अगर हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हार्डवर्क के साथ-साथ थोड़ा स्मार्टवर्क भी कर लेते हैं, तो जिंदगी काफी आसान हो जाती है। हमारे घर में कई ऐसी चीजें पाई जाती हैं जिनके सही इस्तेमाल से हम अपना पैसा और समय बचा सकती हैं। इन्हीं में से एक है फॉयल पेपर।
हममें से ज्यादातर लोगों के घरों में एल्युमिनियम फॉइल जरूर पाया जाता है। मुख्यतः इसका इस्तेमाल रोटी को लपेटने के लिए किया जाता है।लेकिन एल्युमिनियमफॉइल एक बेहद ही उपयोगी चीजहै।
आप इसका इस्तेमाल रोटी लपेटने के अलावा कई अन्य कामों के लिए कर सकती हैं।अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके कई काम आसान हो जाएंगे।
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एल्युमिनियम फॉयल से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में बताएंगे। इन हैक्स के बारे में जानकर आप भी इनका इस्तेमाल करने के लिए उत्सुकहो जाएंगी।
1. दांतों को चमकाएं
अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं, तो इन्हें चमकाने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल की मदद लेसकती हैं। इसके लिए एक फॉयल पेपर की स्ट्रिपमें काटे और उसके बादटूथपेस्ट औरबेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें।
अब इस पेस्ट को अपने दांतो पर लगाएं और स्ट्रिपसे इन्हें ढककर कुछ देर केछोड़ दें। करीब 1 घंटे बाद स्ट्रिप को दांतो से निकाल लें, फिर अच्छे से कुल्ला कर लें।इस हैक के इस्तेमाल के बाद आप देखेंगे कि आपके दांतों की पुरानी चमक वापस आ चुकी है।
2. बैटरी लाइफ को बढ़ाएं
अक्सर लंबे इस्तेमाल के बाद बैटरी काम करना बंद कर देती हैं। जैसे ही ये काम करना बंद करती है हम इन्हें फेंक देते हैं। लेकिन आप खराब हो चुकीबैटरी की लाइफ को बढ़ा सकती हैं। ऐसा करने के लिए बैटरी के दोनों सिरों पर एलुमिनियम फॉइल लगा दें।इससे ये काम करना शुरू कर देगी।
3. बालों की केयर करें
आपने देखा होगा अधिकतर ब्यूटीपार्लर में एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल वालों को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है। हालांकि बालों को हाईलाइट करने के अलावा भी आप इससे एक ओर महत्वपूर्ण काम कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए पतली-पतली एल्युमिनियमफॉइलकी स्ट्राइप्स काट लें और इसे बालों के साथ गोल-गोल घुमाकर कर्ल बनाकर रख दें। जब आप सुबह इन्हें निकालेंगी तो आपके सारे बाल कर्ली हो चुके होंगे।
4. कपड़ों को तुरंत प्रेस करें
कपड़ों को प्रेस करना एक लंबी प्रक्रिया है। लेकिन अगर आप कम समय में झटपट कपड़ों को प्रेस करना चाहती हैं, तो इसके लिए एल्युमिनियमफॉइल की मदद ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एल्युमिनियम फाइल को प्रेस वाली जगह पर बिछा दें और इस पर कपड़ों को रखकर प्रेस करें। दरअसल, कपड़ों की नीचे एल्युमिनियम फॉइल रखने से ये बहुत जल्दी गर्म हो जाती है, जिससे कपड़ों के फ्रंट के साथ-साथ बैकसाइडभी आसानी से प्रेस हो जाता है।
5. चांदी के गहनों को चमकाएं
अगर आपके चांदी की पायल, चूड़ियां, हार और अन्य गहनों पर कालापन आ चुका है, तो आप फॉइल पेपर की मदद से इसे चुटकियों में बिना किसी मेहनत के दूर कर सकती हैं। चांदीके गहनों से कालापन हटाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में पानी लें और उसमें फॉइल पेपर का एक बॉल बना कर डाल दें।
इसे 5 मिनट तक उबालें, जब तक इसमें उबाल न आ जाए। फिर इसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अपने सभी गहनो को इस घोल में डालकर 2 मिनट तक भीगोकर रखें और फिर इसे निकालकर कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से आपके सभी गहने बिना रगड़े चमक उठेंगे।
6. चाकू कैंची की धार तेज करें
जब हम लंबे समय से चाकू या कैंची का इस्तेमाल करते हैं, तो इनमें धार कम हो जाती है जिस वजह से हम अक्सर इन्हें फेंक देते हैं। लेकिन आप एल्युमिनियम फॉइल की मदद से चाकू,कैची की खोई हुई धार को वापस ला सकती हैं। इसके लिए एक एल्युमिनियम फॉइल को चाकू की मदद से 10-12 बार काटें, ऐसा करने से चाकू की धार तेज हो जाती है।
7. आग जलाएं
अगर आपके घर में माचिस या फिर लाइटर खराब हो गया है तो आप फॉइल पेपर की मदद से आग भी जला सकते हैं। ऐसा करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल की पतली स्ट्राइप्स काट लें। उसके बाद एक बैटरी लें और उसमें फॉइल के दोनों सिरों को जोड़ दें। ऐसा करने से एल्युमिनियम गर्म होने लगता है और उसमें आग पकड़नी शुरू हो जाती है।
8. प्रेस को साफ करें
कई बार कपड़ें प्रेस करने के दौरान जल जाते हैं जिससे जला हुआ कपड़ा प्रेस पर चिपका रह जाता है। और जब हम उसी प्रेस से अन्य कपड़ों को प्रेस करते हैं, तो यह दाग उनमें भी लग जाता हैं इसीलिए प्रेस की प्लेट को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल की बॉल बना लें और उसके बाद इस बॉल को आयरन प्लेट पर रगड़ कर जले हुए भाग को निकाल लें।
प्रातिक्रिया दे