हम सब की मनपसंद कलाकार और विराट कोहली की नयी-नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा का दमकता मुखड़ा अनायास ही हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खींच लेता है। बॉलीवुड और फिल्म जगत में सुंदर मुखड़े तो कई सारे हैं, पर अनुष्का के मुख-मण्डल की आभा कुछ निराली ही है।
आखिर अनुष्का अपने चेहरे पर ऐसा क्या लगाती हैं?
दमकती त्वचा के लिए फेस पैक:
नीम के अनगिनत फ़ायदों के बारे में तो आपने सुन ही रखा होगा। लेकिन मैंनें और आपने शायद आयुर्वेद के इस खजाने को इतना सीरीयसली नहीं लिया, पर अनुष्का ने यह भूल नहीं की।
अनुष्का अपनी स्किन को हमेशा बेदाग और चमकदार बनाए रखने के लिए घर में बना नीम फेस पैक इस्तेमाल करतीं हैं। इस पैक को वो नियमित रूप से अपनी गर्दन और चेहरे पर लगातीं हैं। जब आप इस पैक का इस्तेमाल करेंगी, तो आपको निम्न लाभ मिल सकते हैं:
1) चिकनाई को कहिए टा टा:
आपके चेहरे की फालतू चिकनाई को नीम फेस पैक से दूर किया जा सकता है। यह पैक चेहरे की फालतू चिकनाई को सोख लेगा और आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी। अगर आपकी स्किन टाइप कोंबिनेशन है तो सावधानी से नीम पैक को चेहरे पर लगाएँ और चेहरे की एक्स्ट्रा चिकनाई से पीछा छुटाएँ।
2) एक्ने और पिंपल से बचाव:
चाँद से चेहरे की सुंदरता को नष्ट करने में एक्ने और पिंपल का बहुत योगदान होता है। नीम की पत्तियों में एंटीबायोटिक गुण होने के कारण, नीम फेस पैक न केवल इस परेशानी को दूर करता है बल्कि आगे बढ्ने से भी रोकता है।
3) ग्लो करती स्किन:
नीम में प्रकृतिक रूप से एक्सफोलिएसन (exfoliation)* के गुण होते हैं। इससे यह फेस पैक आपके चेहरे की बेजान स्किन को हटा कर उसे सरलता से चमकदार बना देता है।
* त्वचा की एक्सफोलिएसन (exfoliation) करने का अर्थ: त्वचा से बेजान कोशिकाओं (dead cells) को हटाकर बाहर निकालना
4) दाग-धब्बों को कम करना
जब आप नैचुरल रूप से चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करना चाहें तो नीम फेस पैक एक सही जवाब है। इसके एंटीओक्सीडेंट गुण के कारण आपका चेहरा बेदाग हो सकता है।
5) स्किन इन्फेक्शन नो-नो:
यदि आपके चेहरे पर किसी तरह का फंगल या स्किन इन्फेक्शन है तो बिना झिझक आप नीम फेस पैक का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। नीम के मेडिसिनल एलीमेंट हर प्रकार के इन्फेक्शन को ठीक करके उसे समाप्त कर सकता है।
6) आँखों के नीचे के काले-धब्बे:
हर उम्र की युवती आँखों के नीचे आने वाले काले धब्बों से परेशान होती हैं। नीम फेस पैक में तेल और पानी की दो बूंद मिलाकर एक पेस्ट बना लें। यह पेस्ट इन धब्बों पर नियमित रूप से 2-3 मिनट के लिए लगा कर धो लें। आपके चेहरे की सुंदरता बरकरार रहेगी।
7) व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स हटाएँ:
व्हाइट और ब्लैक हेड्स की परेशानी रोमछिद्रों के खुलने से होती है। यह पैक न केवल इन छिद्रों को बंद करके इन्हें बंद कर देता है बल्कि आगे भी होने की संभावना खत्म हो जाती है।
नीम फेस पैक बनाने का तरीका: विडियो
नीम की पत्तियों का एक बड़ा चम्मच पाउडर लेकर उसमें एक छोटा चम्मच बेसन मिला लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा दही मिला लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए गर्दन और चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
आप ऊपर दिये विडियो पर क्लिक कर नीम के फेस पेक बनाने के कई अलग-अलग तरीके देख और सीख सकते हैं। एक पैक आप भी बनाइये, और फिर देखिये चंद ही हफ्तों में आपका मुखड़ा भी अनुष्का की तरह खिल उठेगा।
प्रातिक्रिया दे