Most-Popular

१० लोकप्रिय मारवाड़ी गीत जो आपको सुनने ही चाहिए: वीडियो सहित

देश भर में धूम मचा रही पद्मावती फिल्म का ‘घूमर’ गीत तो आपने सुना ही होगा। घूमर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र का एक लोकप्रिय नृत्य है। यद्यपि इस नृत्य या गीत को पूर्ण रूप से मारवाड़ी कहना गलत होगा क्योंकि यह मारवाड़ी और राजपूत कलाओं का मिश्रण है। बस फिल्म चल रही है, तो मैनें बात छेड़ दी। लेकिन यहां जो मैनें गीत पेश किये हैं, वो पूर्ण रूप से शतप्रतिशत मारवाड़ी है।

यह गीत आपको मारवाड़ की परंपरा और संस्कृति का भी ज्ञान कराएंगे। आइए देखें इन लोकप्रिय मधुर मारवाड़ी गीतों एवं इनके मशहूर गायकों का साज, जो कि गीतों को और आनंददाई बना रहा है।

लोकप्रिय मारवाड़ी गीत

1. थोड़ो थोड़ो निरखे बनडी बनडो केडो फुटरो देसी विवाह गीत

मारवाड़ी क्षेत्रों में विवाह के अवसर पर बन्ना- बन्नी के अनूठे प्रेम के लिए गाया जाने वाला यह गीत मधुर है।

 

2. जीणी जीणी ओरणी गोरा गोरा गाल मारवाडी फेमस बनडी 

मारवाड़ में शादी-ब्याह के अवसर पर गाई जाने वाली यह बनड़ी रसप्रदायक और मनोरम लगती है।

3. बन्ना थारो बंगलो कतरों दूर 

इस मारवाड़ी गीत में बन्ना जब बन्नी से दूर रहता है, तो बन्नी उसे गीत गाकर प्रेम स्वर में पुकारती है।

4. भीम तलाव री पाल 

मारवाड़ी नृत्य के साथ यह मारवाड़ी गीत आनंद और हर्षोल्लास का प्रतीक है। यह गीत मारवाड़ी संस्कृति का भी प्रतीक है।

5. वाडा में उबोड़ी छोरी उसो हाथ कीडो रे देसी फागण

फागुन के मौके पर मारवाड़ी छोरी अपने मन का हाल प्रकट करती हुई यह गीत गाती है।

6. बन्ना हंस हंस पूछे बन्नी ने बात बनी सा थोरो कोई दुखे मारवाडी विवाह बन्ना बन्नी

इस मारवाड़ी गीत में बन्ना गीत के जरिए बन्नी को प्रेम भरे भाव प्रदर्शित करता है।

7. सगड़े चाले तो बनी जोधाणा में नोकरी, इसका जबाव नही आया हरियाला बना, आया नखराला 

इस गीत में बन्ना के नौकरी पर जाने के बाद उसका कोई संदेशा नहीं मिल पाने पर बन्नी नाराजगी प्रकट करती है।

8. बनसा सूरत सिधाया बनडी वेगो बुलाया बनडी आ तेल चडी मारवाड़ी

मारवाड़ी भाषा में यह लोकप्रिय गीत बन्ना-बन्नी के प्रेम भाव का संदेश देता है।

9. बन्ना चढ़ती जवानी जोला खाऐ ….बन्ना छोड़ मत जाय… बन्नी उबी खड़ी खड़ी 

इस मारवाड़ी गीत में बन्नी, बन्ने से कहती है कि वो उसे कभी नहीं छोड़े और हमेशा उसके साथ रहे।

 

10. गोरडी कर सोलह सिंगार तू अबे तू मारवाड़ की नार 

इस मारवाड़ी गीत में गायक द्वारा मारवाड़ की नारी को मारवाड़ की शान बताते हुए 16 श्रृंगार करने के अधिकार की बात कही है।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago