बालों को हफ्ते में कितनी बार शैम्पू करना चाहिए ? इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब शायद नहीं है। आमतौर पर यह कहा जाता है कि बालों को कम शैम्पू करना ही ठीक होता है। लेकिन विशेषज्ञों की माने तो इसके पीछे कोई नियम या सिद्धांत नहीं है। यह व्यक्तिगत पसंद पर भी निर्भर करता है, कि हम कब और कितने दिनों के अन्तराल में बालों को शैम्पू करें। हमारे बाल किस प्रकार के है व हम कैसा हेयर स्टाइल चाहते है, इस पर भी यह निर्णय निर्भर करता है।
सबसे पहले यह जानते हैं कि शैम्पू करने से बालों पर क्या प्रभाव पढ़ता है। बाल एक प्रकार का नैचुरल ऑइल उत्सर्जित करते हैं, जिसे सीबम कहा जाता है और शैम्पू एक एम्लसिफायर है, जो बालों से ऑइल, डर्ट व अन्य प्रकार के नुकसानकारक प्रोडक्ट को हटाता है। लेकिन बालों को ज्यादा व रोज शैम्पू करने से वे काफी ड्राई हो जाते है और उनके टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए बालों की मजबूती को ध्यान रखते हुए यह कहा जा सकता है, कि ज्यादा शैम्पू करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
जिनके बाल पतले होते है या जो अधिक शारीरिक परिश्रम करते है जिससे ज्यादा पसीना आता हो या जो लोग उमस भरे वातावरण में रहते हो, उनके द्वारा अपने बालों को रोज शैम्पू करना ठीक है। यदि स्कैल्प ज्यादा ऑइली हो, तो रोज़ शैम्पू करना जरूरी व फायदेमंद होता है।
इसके विपरीत जिनके बाल थिक व ड्राई या घुँघराले हो, उन्हें बालों को कम ही शैम्पू करना चाहिए। अगर बालों को धोना ही है, तो शैम्पू के बजाय कंडिशनर का इस्तेमाल करना बेहतर है।
यदि बालों को किसी प्रकार का स्टाईलिश लुक दिया गया हो तो, उस स्थिति में बालों को कम शैम्प करना ही सही है। अगर बालों को स्टाईलिश लुक देने के लिए किसी हीटिड टूल का इस्तेमाल करना हो, तो इस बात का ध्यान रखे कि बाल बिल्कुल साफ हो। ऐसा करने से बालों की मजबूती बरकरार रहेंगे व बाल आकर्षक भी दिखेंगे और साथ ही अपने स्टाईलिश लुक को बनाये रखने के लिए बार-बार इन टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
अगर बालों को रोज शैम्पू करने के बजाय हर दूसरे दिन किया जाएं तो बेहतर और यदि हर तीसरे दिन करे तो और भी बढि़या है । अगर हफ्ते में एक बार करने से आप संतुष्ट है, तो इससे बेहतर क्या होगा । शैम्पू करने के एक ही दिन बाद अगर बाल ऑईली दिखने लगे, तो हेयर पाउडर या ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों की जड़ों से अतिरिक्त ऑईल को हटाया जा सकता है। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल कर बिना शैम्पू के भी बालों को सुंदर व आकर्षक बनाया जा सकता है।
Raja rawat
Hello I’m raja rawat balo ko kab dona chahea
Rajni
यह जानकारी देने के लिए बहुत शुक्रिया । बालों के झडने एवं सफेद होने के बारे में भी सही जानकारी दे। मेरे बाल लंबे है पर मजबूत नहीं और सफेद भी होते जा रहे है बहुत ज्यादा।
Kuljeet
Mere bal jaydee jarte hi
Koi solution bataya pls
Manju Rawat
Ager balo m fungus lag jaye to kiya kiya Jaye
Disha gupta
Mere baal me padine bahut hote h aur skin itching hoti h. Baal jisse kaafi girte h. Plz koi sujhav de me pahut paresaan hu?
Priya
Hello mere hair white hote jaa rhe hai.. Kya krna chahiye..
Pratisha
Balo ko safed home se kaise rokekoi upay bataye