धूप में बाल सुखाती नवयौवना का ज़िक्र अनेक बार कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं में किया है। लेकिन हर मौसम, में न तो धूप आसानी से मिलती है और न ही काम की भागदौड़ में धूप का इंतज़ार हो सकता है। इसलिए बाल सुखाने के लिए आजकल हर नवयौवना हेयर ड्राइयर का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती है।
हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से पहले यह सोच लें
बालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आपको हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिसमें शामिल हैं:
1) बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय उसे बालों से लगभग 6-9 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने पर आपके बालों पर तेज़ गर्मी का सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा और बाल अधिक रूखे होने से बच जाएँगे।
2) हेयर ड्रायर को लेते समय अपने बालों की प्रकृति का ध्यान अवश्य रखें। दूसरे शब्दों में बाल रूखे हैं, कर्ली हैं या फिर स्ट्रेट हैं, यह ध्यान में रखकर ही अपने लिए एक अच्छे हेयर ड्रायर का चयन करें।
3) बालों को हेयर ड्रायर की गर्मी से बचाने के लिए आप बाल धोने के बाद हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपके बालों में चमक और नरमाहट बनी रह सकती है।
4) अगर आपके बाल रूखे हैं तब आप ब्लो ड्रायर की जगह जहां तक संभव हो कोल्ड ड्रायर का इस्तेमाल करें। ब्लो ड्रायर रूखे बालों को और अधिक रूखा और बेजान बना सकता है और बाल टूट भी सकते हैं।
5) बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए इनमें नियमित रूप से तेल लगाना जरूरी होता है। यह और भी अधिक जरूरी हो जाता है जब आप हेयर ड्रायर का नियमित इस्तेमाल कर रही हैं।
6) बालों को पोषण देने के लिए नियमित ओयलिंग के साथ ही भरपूर पोषण और तनाव मुक्त जीवन शैली का जीना भी बहुत जरूरी होता है। इसके बाद ही आप हेयर ड्राइयर का इस्तेमाल अपने बालों पर बिना किसी डर के कर सकती हैं।
हेयर ड्रायर के क्या लाभ हो सकते हैं:
क्या आप जानती हैं कि हेयर ड्रायर को इस्तेमाल करने से बाल सुखाने के अलावा आपको और क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं:
1) हेयर ड्रायर से सिर के दो-मुंहें और बेजान बालों से छुटकारा मिल जाता है;
2) बालों में हेयर ड्रायर का प्रयोग करते समय कंघा बार-बार लगाया जाता है, इससे सिर में ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ जाता है।
3) हेयर ड्रायर लगाने से पहले सिर में कन्डीशनिंग की जाती है और बालों को पोषण देने के लिए नियमित रूप से ओयलिंग भी की जाती है, इससे बालों में चमक आ जाती है।
4) बालों को नियमित पोषण मिलने से सिर में होने वाले डेंड्रफ से भी छुटकारा मिल जाता है।
अलग बाल और अलग ड्रायर :
जब भी आप अपने लिए हेयर ड्रायर लेने का मन बनाएँ, तब सबसे पहले अपने बालों की प्रकृति के अनुसार हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने की सही तकनीक के बारे में भी जान लें :
सामान्य बाल:
जब आपके बाल सामान्य प्रकृति के होते हैं, तब उनमें ड्रायर लगाना ज़्यादा आसान होता है। आप जब अपने सामान्य बालों में हेयर ड्रायर लगाने का इरादा बनाएँ तब शैंपू और कंडीशनर लगा कर उन्हें तैयार कर लें। अब आप अपने बालों को पहले अंदर और फिर बाहर की ओर घुमाव देते हुए ड्रायर लगा सकती हैं। इस तरह आपके बाल अनोखे रूप में सबके सामने दिखाई देंगे।
बेजान और रूखे बाल:
अगर आपके बाल बेजान और रूखे हैं, तब आपको विशेष सावधानी की जरूरत होती है। इसके लिए आप को हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से पहले इस तरह का हेयर सीरम लगाना चाहिए जिसमें हीट प्रोटेक्शन की क्षमता हो। इस प्रकार यह सीरम आपके बालों को हेयर ड्रायर से निकलने वाली ऊष्मा सहन करने की ताकत देता है।
जब आप अपने इन रूखे बालों पर ड्रायर लगाना चाहती हैं, तब ड्रायर को अपने सिर के ऊपर से नीचे की दिशा में लेकर आना चाहिए। इससे बालों में नयी जान दिखाई दे सकती है।
रेशमी बाल:
रेशमी बालों की स्वामिनी होना हर नवयुवती का पहला सपना होता है। इन बालों पर हेयर ड्रायर बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप मोटा गोल ब्रुश लेकर उसे बालों पर लपेट कर नीचे से ऊपर की ओर ले जा सकती हैं। इससे बालों में थोड़ा फूलापन आ जाएगा और सरलता से वो घने दिखाई दे सकते हैं।
घुँघराले बाल:
आमतौर पर घुँघराले बाल देखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन कोई विशेष हेयर स्टाइल बनाने के लिए उन्हें सीधा करना और उसके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है। ऐसा करने के लिए बालों में ब्रश लगाकर हेयर ड्रायर को ऊपर से नीचे की ओर लाते हुए घुमाया जाता है।
हेयर ड्रायर कितने प्रकार के होते हैं?
हेयर ड्रायर का चयन करते समय आपको अपने बालों का ही मार्किट में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के हेयर ड्रायर का भी आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए। आइये आपकी इस काम में मदद करते हैं:
आयोनिक हेयर ड्रायर (Ionic Hair Dryers)
गीले बालों पर जब आप आयोनिक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तब इसमें से निकलने वाली ऊर्जा बालों को तुरंत सुखा देती है। लेकिन यह तभी अच्छा होगा जब आपके बाल सामान्य प्रकृति के होंगे।
आयोनिक हेयर ड्रायर, रूखे और बेजान बालों पर अपना प्रभाव अच्छा नहीं छोड़ते हैं। इसके अलावा यदि आप अपने बालों में स्टाइल बनाने के लिए हेयर ड्रायर चुन रही हैं, तब भी आयोनिक सही पसंद नहीं है।इस प्रकार के हेयर ड्रायर का लंबे अवधि के लिए इस्तेमाल ठीक नहीं होता है।
सेरेमिक हेयर ड्रायर (Ceramic Hair Dryers)
जब हेयर ड्रायर की हीटिंग कॉयल पर सेरेमिक कोटिंग होती है तब वह सेरेमिक हेयर ड्रायर कहलाता है। यह ड्रायर सामान्य रूप से लंबे बालों के लिए सबसे अच्छे रहते हैं।
सेरेमिक हेयर ड्रायर से निकालने वाली ऊष्मा इंफ्रारेड ऊष्मा होती है जिससे बालों को नुकसान नहीं हो पाता है। इसलिए अगर आपके सामने बजट की कोई चिंता नहीं है तब अप सेरेमिक हेयर ड्रायर का चयन ही करना चाहिए।
टुर्मलीन और टाइटेनियम (Tourmaline & Titanium Hair Dryers)
हेयर ड्रायर की कुशलता बढ़ाने के लिए कुछ अलग तरह की कोटिंग की जाती है जिसे टुर्मलीन और टाइटेनियम कहा जाता है। इन विशेष प्रकार की कोटिंग के कारण यह हेयर ड्रायर अन्य ड्रायर की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन आयोनिक और सेरेमिक हेयर ड्रायर की तुलना में यह ड्रायर अधिक प्रभावी व उपयुक्त होते हैं। इन हेयर ड्रायर में पारंपरिक हेयर ड्रायर की तुलना काम करने की गति भी अधिक होती है।
टुर्मलीन एक प्रकार का मणि-पत्थर है। टुर्मलीन हेयर ड्रायर आपके गीले बालों को जल्दी सूखा देता है। और यह अन्य हेयर ड्रायर के मुक़ाबले कम तापमान पर अपना काम कर देता है। यानि आपके बालों के लिए बेहतर।
एक और खास बात – टुर्मलीन हेयर ड्रायर नमी को आपके बालों में एक तरह से बांध देता है। इस कारण आपके बाल सुख जाते हैं, पर दमकते रहते हैं।
हेयर ड्रायर लेने से पहले क्या देखना चाहिए?
अपने बालों के सौंदर्य में चार चाँद लगाने के लिए आजकल हेयर ड्रायर का प्रयोग एक आम बात हो गई है। लेकिन हेयर ड्रायर लेने से पहले उसमें लगे और प्रयोग किए गए निम्न फीचर को जांच लेना चाहिए :
1. वॉटेज:
अन्य इलेक्ट्रोनिक चीजों की भांति हेयर ड्रायर भी वॉटेज या पावर शक्ति के आधार पर जाँचे जा सकते हैं। एक हेयर ड्रायर कितनी क्षमता से बाल सुखा सकता है, यह उसकी वॉटेज पर निर्भर करता है। अधिक वॉटेज वाले हेअर ड्रायर बालों को कम गर्मी देते हुए स्टाइलिंग का काम जल्दी कर सकते हैं।
सामान्य रूप से हेयर ड्रायर की वॉटेज 1000 से लेकर 1800 वॉटेज तक आते हैं। अधिक वॉटेज वाले हेयर ड्रायर घने, लंबे और थोड़े बेजान बालों के लिए उपयुक्त रहते हैं। इन ड्रायर की अधिक ऊष्मा कमजोर बालों के लिए ठीक नहीं होती।
2. हेयर ड्रायर की कॉयल का मेटेरियल:
जब हेयर ड्रायर की हीटिंग कॉयल में धातु (मेटल) का प्रयोग होता है, तब उसमें से निकालने वाली गरम हवा और अधिक तापमान बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि सेरेमिक, टुर्मलीन और टाइटेनियम हेयर ड्रायर इस नुकसान को अपेक्षाकृत कम कर देते हैं। इस प्रकार के कॉयल मेटेरियल वाले हेयर ड्रायर बालों को चमकीला, नरम और स्वस्थ रखते हैं। नियमित प्रयोग करने के लिए यही हेयर ड्रायर उपयुक्त रहते हैं ।
3. वज़न और आकार:
हेयर ड्रायर को लेते समय उसके वजन और आकार को भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। इसका असर बालों के स्टाइलिंग वाले काम पर सबसे अधिक पड़ता है। इसलिए अगर आप अधिक वजन वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, वो भी लंबे बालों पर तब आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए अधिकतर नवयौवनाएँ अपने बालों को सँवारने के लिए हाथ में पकड़ने वाले और हल्के वजन वाले हेयर ड्रायर को ही पसंद करती हैं। इसलिए अपने लिए हेयर ड्रायर लेते समय हल्के वजन वाला और संभव हो तो फ़ोल्ड हो जाने वाले हेयर ड्रायर ही आज की पहली पसंद हैं।
4. निर्माण तकनीक:
समय के साथ जब हर वस्तु में नवीनतम तकनीक का प्रयोग होने के साथ ही हेयर ड्रायर में भी नवीनतम निर्माण तकनीक का प्रयोग होने लगा है। यह तकनीक आयोनिक, स्टेटिक औटोमेटाइजेशन आदि के रूप में दिखाई देती है।
आयोनिक तकनीक आपके बालों की नमी को बरकरार रखते हुए बालों को चमकदार बनाए रखती है और आपके बनाए हेयर स्टाइल को लंबे समय तक बनाए रख सकता है।
5. हीट कंट्रोल सेटिंग्स:
यह तो आप जानती ही हैं कि हेयर ड्रायर के अधिक तापमान वाली हवा आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हेयर ड्रायर लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि तापमान को नियंत्रित करने की भी उसमें पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।
इसके लिए कुछ हेयर ड्रायर में हाई, मीडियम और लो स्पीड की हीटिंग वेव का प्रावधान होता है। तो वहीं कुछ में केवल हाई और लो स्पीड ही होती हैं। इसलिए आप अपनी ज़रूरत के अनुसार हीट सेटिंग का चयन कर सकती हैं।
6. कूल शॉट बटन:
आजकल हेयर ड्रायर में गरम हवा की निकासी के साथ ही उसमें ठंडी हवा देने का भी प्रावधान किया जाता है। इससे हेयर ड्रायर से निकलने वाली गरम हवा को ठंडा करके संतुलित किया जा सकता है। इससे बालों की चमक और स्टाइल पर कोई अंतर नहीं पड़ता है।
7. हेयर ड्रायर के साथ मिलने वाले एक्सट्रा अटेचमेंट:
आजकल हेयर ड्रायर में अलग-अलग प्रकार की अटेचमेंट भी आ रही हैं जो बालों को स्टाइल देने में मदद करती हैं। यह अटेचमेंट डिफ्यूजर: (diffuser), कनसंट्रेटर नोजल (concentrator nozzle), कोम्ब पीक नोजल के रूप में हो सकती हैं। यह सभी अटेचमेंट घने लेकिन टूटे-फूटे बालों के लिए उपयुक्त होते हैं।
सर्वश्रेष्ठ हेयर ड्रायर ब्रांड:
अपने लिए हेयर ड्रायर लेना चाहती हैं तो मार्किट में विभिन्न प्रकार के ब्रांड और उपकरण मौजूद हैं। ऐसे में हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हेयर ब्रांड की जानकारी संक्षेप में लाये हैं:
1. वह्ल 5439-024 सुपर ड्राई प्रोफेशनल स्टाइलिंग हेयर ड्रायर, ब्लैक:
Wahl 5439-024 Super Dry Professional Styling Hair Dryer
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4/5
आपके बालों को तुरंत सुखा देने और उनकी चमक बनाए रखने में इस ड्रायर का कोई जवाब नहीं है। 2000 वाट वाला सुपर ड्राई हेयर आपके पास जरूर होना चाहिए। इसमें तीन प्रकार की हीट सेटिंग्स और 2 स्पीड सेटिंग्स हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बाल को सुखा भी सकती हैं और स्टाइल भी बना सकती हैं। इसमें प्रोफेशनल ए.सी कलेक्टर मोटर लगी हुई है जिससे इसके चलाने पर बिलकुल आवाज़ नहीं होती है।
यह हेयर ड्रायर नवीनतम टुर्मलीन तकनीक से बना है। कोल्ड शॉट बटन लगा है, जिससे बालों को अतिरिक्त ऊष्मा से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
MRP: Rs. 3000/=
मूल्य: Rs. 2309/=
2. ट्रोलेन प्रोफेशनल हॉट एंड कोल्ड टॉर 179 ब्लो हेयर ड्रायर मशीन 2000 वॉट
Torlen Professional Hot & Cold TOR 179 Blow Hair Dryer Machine 2000 Watts
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5/5
ट्रोलेन ब्रांड का यह प्रोफेशनल हेयर ड्रायर लंबे समय तक आपका साथ देने वाली ए.सी. मोटर हर तरह के हेयर स्टाइल बनाने में आपका साथ देती है। इसमें लगी हुई 3 मीटर लंबी कॉर्ड बिना आपस में उलझे आपका एक अच्छे दोस्त के रूप में आपका साथ देगी।
कूल शॉट बटन के साथ इसमें 3 तरह की हीट और 2 प्रकार की स्पीड सेटिंग्स देकर आपके हेयर स्टाइलिंग के काम को बहुत आसान कर दिया है। इस सेरेमिक हेयर ड्रायर में निर्माता की ओर से खरीदे जाने से लेकर एक वर्ष की वारंटी दी गई है।
MRP: Rs. 2800/=
डिस्काउंट के बाद आज की कीमत: Rs. 2,349/-
3. रेमिंग्टन D5000 हेयर ड्रायर
Remington D5000 Hair Dryer
एमेज़ोन पर रेटिंग: 5/5 स्टार
रेमिंग्टन ब्रांड का यह हेयर ड्रायर भले ही छोटे आकार का हो, पर बड़े काम का है। आयोनिक कन्डीशनिंग के साथ इसमें ऊर्जा बचाने के लिए इको सेटिंग्स की गई हैं। 1875 वॉट वाले 125-240 वोल्टेज वाले इस हेयर ड्रायर में लटकाने के लिए एक लूप लगा हुआ है जिससे इसे कहीं भी रखने में आसानी हो सकती है।
3 हीट और 2 स्पीड सेटिंग्स के साथ रेमिंग्टन हेयर ड्रायर में 2 वर्ष की वारंटी भी दी गई है। सफर पर जा रहीं हैं? इसे बड़ी आसानी से अपने साथ ले जा सकती हैं।
MRP: Rs. 3095/=
मूल्य: Rs. 2,487/=
4. रोज़िया HC8201 प्रोफेशनल हेयर ड्रायर प्रो एसी मोटर के साथ
Rozia HC8201 Professional Hair Dryer With Pro AC Motor
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5 / 5
प्रोफेशनल हेअर ड्रायर के रूप में रोज़िया हेयर ड्रायर 2 हीट/स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है जिससे यह बालों को पूरी तरह से सुखा देने और अच्छा स्टाइल बनाने में मदद करता है। इसमें लगा कोल्ड शॉट बटन स्टाइल करते समय आने वाली गरम हवा को नियंत्रित करके बालों की नमी और चमक को बनाए रखता है।
इस हेयर ड्रायर में 2 कन्संट्रेटर अटेच्मेंट भी हैं जो हर प्रकार के बालों को स्टाइल बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। अलग हो जाने वाला एयर फिल्टर भी है जिससे काम हो जाने के बाद इसकी सफाई आसानी से की जा सकती है। सेलोन जैसे बालों को घर पर सेट करने के लिए इस हेयर ड्रायर को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
MRP: Rs. 1499/=
मूल्य: Rs. 1,099/-
5. सिस्का हेयर ड्रायर HD1610 कूल एंड हॉट एयर
Syska Hair Dryer HD 1610 with Cool & Hot Air
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5 / 5
घर पर रहते हुए भी सेलोन जैसा हेयर स्टाइल बनाने में सिस्का हेयर ड्रायर HD1610 कूल एंड हॉट एयर (सफ़ेद) आपकी बखूबी मदद कर सकता है। 1200 वॉट वाले इस हेयर ड्रायर में आपको हीट बैलेंसिंग तकनीक के कारण तुरंत गरम होकर बालों को सुखाने में आसानी हो सकती है।
इसके ओवर हीट प्रोटेक्टर आपको बालों को ड्रायर की तेज़ गर्मी से बचा कर उन्हें नुकसान पहुंचाने से रोक देते हैं। गरम और ठंडी हवा में संतुलन बैठाने के लिए 2 स्पीड सेटिंग की व्यवस्था इसमें है। इसके फ़ोल्ड हो जाने वाले हैंडल आपको इसे कहीं भी ले जाने में मदद कर सकते हैं। सिस्का के हेयर ड्रायर को लेने के लिए दोबारा सोचना नहीं होगा और आप इसे ऑनलाइन Rs. 699/- में ले सकती हैं।
MRP: Rs. 3095/=
मूल्य: Rs. 699/-
6. हेवल्स HD3201 1500W आइकोनिक हेयर ड्रायर
Havells HD3201 1500 Watt Ionic Hair Dryer
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5 / 5
हेवल्स का चुपचाप काम करने वाला यह हेयर ड्रायर 2 वर्ष की गारंटी के साथ आपको मिल सकता है। 1500 वॉट वाले इस हेयर ड्रायर में तीन प्रकार के टेम्परेचर (हॉट, वार्म और कूल) सेटिंग्स हैं जिनसे आपको बालों का मनचाहा स्टाइल बनाने में मदद मिलती है। आयोनिक तकनीक वाले इस हेयर ड्राइर में बालों की चमक बनाए रखने की पूरी क्षमता है।
ड्रायर से निकलने वाली गरम हवा को नियंत्रित करके ठंडी हवा देता है जिससे हेयर स्टाइल लंबे समय तक बना रह सकता है। अलग-अलग स्टाइल बनाने के लिए इसके साथ कन्स्टंट्रेटर फिक्स्ड़ नोजल भी हैं और फोल्डिंग हेंडल आपको इसे कहीं भी रखने में मदद करता है। Rs.1149/- कीमत के साथ आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
MRP: Rs. 3095/=
मूल्य: Rs. 1149/-
7. बेबीलिस 6614ई हेयर ड्रायर
Babyliss Hair Drye, Model No.6614E
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5 / 5
आइकोनिक तकनीक से बना यह हेयर ड्रायर निर्माता की ओर से खरीदने की तारीख से लेकर 5 वर्ष की वारंटी के साथ आता है। इस सुपर सोनिक हेयर ड्रायर में एसी मोटर लगी है जो लगभग 1000 घंटों तक प्रोफेशनल परफ़ोर्मेंस दे सकती हैं। बेबीलिस के इस मॉडल के हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसके कारण आप अपने बालों को स्टाइल देने का काम बिना कोई अतिरिक्त समय लगाए कर सकती हैं।
इस हेयर ड्रायर की सबसे बड़ी विशेषता इसमें हेयर स्टाइल के लिए 6 प्रकार के टेम्परेचर, कोल्ड एयर और स्पीड की सेटिंग्स दी गई हैं। कुछ समय काम करने के बाद आप इसके अलग हो जाने वाले रियर फिल्टर को निकाल कर साफ भी कर सकती हैं जिससे इसकी परफ़ोर्मेंस और भी अधिक अच्छी हो सकती है। अपने मेकअप बॉक्स में इस हेयर ड्रायर को जगह देने के लिए आप इसे ऑनलाइन Rs.6995/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 6995/-
8. डोल्फी प्रोफेशनल वॉल माउन्टेड युनीक डिजाइन हेयर ड्रायर
Dolphy Professional Wall Mounted Hair Dryer
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 5/5
डोल्फी वॉल माउंटिड हेयर ड्रायर यूरोपियन क्लासिकल लग्ज़री और ब्यूटी के साथ आपके लिए मार्किट में आया है। यह बहुत ही फेशनेबल, हाई क्वाइलिटी, सुरक्षित और बहुत ही भरोसेमंद हेयर ड्रायर है। आप इसे अपने साथ घर और किसी भी ट्रेवल में अपने साथ बेहिचक ले जा सकती हैं। इसमें आइकोनिक तकनीक से लैस 1600 वॉट की पावर और मोटर बिना कोई शोर मचाये आपके बालों को संवारने का काम कर सकता है। इसकी खूबियों के कारण ही यह हेयर ड्रायर विश्व के बड़े होटल में स्पा और हेयर सैलून में निरंतर इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्लास्टिक मैटीरियल से बना यह हेयर ड्रायर आसानी से गरम नहीं होता है। दीवार पर लटकाने के लिए हैंडल होने के कारण आप इसे चोरी होने से भी बचा सकती हैं। विश्व स्तर के इस हेयर ड्रायर को आप Rs.2649/- में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 2649/-
9. फिलिप HP8100/46 हेयर ड्रायर (पर्पल )
Philips Hair Dryer, Model No.HP8100/46, Colour: Purple
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4.5 / 5
फिलिप ब्रांड का यह हेयर ड्रायर पर्पल कलर में थरमों प्रोटेक्ट टेम्प्रेचर सेटिंग्स के साथ आता है। इसकी सुविधाजनक कॉर्ड 1.5 मीटर है और इस वजह से आपको अपने बाल सेट करने में कहीं भी बैठ कर काम करने में कठिनाई नहीं आएगी। एड्वान्स्ड कन्संट्रेटर तकनीक से लैस होने के कारण यह तुरंत गरम होकर आपके बाल सुखाने के लिए तुरंत तैयार हो जाता है।
आसानी से स्टोर करने लायक यह हेयर ड्रायर लटकाने वाले हुक के साथ आता है। 1000 वॉट की ऊर्जा के साथ आपके खरीदने की तारीख से ही दो वर्ष की फिलिप इंडिया की वारंटी शुरू हो जाती है। इसमें दो तरह की ड्राइंग स्पीड जो लो और हाई के रूप में है आपको मिलती है। इसमें लगे हुए फैन को भी कम और ज्यादा किया जा सकता है। इस मल्टी फीचर वाले हेयर ड्रायर को ऑनलाइन Rs.779/- में खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 799/-
10. हेवल्स HD3151 1200W पावरफुल हेयर ड्रायर (Amazon BestSeller)
Havells Powerful Hair Dryer, Model No.HD3151 1200 Watts
एमेज़ोन पर प्रोडक्ट रेटिंग: 4/5
हेवल्स कंपनी का हेयर ड्रायर मॉडल नं HD3151 खरीदे जाने की तारीख से 2 साल की गारंटी के साथ आता है। 1200 वॉट के कारण बालों को नरमाई से सुखाने में यह हेयर ड्रायर पूरी तरह से दक्ष है। इसमें 3 प्रकार की टेम्प्रेचर सेटिंग जिसमें हॉट, वार्म और कूल भी दी गई हैं।
फिक्स्ड़ नोजल के साथ इस ड्रायर में इसे अधिक गर्मी से बचाने के लिए डबल प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। हेवल्स के इस उपयोगी हेयर ड्रायर को Rs.749/- में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
मूल्य: Rs. 749/-
हेयर ड्रायर के प्रयोग में क्या सावधानी रखनी चाहिए?
हेयर ड्रायर को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों को ध्यान रखेंगी, तो न आपके कोमल बालों को कोई नुकसान होगाऔर न ही आपके महँगे प्रोडक्ट में कोई परेशानी आएगी।
1. पहली बार हेयर ड्रायर का उपयोग किसी अनुभवी ब्यूटीशियन या जानकार व्यक्ति से करवाना चाहिए। इससे आप स्वयं इसका ठीक से प्रयोग करना सीख पाएँगी।
2. बालों में हेयर ड्रायर लगाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से शैम्पू और कंडीशनर लगा कर नरम और मुलायम कर लेना अच्छा होगा।
3. अगर आपको किसी प्रकार की स्किन एलर्जी हो तब पार्लर में हेयर सेट करवाते समय इसकी जानकारी वहाँ अवश्य दें।
4. हेयर ड्रायर के साथ इस्तेमाल करने वाला ब्रुश बिल्कुल साफ होना चाहिए।
5. हेयर ड्रायर की सेटिंग्स को सेट करते समय उसके मैनुअल और अपनी जरूरत के बीच में तालमेल रखते हुए ही यह काम करें।
6. हेयर ड्रायर की हीट को एकदम हाई पर न लेकर उसे पहले मीडियम या लो से शुरू करें, नहीं तो बालों को नुकसान होने का भय होता है।
➡ मिक्सर ग्राइंडर खरीदने की सोच रही हैं? पहले यह शॉपिंग गाइड अवश्य देखें
प्रातिक्रिया दे