Most-Popular

100 कैलोरी से कम वाले 3 आसान और यमी डेजर्ट्स, बनाना नहीं चाहेंगे?

घर में डेजर्ट बनाने की बात हो और आप डायटिंग पर हों तो आपके लिए चुनौती बड़ी हो जाती है। अगर आपको मिलें डेजर्ट आसानी से बनाने के ऐसे ऑपशन जो हर सर्विंग में 100 से भी कम कैलोरी वाले हों तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता।

हम लाएं हैं आपके लिए तीन डेजर्ट ऑपशन जिसमें से एक गर्म, एक ठंडी है और एक सूखा।

मखाने की खीर (हर सर्विंग में 75 कैलोरी)

ये चीजें चाहिए होंगी

मखाने – डेढ़ कटोरी
लो फैट – स्किम्ड मिल्क – आधा लीटर
शक्कर या शुगर फ्री – स्वाद के मुताबिक
बादाम, केसर और इलायची

कैसे बनाएं

मखाने को ड्राय रोस्ट करें। ठंडा होने पर पीस लें।
एक पैन में दूध और केसर की 3-4 पत्तियां डालकर उबाली आने तक उसे गर्म करें।
दूध में मखाने का पावडर डालकर उसे 5-6 मिनट तक चलाते रहें।
खीर गाढ़ी होने लगे तो उसमें इलायची और बादाम क्रश्ड कर डाल दें।
शक्कर मिलाकर उसे ठंडा या र्गम सर्व करें।
कोशिश करें जितनी कम शक्कर का इस्तेमाल हो।

खजूर-अंजीर बर्फी (हर सर्विंग में 45 कैलोरी)

ये चीजें चाहिए होंगी

सूखी अंजीर (ड्रायफ्रूट ऑपशन) – डेढ़ कप
खजूर – डेढ़ कप
काजू 8-10
घी आधी कटोरी

कैसे बनाएं

अंजीर को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें। इसका पानी निकालकर उसकी प्यूरी बना लें।
खजूर के बीच निकालकर उसके चॉप कर लें। इसे 15 मिनट गर्म पानी में भिगो दें। पानी निकालकर इसकी भी प्यूरी बना लें।
पैन में घी गर्म करें। उसमें अंजीर और खजूर की प्यूरी को धीमी आंच पकाएं। ध्यान रखें वह चिपके नहीं। 10-15 मिनट में इसका पानी सूख जाएगा।
काजू को बारी कतर लें और इसे अंजीर-खजूर में मिला दें। 10 मिनट और पकाने के बाद मिश्रण पैन के साइड को छोड़ने लगेगा।
एक ट्रे में घी से ग्रीसिंग कर दें और उसमें ये मिश्रण फैला दें।
ठंडा होनेपर इसके छोटे पीसेस काट लें। चाहें तो सिल्वर वर्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

फ्रूट क्रीम (हर सर्विंग में 80 कैलोरी)

ये चीजें चाहिए होंगी

लो फैट क्रीम एक कप
शक्कर या शुगर फ्री
चॉकलेट सिरप
चॉप किए हुए सीजनल फ्रूट्स – दो कप
गार्निश करने के लिए टूटी फ्रूटी

कैसे बनाएं

लो फैट क्रीम में चॉकलेट सिरप और शुगर या शुगर फ्री मिला लें। कोशिश करें जितना कम शुगर मिलाना पड़े।
इसमें चॉप किए हुए फ्रूट्स डालकर कुछ देर रेफ्रिजरेटर में ठंडा करने रख दें।
इसके कुछ स्कूप्स सर्विंग बाउल में लेकर उसे टूटी फ्रूटी से गार्निश करें और ठंडा सर्व करें।

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago