जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शहनाज हुसैन अपने आप में एक ब्रांड हैं। वो किसी पहचान की मोहताज नहीं और उन्हें ये पहचान यूं ही नहीं मिली है। सालों की कड़ी मेहनत और उस मेहनत से मिलने वाले सकारात्मक रिजल्ट ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया। उनके मेकअप प्रोडक्ट कमाल के होते हैं, जो हर महिला की पहली पसंद होती है। शहनाज हुसैन के बताए सारे टिप्स पर महिलाएं आंख मूंद कर भरोसा करती हैं।
ऐसे में आज हम आपको उनके द्वारा बताए अनुसार खासतौर पर गर्मी के मौसम के लिए स्पेशल दही का फेशियल बताने जा रहे हैं, जिसका रिजल्ट आपको हैरान कर देगा।
सबसे पहले बनाएं क्लींजर

क्लींजर के लिए सामग्री
- एक टमाटर का जूस
- दही – 1 चम्मच
इस्तेमाल की विधि
दही और टमाटर के जूस को आप में मिला लें और उसे अपने चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। इसके बाद इसे करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। अच्छे से सूख जाने पर मसाज करते हुए साफ पानी से धो लें।
अब करें स्क्रब
चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद बारी आती है त्वचा की डेड स्किन निकालने की, जिसके लिए आपको चेहरे को स्क्रब करना होगा।
स्क्रब बनाने के लिए सामग्री
- चावल का आटा
- दही
इस्तेमाल की विधि
चावल के आटे और दही को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। थोड़ी देर तक हल्के हाथों से ही मसाज करें और इसे भी 8-10 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। अब जब सूख जाए तो साफ पानी से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें।
अब बनाएं फेसपैक

फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
- दही
- बादाम का पाउडर
- अंडे का सफेद भाग
इस्तेमाल की विधि
इन तीनों सामग्री को एक साथ मिला लें और चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। पैक लगाने के बाद इसे भी करीब 10 मिनट तक के लिए लगा रहने दें। 10 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें। आपको अपनी त्वचा में गजब का निखार महसूस होगा और आपकी त्वचा काफी मुलायम लगेगी।
अंडा इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप उसके बिना भी पैक इस्तेमाल कर सकती है।
नोट
हमेशा अपनी स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए गर्मी के मौसम में इस फेशियल को आप सप्ताह में 2 से 3 दिन तो जरूर करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके क्लींजर का इस्तेमाल रोजाना करें। यकीन मानिये गर्मी के मौसम में तेज धूप की मार से ये पैक आपके स्किन को बचाकर रखेगा।
प्रातिक्रिया दे