
8. Showcase Your Jewelry
कुर्ती पहनी और कानों में झुमका न डाला हो ऐसा कैसे हो सकता है। तो आप अपने फोटो में अपनी सुंदर जुलरी को भी दर्शा सकती हैं। एक हाथ अपने कानों के पास रखकर अपनी जुलरी को बिना छूए हवा में ही रहने दें। दूसरा हाथ आप अपने दुपट्टे से ढँक लें। चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट होगी तो फोटो और अधिक आकर्षक आएगी।
9. Flaunting Bangles
बैठ कर फोटो खिंचवाने का यह एक सुपर कूल तरीका है। इसमें आपको जमीन पर बैठ कर अपनी चूड़ियों को मुख्य बिन्दु बनान है। चूड़ीयोन के कारण आपका आधा चेहरा ही दिखाई देगा, लेकिन यकीन मानिए इस तरह की फोटो को आजकल बहुत पसंद किया जाता है।
10. Dancing Pose With Round Kurti
गोल घेरे वाली कुर्ती या अनारकली कुर्ती पहनी हो तो आपको यह मुद्रा तो जरूर ही आजमानी चाहिए। घेरे वाली कुर्ती का असली आनंद ही उसके संग घोल घूमने में है। गोल घूमते हुए अपनी पूरी कुर्ती को फैला दीजिए और अपने दोनों हाथों को हवा में रहने दीजिए।
11. Slant Sitting Pose
स्लिट कुर्ती के संग फोटो खिंचवाने का यह भी एक शानदार आइडिया है। इसमें आपको बैठना तो है लेकिन कुछ इस तरह के आपके पूरे शरीर का भार एक हिस्से पर दिखाई देगा। इस भार को संभालने के लिए आप अपने हाथ का सहारा ले सकती हैं।
12. Cross Leg Standing Pose
अगर आप खड़े रहकर अपनी तस्वीर खिंचवाने का सोच रही हैं तो आप कुछ इस तरीके से भी अपनी तस्वीर ले सकती हैं। इसमें आपको एक पैरे को दूसरे पैर के पीछे क्रॉस कर रखना है और एक तरफ थोड़ा झुक जाना है। गार्डन या जंगल में इस तरह का पोज अधिक आकर्षक दिखाई देता है।
13. Standing And Thinking
कॉलेज में या किसी मंदीर में कॉलम के पास खड़े होकर आप इस तरीके से फोटो ले सकती हैं। एक हाथ को अपने होंठों के पास रखकर उसे दूसरे हाथ का सहारा दीजिए। चेहरे को बिलकुल नॉर्मल रखिए और देखिए आपको कैसे एक बेहतरीन तस्वीर मिलती है।
14. Stand, Smile And Close Your Eyes
आपके शर्मीली स्वभाव को दर्शाती हुई यह तस्वीर बहुत ही सुंदर दिखाई देगी। इसमें आपको बस अपनी आँखों को हल्का सान बंद कर एक प्यार सी मुस्कान देनी है। एक हाथ को अपने कानों के पीछे रखकर अपनी ज़ुल्फों को सँवारने की मुद्रा भी बनाई जा सकती है।
15. Back Pose With Dupatta
इस आइडिया को अपनाने के लिए आपको एक दुपट्टे की जरूरत होगी। अपने दुपट्टे के एक हिस्से को कैमरा पर रखना है और आपको आगे की तरफ बढ़ते हुए पीछे पलट कर देखना है। जब आप कैमरा को इस तरह मूड कर देखेंगी, तो यकीन मानिए आपकी इस तस्वीर को हर कोई मूड-मूड कर देखेगा।
प्रातिक्रिया दे