आधुनिकीकरण के दोषपूर्ण प्रभाव के कारण बढ़ते हुए प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल ने स्किन को खराब करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इसी कारण मेकअप और ब्यूटी व्यवसाय में लगी कंपनियाँ महिलाओं की स्किन को चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह के प्रॉडक्ट बाज़ार में लाती रहती हैं। महिलाएं इन प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करती हैं लेकिन कभी-कभी इससे फायदा होने की जगह नुकसान होने लगता है। ऐसे में इस लेख में हम आपको बताते हैं त्वचा के वह 7 संकेत जिससे पता चलता है कि आप गलत स्किन केयर प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर रही है:
1. त्वचा का लाल हो जाना
अगर आपकी स्किन किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल के बाद अचानक लाल हो रही है तो यह निश्चय ही उस प्रोडक्ट के नुकसान पहुंचाने के कारण हो रही है। इस परेशानी को रेशेज होना या फिर स्किन के इन्फ़्लेंशन होना भी कहा जा सकता है। स्किन के लाल होने का मतलब वह ब्यूटी प्रॉडक्ट आपकी स्किन को एलर्जी की परेशानी दे रहा है, इसलिए आपको तुरंत उसका इस्तेमाल करना रोक देना होगा।
2. अचानक त्वचा में जलन होना
कभी-कभी किसी नए स्किन प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से आपको अपनी स्किन में जलन जैसा या बर्निग सेन्सेशन भी महसूस हो सकता है। इसका सीधा मतलब है कि यह स्किन केयर प्रॉडक्ट आपकी सूट नहीं कर रहा है और इसको आपको तुरंत प्रयोग करने से रोक देना होगा।
3. बार-बार खुजली होना
अगर किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल के बाद उस जगह पर बार-बार खुजली जैसी फ़िलिंग हो रही है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन पर इस प्रॉडक्ट के कारण इरिटेशन हो रही है। आपकी स्किन की सेहत के लिए यह बात बिल्कुल भी ठीक नहीं है और आपको तुरंत उस प्रॉडक्ट के प्रयोग को रोकना होगा।
4. अकारण दाने निकलना
अगर आपको अपने चेहरे या स्किन के किसी भाग पर दाने, फोड़े या फुंसी जैसा कुछ महसूस हो रहा है तब भी इसका मतलब है कि स्किन केयर का कोई प्रॉडक्ट आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा रहा है। वैसे यह स्थिति किसी अन्य शारीरिक पीड़ा के कारण भी हो सकती है। इसको जाँचने के लिए आप अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट का प्रयोग कुछ दिन के लिए रोक सकती हैं। अगर दाने या फुंसी ठीक हो जाती है तो इसका मतलब आपका प्रॉडक्ट ही स्किन को नुकसान पहुंचा रहा है।
5. त्वचा का रंग बदलना
अगर आपने कोइ नया प्रॉडक्ट इस्तेमाल शुरू किया और आपकी स्किन के उस हिस्से का रंग शेष स्किन के रंग से अलग हो गया है। यह बदलाव ब्राउन या धब्बे जैसे रूप में हो सकता है। इस स्थिति में मान लीजिये कि यह प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा है। इसलिए अच्छा होगा कि आपको इस स्किन केयर प्रॉडक्ट का उपयोग तुरंत रोक देना होगा।
6. त्वचा के टेक्सचर बदलना
अगर आपको लगता है कि किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट प्रोडक्ट के उपयोग करने के बाद आपकी स्किन कहीं से चिकनी और कहीं से खुरदरी हो रही है, तो इसका मतलब आपकी स्किन का टेक्सचर बदल गया है। मेडिकल रूप से यह स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए इस एलर्जी का इलाज करने के साथ ही आपको इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल भी बंद करना होगा।
7. त्वचा का सेंसेटिव हो जाना
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी स्किन बहुत ज़्यादा सेंसेटिव हो गई है तो यह भी किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल के कारण हो सकता है। अगर आपको धूप में जाने से स्किन में रैश, जलन हो रही है तो यह आपकी स्किन के ओवर सेंसेटिव होने के कारण हो सकता है। इसके लिए आपका स्किन केयर प्रॉडक्टभी जिम्मेदार हो सकता है। इसलिए कारण जानकर उसका तुरंत उपाय करना अच्छा होगा।
यह बताए सभी कारण केवल स्किन केयर प्रॉडक्ट के कारण से ही नहीं होते इसलिए अपनी समझदारी से इन कारणों की जांच करके उसके अनुसार सही कदम उठाएँ।
प्रातिक्रिया दे