Most-Popular

Healthy Food Ideas: हैल्दी और टेस्टी पांच देसी इंडियन सलाद रेसिपी

हम और आप न जाने क्यों ये सोच लेते हैं कि हैल्दी खाना टेस्टी नहीं होता। अरे भई अगर खाने को सचमुच ठीक से बनाना जानते हैं और थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी से नहीं डरते तो बनाइए ये सलाद।

सलाद बनाने के लिए तीन बेसिक टिप्स हैं:

1) बेस: सलाद बेस ग्रीन वेजिटेबल्स जैसे लेटस, पालक, पत्तागोभी, गाजर, मूली से बनाएं।

2) बॉडी: सलाद को परफेक्ट ट्रीट बनाने के लिए उसमें पनीर, बॉइल्ड वेजिटेबल्स, नट्स, बॉइल्ड अनाज मिलाएं।

3) ब्यूटी: सलाद की ब्यूटी उसकी ड्रेसिंग और गार्निश में है। ड्रेसिंग के लिए ऑलिव आइल, सॉस, चटनियां, दही, मेयोनीज या विनेगर मिलाएं। गार्निश के लिए धनिया, पूदीना, ऑलिव, क्रश्ड रोस्टेड मूंगफली या फिर रोस्टेड तिल बेस्ट ऑप्शन हैं।

हम बता रहे हैं इंडियन स्टाइल के पांच सलाद की रेसिपी जो खाने के स्वाद को दोगुना कर देंगे।

1. स्प्राउट सलाद

मूंग, चना, मोठ को आप अंकुरित कर लीजिए। इसकी टेक्नीक बस इतनी सी है कि पहले सुबह से शाम के लिए एक बर्तन में ये अनाज डालकर पानी भर दीजिए। ध्यान रखिए पानी का लेवल अनाज के लेवल से लगभग डबल होना चाहिए।

शाम को पानी निकालकर अनाज कपड़े में लपेटकर या फिर किसी टाइट कंटेनर में बंद कर दीजिए। अगली सुबह स्प्राउट्स तैयार हैं। इन स्प्राउट्स को धोकर उसमें बारीक कटा प्याज, बारीक कटे टमाटर, हरी मिर्च, हरी धनिया, जीरा पावडर, काला नमक, नींबू का रस और चाट मसाला मिलाएं। आप चाहें तो इसमें स्प्राउट्स को उबालकर भी मिला सकते हैं।

 

2. कुचुंबर सलाद

ककड़ी, प्याज, मूली, गाजर को घिस लें। इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर, हरा धनिया और हरी मिर्च मिलाए। फिर काला नमक, काली मिर्च और जीरा पावडर बुरक दें। कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं और ये सलाद रेडी टू ईट है जी।

 

3. कोचकई

महाराष्ट्र का ये सलाद पराठों और थालीपीठ के साथ काफी पसंद किया जाता है। ककड़ी को घिस लें उसमें बारीक कटी हरी मिर्च और हरी धनिया मिलाएं। फिर रोस्टेड मुंगफली दानों को पीसकर इसमें डालें। थोड़ा सा फेटा हुआ दही, काला नमक और थोड़ी सी लाल मिर्च मिलाकर इसे गर्म पराठों के साथ सर्व करें।

4. आलू सलाद रेसिपी 

उबले आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर उसमें अनार के दाने, काली मिर्च, काला नमक और थोड़ा सा नींबू रस मिलाएं। इसे कटे हुई पूदीने की पत्तियों से गार्निश कर सर्व करें। आलू का सलाद आप एक और तरीके से भी बना सकते हैं। उबले आलू के टुकड़ों में हरी धनिया, हरी मिर्च, कटा प्याज, नमक, एक चम्मच बटर और गार्लिक सीजनिंग मिलाकर आप टेस्टी सलाद तैयार कर सकते हैं।

➡ आलू बदनाम तो बहुत है, पर इसके कई सारे फायदे भी हैं

 

5. मिक्स सलाद

अपने पसंद की सब्जियों और फ्रूट्स के छोटे टुकड़े काट लें। जैसे, प्याज, पत्तागोभी, लेटस, टमाटर, सेवफल, पपीता। उसमें पनीर और ऑलिव के टुकड़े मिलाएं। फिर मूंगफली को ड्राय रोस्ट कर उसका पावडर बना लें और उसे इसमें मिलाएं। नमक, काली मिर्च बुरक दें। दो चम्मच ऑलिव आयल को नींबू के रस में मिलाकर इस मिक्सचर में मिला दें। धनिया और पुदिना पत्तियों से गार्निश करें। आपका मिक्स सलाद तैयार है।

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago