आइये, एप्पल के नए लेकिन नया नहीं दिखने वाले फ़ोन आई फ़ोन 7को हेलो बोलते हैं|
एक साल पहले तक एप्पल एक ऐसी कंपनी की तरह मशहूर थी जो कभी कोई गलती नहीं कर सकती थी | एक बेहद सफल ब्रांड ये कहना गलत नहीं होता की एप्पल दुनिया के सबसे बड़े समुदाय का प्रतीक था | पर पिछले कुछ महीनों से एप्पल के लिए सब कुछ न जाने कैसे बदल गय !
अचानक सब कुछ गलत होने लगा | लौंच से पहले गलती से लीक हुए ट्वीट ने उसमें बाधा का काम किया | इससे पहले की सी ई ओ टिम कुक सबके सामने इस उत्पाद को ला पाते एप्पल के ट्विटर अकाउंट से लौंच की जानकारी लीक हो गयी |
और अब 24 घंटे से भी कम समय के बाद उसके ‘पानी रोधक’ और नए एयर पॉड्स की सुरक्षा के दावों पर ऑनलाइन विपरीत प्रतिक्रिया आने लगी है |
खैर ,आई फ़ोन 7 और 7 प्लस सबके सामने आज चुके हैं और पेश है इन दोनों से जुड़ी वो सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं |
- 28 देशों में लौंच की घोषणा की गयी है जिनमें यु एस ,यू के और कनाडा शामिल है
- प्री आर्डर शुरू होने की तारीख -9 सितम्बर
- शिपिंग शुरू होने की तारीख -16 सितम्बर
- कीमत बिंदु (यू एस )
- आई फ़ोन 7:
- 32जी बी – $649
- 128जी बी – $749
- 256जी बी – $849
भारत में आई फ़ोन 7 कब लौंच होगा ?
7 अक्टूबर
भारत में आई फ़ोन की कीमत (रूपये में ) कितनी होगी ?
- आई फ़ोन 7 की भारत में कीमत – मूल 32 जी बी मॉडल की कीमत 60,000 रु से शुरू होगी | अन्य संस्करणों की कीमत की अभी घोषणा नहीं हुई है |
- आई फ़ोन 7 प्लस की भारत में कीमत घोषित नहीं हुई है |
- लाइटनिंग कनेक्टर ईअर्पोड्स : रु.2500
- हेडफ़ोन जैक अडाप्टर: रु.900
रूप-डिजाईन और डिस्प्ले
आई फ़ोन 7 “नयी बोतल में पुरानी शराब” की कहावत को सत्य करता है |
हांलाकि ये पुराने आई फ़ोन 6 और 6 प्लस का विकसित रूप है रंगों को छोड़ बाहर से देखने से कोई खास फर्क नहीं नज़र आता है | अगर आप सभी संस्करणों को साथ रखेंगे तो फर्क कर पाना बेहद कठिन होगा | दो नए रंग –जेट ब्लैक और ब्लैक पेश किये गए हैं जबकि बाकी रंग पिछले संस्करणों जैसे ही हैं |
- दो नए रंग : एक बेहद घनिष्ठ जेट ब्लैक और एक मैट फिनिश में ब्लैक | जेट ब्लैक रंग सिर्फ 128 जी बी और 256 जी बी संस्करणों में उपलब्ध होगा |
This Honest #iPhone 7 Parody Commercial With Hindi Commentary Will Leave You In Splits! https://t.co/s3qqEz99AX pic.twitter.com/3cg5BnOPKr
— Appleolizer (@Appleolizer) September 9, 2016
- मोजूदा सिल्वर ,गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में भी उपलब्ध |
- एक नया होम बटन : ये दबाव प्रक्रिया को अपनाते हुए नए तैप्तिक इंजन से संयोजन कर काम करता है | उसके ऊपर आपको होम बटन छूने से टेक्टाइल फीडबैक भी मिलता है | और आप इसे अपने मुताबिल ढाल भी सकते हैं | इस नए होम बटन को लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया सकरात्मक नहीं रही है | असल में तैप्तिक इंजन इतना भी सूक्ष्म नहीं है | तो आपको फीडबैक तो मिलता है लेकिन पूरा फ़ोन थोड़ा वाईब्रेट करता है जो असुविधाजनक हो सकता है |
- 6 एस से थोड़ा हल्का : 143 ग्राम से अब 138 ग्राम
हैडफ़ोन जैक अब नहीं
हांलाकि बहुत दिनों से ये खबरें आ रही थीं कई लोग मानने को तैयार नहीं थे | पर एप्पल ने ये कर दिया है – हाँ उसने हैडफ़ोन सॉकेट को हटा दिया है | हैडफ़ोन जैक सॉकेट ख़तम कर दिया गया है और एप्पल ने उसकी जगह लाइटनिंग पाउवरड ईयर पॉड्स को शामिल किया है जो फ़ोन से अलग बाज़ार में बेचा जायेगा |
- 1. हैडफ़ोन सॉकेट चला गया है
- फ़ोन के साथ लाइटनिंग ईयर पॉड्स दिए जायेंगे
- वायरलेस एयर पॉड्स अलग से खरीदने पड़ेंगे | ये ब्लूटूथ ईयर बड यू एस में $ 159 में खरीदे जा सकते हैं | यू एक के खरीदारों के लिए थोड़ा महंगा क्यूंकि कीमत 159 पाउंड्स है | भारत में इसकी कीमत अभी मालूम नहीं है |
- बॉक्स में हैडफ़ोन जैक अडाप्टर है तो आप अपने मोजूदा वायर्ड हैडफ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं |
- हिंदी भाषा में सपोर्ट
आई फ़ोन 7 जल प्रतिरोधी है ,जल रोधक नहीं
जिन लोगों ने अपने आई फ़ोन पानी में हुए हादसों में खो दिए उन लोगों के लिए एप्पल ने नया संस्करण निकाला जो की जल रोधक है | इसके इलावा उसकी पैकिंग ऐसी है की फ़ोन में धुल मिटटी घुसने की सम्भावना भी बहुत कम हो जाती है |
लेकिन जल रोधक का मतलब ये नहीं है आप नहाते वक़्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या पानी के अंदर तस्वीरें खींच सकते हैं ! ज्यादा से ज्यादा वह 1 मीटर गहरायी के पानी में 30 मिनट तक सही रूप से काम कर सकता है |
कैमरा बेहतरीन हो गया है
आई फ़ोन 7 में 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा है जो की इसके पुराने साथी आई फ़ोन 6 जिसमें 8 मेगापिक्सेल कैमरा था से ज्यादा है |
प्लस संस्करण में ड्यूल लेंस दिए गए हैं – पहले लेंस में चौड़ा अपर्चर है और वह ट्रू टोन फ़्लैश के साथ आता है |
12 मेगापिक्सेल का सेंसर कैमरा 60 % तेज़ है और 30 % बैटरी जीवन बचाता है | यही नहीं आप रॉ फाइल्स के साथ जेपेग्स भी सेव कर सकते हैं | सामने के कैमरा का भी रूप बदल गया है और अब वह 7 मेगापिक्सेल फेस टाइम एच डी सेंसर के साथ पेश किया गया है |
- आई फ़ोन 7 के साथ 12 मेगापिक्सेल कैमरा
- प्लस के साथ ड्यूल कैमरा : वाइड लेंस और ट्रू टोन फ़्लैश
- पीछे जो कैमरा बंप है उसे भी रखा गया है |
- एप्पल ने नए कैमरा की गुणवत्ता का सबूत देने के लिए उससे खींची हुई कुछ तसवीरें जारी की हैं |
बेहतर ऑडियो अनुभव
- मोबाइल के साथ दो स्टीरियो स्पीकेर्ज़ आते हैं |
- एक ऊपर और एक नीच बेस पर |
- आपको ऊँची और साफ़ आवाज़ सुनाई देगी |
- मूवी देखने और गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ |
16 जी बी मॉडल अब नहीं
एप्पल ने 16 जी बी मॉडल ख़तम कर दिया है और नए संस्करण 32 जी बी ,128 जी बी या 256 जी बी इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेंगे | ये 256 जी बी मॉडल खास तौर से उन लोगों के लिए बना है जिन्हें भरपूर स्टोरेज के साथ एक शक्तिशाली मोबाइल चाहिए |
बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर
इस संस्करण में एप्पल ने ऐ 10 स्मार्टफोन प्रोसेसर डाला है जो उनका अभी तक सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है | ये क्वैड कोर प्रोसेसर आई फ़ोन 6 और आई फ़ोन 6 प्लस के प्रोसेसर से 40 % तेज़ होगा | ये बिजली की भी बहुत बचत करता है और काफी इस्तेमाल के बाद भी बैटरी की बचत करता है |
बैटरी में सुधार
एप्पल ने कभी भी अपनी बैटरी की तारीफ नहीं की है लेकिन इस बार चीज़ें बदल गयी हैं | एप्पल का दावा है की इस फ़ोन का बैटरी जीवन सर्वश्रेष्ठ है | लेकिन ये किस तरह से भिन्न है ये तो वक़्त और लोगों की प्रतिक्रिया ही बताएगी |
- आई फ़ोन 7 की बैटरी जीवन (आई फ़ोन 6 एस के देखे ) 2 घंटे ज्यादा और आई फ़ोन 7 प्लस का बैटरी जीवन 6 प्लस से 1 घंटे ज्यादा |
मुख्य स्पेसिफिक्स : आई फोन 7
- लम्बाई चौड़ाई : 5.44 x 2.64 x 0.28 (इंच)
- वज़न : 138 ग्राम (आई फ़ोन 6 एस से 5 ग्राम कम )
- डिस्प्ले क्षेत्र : 4.7″ रेटिना एच डी डिस्प्ले
- 64 बिट आर्किटेकचर चिप के साथ ऐ10 फ्यूज़न चिप
- एम्बेडेड एम् 10 मोशन को प्रोसेसर
- कैमरा : 12 मेगापिक्सेल
- बैटरी जीवन (दावा ): आई फ़ोन 6 एस से दो घंटे ज्यादा
मुख्य स्पेसिफिक्स : आई फोन 7 प्लस
- लम्बाई और चौड़ाई : 6.23 x 3.07 x 0.29 (इंच)
- वज़न : 188 ग्राम
- डिस्प्ले क्षेत्र : 5.5″ रेटिना एच डी डिस्प्ले
- 64 बिट आर्किटेकचर चिप के साथ ऐ10 फ्यूज़न चिप
- एम्बेडेड एम् 10 मोशन को प्रोसेसर
- ड्यूल कैमरा : 12 मेगापिक्सेल वाइड एंगल और टेलीफ़ोटो कैमरा
- बैटरी जीवन : आई फ़ोन 6 प्लस से एक घंटा ज्यादा
- हिंदी भाषा में सपोर्ट
प्रातिक्रिया दे