जैसा कि आपने सुना होगा, शनिवार के दिन अधिकांश कामों को करना एवं कुछ वस्तुएँ खरीदना अशुभ माना जाता है, पर क्या यह मान्यता उचित है? जी हाँ, हिन्दू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन कुछ वस्तुओं को खरीदने को अच्छा नहीं माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार माना जाता है कि शनिवार के दिन यदि इन वस्तुओं को खरीदा जाता है तो घर में दुःख और कष्टों का वास बना रहता है। आइए जानें वे क्या-क्या वस्तुएँ हैं, जिन्हें शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए?
शनिवार के दिन यह सामान मत खरीदिए
लोहे की वस्तुएँ
प्राचीन परम्पराओं और मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से शनि देव की कुदृष्टि पड़ती है और वह व्यक्ति शनि कृपा से भी वंचित हो जाता है। अतः शनिवार के दिन लोहे की वस्तुएँ खरीदने के स्थान पर उनका दान करें, जिससे शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहे।
क्या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाख़ून पर बना आधा चन्द्रमा किसी बात का संकेत है?
सरसों का तेल
शनिवार के दिन सरसों का तेल घर में लाना अत्यधिक अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन घर में तेल लाने से घर में नकारात्मकता एवं बुरे विचारों का प्रवेश होता है, जिससे व्यक्ति के रोगग्रसित होने की सम्भावना रहती है।
नमक
माना गया है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से उस घर पर कर्जे का भार चढ़ता है और यह उस घर के लिए अलाभकारी भी साबित हो सकता है।
➡ 101 वास्तु टिप्स: भर दीजिये अपने घर और संसार को खुशियों से
कैंची
शनिवार के दिन कैंची खरीदने से रिश्तों में तनाव पैदा होने लगते हैं एवं घर में मन-मुटाव एवं लड़ाई-झगड़े होने की सम्भावना बनी रहती है। अतः घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शनिवार के दिन कैंची नहीं खरीदें।
काला तिल
शनिवार के दिन काले तिल का दान करना शुभ होता है परन्तु इस दिन काले तिल खरीदने से किसी भी शुभ कार्य में बाधा आने की सम्भावना बन जाती है एवं काम बिगड़ने लगता है।
काले जूते
शनिवार के दिन काले रंग के जूते खरीदने से आपको अपने कार्यों में असफलता मिलने की सम्भावना रहेगी और आप विफल होंगे।
ईंधन
शनिवार के दिन घर में ईंधन लाना, घर में दुखों-कष्टों एवं बुराइयों के प्रवेश के साथ-साथ अशुभ संकेतों का भी प्रतीक माना जाता है।
झाड़ू
शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर में कष्टों एवं दरिद्रता का आगमन होता है।
अनाज पीसने की चक्की
शनिवार के दिन खरीदी गई अनाज पीसने की चक्की घर में तनाव लाती है और इससे पिसा हुआ अनाज घर के सदस्यों को रोगग्रस्त भी बना सकता है।
स्याही
शनिवार के दिन खरीदी गई स्याही मनुष्य के लिए अपयश और अपकीर्ति का प्रतीक मानी गई है।
अतः इस प्रकार उपरोक्त वर्णित चीजों को शनिवार के दिन खरीदने एवं घर में लाने से शनिदेव की कुदृष्टि व्यक्ति पर बनी रहती है और उसका अहित होने की सम्भावना रहती है।
प्रातिक्रिया दे