Most-Popular

चखिए भारत के पाँच प्रान्तों से पाँच प्रकार की खिचड़ी का स्वाद

हमारे देश में खिचड़ी को “सोल फूड”, यानी आत्मा को तृप्त कर देनेवाला खाना कहा जाता है! वैसे भारत में कम से कम 15 तरह से खिचड़ी बनाई जाती हैहर राज्य का अपना अलग तरीका है। हम आपको खिचड़ी के रास्ते इन राज्यों के खाने की प्लेट में ताका-झांकी करने ले जा रहे हैं। चख कर बताइएगा जरूर, ये खिचड़ी आखिर पकी कैसी?

गुजरात की खिचड़ी

यहां खिचड़ी मूंग दाल और चावल को हल्दी, नमक और हींग के साथ पकाया जाता है। इसमें कोई भी मसाला नहीं मिलाया जाता। गुजराती खिचड़ी को पतली खट्टी मीठी कढ़ी, पापड़ के साथ परोसा जाता है।

⇓ विडियो में देखिये गुजराती दाल खिचड़ी और कढ़ी बनाने की रेसिपी

➡ गुजराती पोहा बनाने की विधि: रेसिपी

राजस्थान की खिचड़ी

यहां दाल चावल की जगह बाजरे की खिचड़ी मशहूर है। कूटे हुए बाजरे और बिना छिलके की मूंग दाल को पानी, नमक और हल्दी के साथ पकाया जाता है। उस पर घी, जीरे, हींग का छौंक दिया जाता है। यह खिचड़ी राजस्थान में तीखी चटनी, अचार या फिर घी गुड़ के साथ खाना पसंद करते हैं।

⇓ निशा मधुलिका एक जानी मानी शेफ है। तो क्यों न उन्हीं से सीखा जाये बाजरे की खिचड़ी बनाने का तरीका।

➡ सीखिए ५ स्वादिष्ट मारवाड़ी रेसिपी: बाटी, पापड़ की सब्जी, पापड़ फली, पंचमेल दाल और राजस्थानी चटनी

 

मध्यप्रदेश की खिचड़ी

गर्मियों में निमाड़ी इलाके में खिचड़ी लगभग हर शाम को बनती है। इसे तुअर दाल और चावल को खड़ी लाल मिर्च, साबूत छोटे प्याज, नमक, हींग के साथ पकाया जाता है। फिर पापड़ और आम के चटपटे अचार के साथ खूब सारा घी डालकर इसे खाया जाता है।

 

बिहारी खिचड़ी

यहां चावल और छिलके वाली मूंगदाल की खिचड़ी खाई जाती है। दाल ज्यादा और चावल कम लेकर उसे खूब सारे पानी में पकाया जाता है। फिर पतली खिचड़ी को घी, जीरा, हींग, किसी हुई अदरक और साबूत लाल मिर्च का तड़का देते हैं। यहां खिचड़ी काफी पतली खाई जाती है। उसके साथ दही, पापड़, अचार, चटनी और पकोड़े भी खाए जाते हैं।

 

महाराष्ट्र की खिचड़ी

मराठी खिचड़ी तुअर दाल और चावल से बनती है। इसमें काफी कम पानी डालते हैं, ताकि यह गाढ़ी रहे। कई घरों में तो ऐसी गाढ़ी कि तुअर दाल और चावल के दाने नजर आएँ। चावल दाल को हल्दी और नमक के साथ पका लेते हैं। और खिचड़ी के साथ खाते हैं मूंगफली के तेल में राई, लहसुन, नमक और लाल मिर्च पावडर का तड़का बनाकर। कुछ लोग फोडनी वाली खिचड़ी भी खाते हैं जिसमें इसी खिचड़ी को राई और खड़ी लाल मिर्च का तड़का डाल के साथ खाया जाता है।

महाराष्ट्र में एक और तरह की खिचड़ी बनती है। वो है साबुदाना की खिचड़ी। रेसिपी और बनाने के तरीके के लिए देखिये विडियो ⇓

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago