बेकिंग सोडा जिसे रासायनिक भाषा में सोडियम बाय कार्बोनेट कहा जाता है, हमे आसानी से हमारे रसोई में उपलब्ध हो जायेगा।
जब भी कभी हमे केक बनाना होता है, या खमण या किसी भी प्रकार की बेकिंग करनी होती है, तो सबसे पहले हम किचन में बेकिंग सोडा ही ढूंढते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि बेकिंग सोडा न सिर्फ खाने में बल्कि आपकी खूबसूरती निखारने में और ऐसे कई सारे कामो में प्रयोग किया जाता है, अगर नहीं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े।
अगर आपका परफ्यूम खत्म हो गया है और आप शरीर से आने वाली दुर्गन्ध को लेकर चिंतित हैं, तो बस आप बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी मिलकर उसे अपने अंडर आर्म्स पर लगा दीजिये । इससे खुशबू तो नहीं आएगी ,पर शरीर से आने वाली दुर्गन्ध खत्म हो जायेगी। इसका लगातार इस्तेमाल करेंगी, तो आपको फंगल इन्फेक्शन से भी छुटकारा मिल जायेगा।
दांतो में अगर प्लाक हो गया है या दांत बहुत ज़्यादा पिले हो गए है तो अपने ब्रश पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाकर ब्रश करें।
इससे तुरंत दांतो का पीलापन चला जायेगा और साथ में प्लाक भी । पर यह ध्यान रहे की बेकिंग सोडा ज़्यादा देर तक आपके दांतों के संपर्क में न रहे । इसके ज़्यादा मात्रा में प्रयोग से आप बचे।
अगर आपको सनबर्न की समस्या है तो बेकिंग सोडा आपके लिए एक सस्ता और अच्छा तरीका है। बेकिंग सोडा को ठंडे पानी में घोल ले । ध्यान रखे की यह एक पतला नहीं बल्कि गाड़ा पेस्ट बने और फिर इसे एक साफ़ कपडे की मदद से उस हिस्से पर लगाये जहा पर सनबर्न हुए है। आपको काफी राहत मिलेगी।
चेहरे की रंगत को अगर निखारना चाहते है तो बेकिंग सोडा एक कारगर उपाय सिद्ध हो सकता है। इसे आप चेहरे पर इस्तेमाल करे क्योंकि यह डेड सेल को हटाता है। इसे अगर गुलाब जल में मिलकर चेहरे पर लगाया जाये तो यह और भी फायदेमंद होगा।
इसे अपने चेहरे पर ज़्यादा देर तक न लगाएं। अगर आपको किसी भी चीज से जल्दी एलर्जी हो जाती है तो, इसका इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा पर टेस्ट करके देख ले।
बालो में अगर ज़्यादा डेंड्रफ है तो बेकिंग सोडा लगाने से यह दूर हो जायेगा । थोड़ा सा बेकिंग सोडा ले और अपनी स्कैल्प पर मसाज करे। बेकिंग सोडा स्कैल्प पर लगाने से जो बालो में दुर्गन्ध होती है वह दूर हो जाती है। यह ऑयली बालो के लिए काफी फायदेमंद है। इससे स्कैल्प को नॉरिश्मेन्ट मिलता है ।
प्रातिक्रिया दे