रूखी-सूखी त्वचा के लिए बेहतरीन कॉस्मेटिक्स का चुनाव करना ज़रा मुश्किल है. लेकिन ऐसी त्वचा के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच श्रेष्ठ उत्पाद के बारे में जानिये इस लेख में-
हर व्यक्ति की त्वचा दूसरे से अलग होती हैं जैसे तैलीय,रूखी या सामान्य. वैसे तो हर तरह की त्वचा की देखभाल करना ज़रूरी है पर रूखी त्वचा की देखभाल करना जितना ज़रूरी होता है उतना ही मुश्किल भी है. रूखी त्वचा के लिए ऐसे उत्पादों का चुनाव करना चाहिए तो त्वचा को नमी प्रदान करें और साथ ही त्वचा स्वस्थ भी रहे. आज ऐसे ही 5 बेहतरीन उत्पादों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपकी रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त हैं
हिमालया इंटेंसिव फेस मॉइस्चराइजिंग लोशन बिलकुल भी चिपचिपा नही हैं इसके अलावा यह बहुत हल्का है. यह लोशन रुबिया कोर्डीफोलिया, कंट्री मैलो, एलो बार्बाडेन्सीस और भारतीय मजीठ से बनाया गया है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और पूरा दिन त्वचा में नमी की कमी नही होने देता. यह लोशन त्वचा को नरम, मुलायम और खूबसूरत बनाता है. यह उत्पाद त्वचा को रुखा न बनाने वाले उत्पादों में से सबसे बढ़िया है.
https://dusbus.com/hi/perfect-time-and-method-for-applying-moisturization/
फैब इंडिया का यह उत्पाद रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन उत्पादों में से एक है. यह क्रीम पूरा दिन रूखी त्वचा में नमी की कमी नही होने देती. यह सिल्क प्रोटीन नरिशिंग क्रीम सूरजमुखी के तेल, ऑलिव ऑयल, विटामिन ई और सेरिसिन से भरपूर हैं जो त्वचा का पोषण करते हैं और उसे रुखा नही बनाते. इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा नरम और मुलायम हो जाती है.
खादी उन कंपनियों में से एक है जो कई सालों से त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए उत्पादों का निर्माण करते आ रहे हैं. यह हर्बल फेस मास्क रूखी त्वचा के लिए बनाया गया है. इस फेस वॉश के मुख्य घटक हैं चन्दन और बादाम. अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगायें और सूखने के बाद चेहरा धो लें. कुछ दिनों में ही आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.
खादी ऑरेंज और लेमन ग्रास फेसवॉश को रूखी त्वचा के लिए ही बनाया गया है. इस फेसवॉश के प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. खादी को शुद्ध हर्बल उत्पादों के लिए जाना जाता है. यह ऑरेंज और लेमन ग्रास फेसवॉश बहुत ही लाइट है और यह 220 रुपए में 100 ग्राम बाजार में आसानी से उपलब्ध है.
यह विटामिन ई इंटेंस मॉइस्चराइज़र क्रीम बहुत बेहतरीन है और त्वचा आसानी से इस क्रीम को सोख लेती है. इसकी थोड़ी सी मात्रा ही त्वचा के पोषण के लिए काफी है. इस क्रीम में विटामिन ई है जो त्वचा के लिए बहुत आवश्यक है. इस क्रीम की खुशबू बहुत अच्छी और ताज़गी भरी है और काफी समय तक रहती है. यह क्रीम त्वचा की नमी को अधिक समय तक बनाये रखती है.
तो अब रूखी त्वचा के लिए इन उत्पादों को अपनाएं और त्वचा को नर्म और खूबसूरत बनाएं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
अच्छा लेख ! मैंने ड्राई स्किन के लिए बहुत से क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन मैं किसी भी क्रीम से कभी संतुष्ट नहीं था, फिर मैंने मस्तानी ड्राई फेस क्रीम की कोशिश की। मैं हमेशा अमृता फार्मा के उत्पादों को खरीदने का सुझाव देता हूं क्योंकि यह प्राकृतिक और बहुत प्रभावी है| आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |
Be bright cream of Amway